नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोप : भूमि सर्वे और स्मार्ट मीटर के नाम पर मची है लूट, सरकार करा रही है मेरी जासूसी
डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भूमि सर्वे और स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची है। वहीं राज्य सरकार मेरा जासूसी करा रही है। मेरे पीछे वह अपना सीआईडी लगाई हुई।
दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इनदिनों बिहार के यात्रा पर निकले है। इस दौरान वे अलग-अलग जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं और आमलोगों से मुलाकात कर रहे है। इसी कड़ी में बीते रविवार को मधुबनी के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह प्रदेश की नीतीश सरकार पर यह बड़ा आरोप लगाया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार उनकी जासूसी करवा रही है। मेरी पार्टी के आंतरिक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में सीआईडी और स्पेशल ब्यूरो के लोगों को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दरभंगा के कार्यक्रम में इस तरह की जासूसी का मामला सामने आ चुका है। परिचय कार्ड से ऐसे लोगों की पहचान हुई।
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी ही नजर अपराध पर रखवाते तो राज्य का भला हो जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं और इन्हें रोकने में सरकार पूरी तरह फेल है।
वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने व भूमि सर्वे में लूट मची हुई है। पुल टूट से हुई लूट को खपाया जा रहा है। यहां पर बिना चढ़ावा ट्रांसफर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि दो उप मुख्यमंत्री एनडीए में हैं लेकिन इनका कोई काम नहीं है। ये एक भी काम नहीं गिना सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में 50 हजार करोड़ का एमओयू इंवेस्टर मीट में हुआ था। अभी की सरकार की इंवेस्टर मीट में डिप्टी सीएम पहुंचे ही नहीं।









Sep 16 2024, 13:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
37.0k