बिहार में फिर 15 IPS अधिकारियों का तबादला : 5 को पटना में इस पद पर किया तैनात, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
डेस्क : बिहार सरकार इन दिनों प्रदेश में विधि-व्यवस्था में सुधार की कवायद में जुटी है। राज्य सरकार द्वारा इसे लेकर बड़े पैमाने पर अधिकारियों का तबादला और नई जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। इसी कड़ी में बीते शनिवार को राज्य सरकार द्वारा एक और बड़ा कदम उठाया गया।
बीते शनिवार को एकबार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया। इस संबंध में गृह विभाग ने सभी 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की है।
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जिन 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमे से पांच पटना में ग्रामीण, यातायात पुलिस अधीक्षक तथा सिटी एसपी के रूप में तैनात किया गया हैं।
अपराजित को पटना का नया यातायात एसपी और विश्वजीत दयाल को पटना का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है। शुभांक मिश्र को पटना का सिटी एसपी (पूर्वी), स्वीटी सहरावत को सिटी एसपी (मध्य) एवं सरथ आरएस को सिटी एसपी (पश्चिमी) बनाया गया है।
गृह विभाग के अनुसार पटना ग्रामीण एसपी बनाए गए विश्वजीत दयाल फिलवक्त प्रशिक्षण में हैं। उनके प्रशिक्षण से लौटने तक पटना के पुलिस अधीक्षक, प्रशासन सतीश कुमार को ग्रामीण एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी विद्यासागर को मुजफ्फरपुर का ग्रामीण एसपी बनाया गया है। शेरघाटी, गया के एसडीपीओ के. रामराज को भागलपुर नया सिटी एसपी नियुक्त किया गया है। फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ विक्रम सिहाग को मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बनाया गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे राकेश कुमार दूबे को बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस (बी-सैप) का सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
Sep 16 2024, 09:51