cgstreetbuzz

Sep 14 2024, 22:21

विघ्नहर्ता के दर्शन-पूजन के लिए गोल बाजार पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, गोलबाजार में 115 वर्षों से विराजित हो रहे हैं गणपति

रायपुर-     विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के दर्शन और पूजन के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रात्रि 8 बजे राजधानी रायपुर के गोल बाजार पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां हनुमान मंदिर के समीप श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति के पंडाल में विराजित भगवान गणेश के दर्शन कर नवरत्न जड़ित 750 ग्राम का स्वर्ण मुकुट पहनाकर तिलक लगाया और विधिवत पूजा-अर्चना व आरती की। मुख्यमंत्री ने भगवान विघ्न विनायक से छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के गोल बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास बीते 115 वर्षों से श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति द्वारा गणेश चतुर्थी पर गणपति प्रतिमा की स्थापना की जाती है। यहां विराजित की जाने वाली गणेश प्रतिमा अपनी भव्यता के कारण न सिर्फ गोल बाजार बल्कि पूरे रायपुर में आकर्षण का केन्द्र होती है। गोल बाजार पहुंचने पर मुख्यमंत्री का गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों द्वारा ढोल-नंगाड़ों और फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। यहां समिति ने मुख्यमंत्री को गजमाला पहनाकर उनका अभिवादन किया। गणपति दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री श्री साय पास ही स्थित 150 वर्ष से अधिक पुराने हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ नितिन नबीन, जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, केदार गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।

cgstreetbuzz

Sep 14 2024, 22:05

मांदर की थाप पर जमकर थिरके सीएम साय, कहा- अपनी परंपरा और संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए

रायपुर-     करमा तिहार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। उन्होंने स्टेज में मांदर पर थाप दी और पारंपरिक करमा नृत्य किया। कार्यक्रम इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में हुआ। इस अवसर पर सीएम साय ने कहा सौभाग्य का विषय है हमारे कंवर समाज की ओर से राजधानी रायपुर में समारोह को शुभारंभ किया जा रहा है। समाज एक अच्छी परंपरा का शुरूआत कर रहा है। अपनी परंपरा और संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। हमारे बेटा-बेटी पढ़ लिख कर आगे बढ़ जाते हैं और अपनी परंपरा व संस्कृति को भूल जाते हैं। यह हम सबको याद रखना है कि अपनी परंपरा और संस्कृति को भूलना नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई तरह के करमा है। आज का त्योहार कुंवारी बेटियों की त्योहार है। बेटियों को अच्छा वर और घर मिले इसलिए ये पूजा की जाती है। दशहरा करमा विवाहित बेटी के लिए होता है। जितिया करमा बेटा बेटी के उम्र बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। बीमारी को दूर करने के लिए बांबा करमा मनाया जाता है, युवा बेटा उपासना करते हैं। सूखा दूर करने के लिए पानी करमा होता है, जिसमें इंद्र देव का उपासना की जाती है।

सीएम साय ने कहा कि आज हिन्दी दिवस है। इस साल से मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी, जो हिन्दी में पढ़ना चाहता है उनको हिन्दी में पढ़ाया जाएगा। नई शिक्षा नीति रोजगार परख है। स्कूलों में अपनी भाषा व बोली में पढ़ाई शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री की सोच है कि बच्चों को उनकी भाषा में ही शिक्षा मिले। प्रदेश ये हमने शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ धान कटोरा है, 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी की गई है। महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए दिया जा रहा है। अयोध्या दर्शन योजना चला रही है। आपके समाज का बेटा प्रदेश के विकास लिए काम कर रहा है।

cgstreetbuzz

Sep 14 2024, 21:35

राजधानी में आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल हुए प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, सैकड़ों श्रमिकों को दिलाई पार्टी की सदस्यता
रायपुर-     भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने शनिवार को राजधानी पहुँचकर भाजपा के सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया। विदित रहे, प्रदेश में इन दिनों भाजपा का संगठन महापर्व सदस्यता अभियान तेज गति से चल रहा है और सभी कार्यकर्ता प्रदेश के लिए निर्धारित सदस्यता का लक्ष्य हासिल करने में जुटे हुए हैं। ज्ञातव्य है, अब तक प्रदेश में भाजपा की सदस्यता 10 लाख से अधिक हो चुकी है। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी नवीन सदस्यता अभियान में हिस्सा लेने और अभियान की समीक्षा करने रायपुर पहुँचे हैं। शनिवार को नितिन नवीन पहले औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक बंधुओं को सदस्यता दिलाने के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होनें उरला मतदान केंद्र के सार्थक इस्पात इंडस्ट्रीज में उन्होंने श्रमिकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने रायपुर ग्रामीण में सिलतरा स्थित सार्थक इस्पात में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत नवीन सदस्यता दिलवाई। सार्थक इसेपात में श्रमिक बंधुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मूलमंत्र पर हासिल उपलब्धियों के परिप्रेक्ष्य में पूर्ण विश्वास व समर्थन व्यक्त करते हुए पूरे उत्साह के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सव्वनी, प्रदेश के सदस्यता अभियान के प्रभारीअनुराग सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जिला रायपुर के अध्यक्ष जयंती पटेल उपस्थित रहे।

भाजपा का सदस्य बनाकर पार्टी को सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बनाने में जुटे हैं : नवीन

भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कार्यक्रम में कहा कि सभी कार्यकर्ता गली-गली घर-घर पहुँचकर भाजपा का सदस्य बनाकर पार्टी को सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बनाने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अर्जित उपलब्धियों ने भारत को एक नई पहचान दी है। मोदी की गारंटी पूरी करके भाजपा की हमारी प्रदेश सरकार ने अगाध जन विश्वास अर्जित किया है। सदस्यता अभियान भाजपा और देश को मजबूत बनाने का अनमोल अवसर है। सदस्यता हमारी पार्टी का मूल आधार है। इस अभियान में पूरे देश के सभी वर्ग, समाज, आयु के लोग आज भाजपा से जुड़ने के लिए तत्पर हैं।

प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सदस्यता अभियान में वे अपना अधिक-से-अधिक समय दे तथा इस अभियान में और तेज गति से जुटें ताकि निर्धारित अवधि में लक्ष्य से पार सदस्यता दिलाकर छत्तीसगढ़ भाजपा की मिसाल पेश की जा सके। प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि संगठन की मजबूती और नवीनता के लिए अधिक-से-अधिक सदस्य बनाने का प्रण लेना होगा। केंद्रीय नेतृत्व ने जो लक्ष्य राज्य के लिए तय किया है, उसे पूरा करने के लिए हम सभी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर सदस्यता अभियान को व्यापक रूप दे रहे हैं। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में लगातार सदस्य बनने की प्रक्रिया बेहतर है। करीब 10 लाख हमारे सदस्य बन गए हैं।

15 को विभिन्न चरणों में बैठकें लेकर भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे नवीन

भाजपा प्रदेश प्रभारी नवीन अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कल 15 सितंबर को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में विभिन्न चरणों में बैठकें लेकर भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे। इस क्रम में सबसे पहले सुबह 9 बजे रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की समीक्षात्मक बैठक होगी। इसके बाद वह सुबह 10 बजे से प्रदेश महामंत्रियों, संभाग प्रभारियों और प्रदेश सदस्यता टोली के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 11 बजे से सभी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व सह संयोजकों के साथ बैठक करके सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे।

cgstreetbuzz

Sep 14 2024, 21:26

छत्तीसगढ़ राज्य को पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत 240 ई-बसों के संचालन की स्वीकृति

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य के चार शहरों में पीएम ई बस सेवा योजना के तहत सार्वजनिक परिवहन के लिए 240 ई-बसों की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई है। राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई एवं कोरबा में शीघ्र ही ई-बस सेवा शुरू की जाएगी। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम ई बस सेवा योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत राज्यों को शहरो की जनसंख्या के आधार पर बसों की संख्या निर्धारित की गई है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ नगरीय विकास विभाग द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर भारत सरकार द्वारा रायपुर को 100, दुर्ग-भिलाई को 50. बिलासपुर को 50 तथा कोरबा को 40 इस प्रकार कुल 240 ई बसों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की यह योजना राज्यों को मिलने वाली केंद्रीय सहायता को पारदर्शिता और उनके प्रदर्शन से जोडने की कोशिश का हिस्सा है। केंद्र सरकार की मंशा है कि यह योजना शहरों में मेट्रो के विकल्प या उसके सहयोगी साधन के रूप में विकसित हो, ताकि लोगों को किफायती, भरोसेमंद और सुगम परिवहन की सुविधा मिले।

उपमुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन सेवा की इस अभिनव योजना में केंद्र सरकार द्वारा शहरों को बसों की खरीद तथा उनके संचालन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जावेगी। जिसमें एक बड़ा हिस्सा शहरों में बस डिपो जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए भी खर्च किया जाएगा। योजना की सामान्य शर्तों में यह भी शामिल है कि प्रोजेक्ट के तहत दिए जाने वाले पैसे का थर्ड पार्टी ऑडिट अनिवार्य होगा, ताकि पूरी पारदर्शिता रहे।

पीएम ई बस सेवा योजना के अंतर्गत हर तीन महीने में बसों के संचालन का हिसाब-किताब देना होगा। योजना के तहत तीन तरह की बसें स्टैंडर्ड, मीडियम और मिनी चलाई जाएंगी। शहरों को जनसंख्या के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा गया है। बीस से चालीस लाख तक की आबादी वाले शहरों को 150, दस से बीस लाख तथा पांच से दस लाख तक की आबादी वाले शहरों को 100-100 तथा पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों को 50 ई बसों की पात्रता थी, जिसके आधार पर रायपुर को 100 मीडियम ई बसें, दुर्ग भिलाई को 50 मीडियम ई बस, बिलासपुर को 35 मीडियम तथा 15 मिनी ई बस और कोरबा को 20 मीडियम तथा 20 मिनी ई बसों की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

योजना के दिशा निर्देशों के अनुसार बसों का क्रय तथा संचालन एजेंसी का चयन केंद्र सरकार द्वारा किया जायेगा और केंद्रीय सहायता सुनिश्चित किलोमीटर संचालन के आधार पर दी जाएगी और अगर बसें इससे कम किलोमीटर चलती हैं तो केंद्रीय सहायता उसी के अनुपात में कम हो जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा शहरों के प्रदर्शन के आधार पर पैसा दिया जाएगा। अद्यतन शहरों द्वारा भारत सरकार से स्वीकृति प्राप्त किए जाने सिविल तथा पावर इंफ्रास्ट्रक्चर एवं संचालन हेतु मीटरिंग के डीपीआर तैयार किए जा रहे है।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि ई-बस सेवा प्रारंभ होने से छत्तीसगढ़ के शहरों में कम कार्बन उत्सर्जन से वायु गुणवत्ता में सुधार तथा पर्यावरणीय संरक्षण के साथ-साथ कम ऊर्जा खपत और बेहतर ईंधन दक्षता एवं नागरिकों को आरामदायक आवागमन की सुविधा सुलभ होगी।

cgstreetbuzz

Sep 14 2024, 21:15

छत्तीसगढ़ के हास्य कवि पद्मश्री डॉक्टर सुरेंद्र दुबे को मिलेगी D.Litt की उपाधि
रायपुर-   छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कवि पद्मश्री डॉक्टर सुरेंद्र दुबे को रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय की ओर से डी.लिट (Doctor of Literature) की उपाधि प्रदान की जाएगी. यह निर्णय आज राजभवन से जारी पत्र में पुष्टि की गई है. बता दें, डॉक्टर सुरेंद्र दुबे को पहले भी कई सम्मान मिल चुके हैं. उन्हें वर्ष 2010 में पद्मश्री, 2012 में पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान, अट्टहास सम्मान और संयुक्त राज्य अमेरिका में लीडिंग पोएट ऑफ इंडिया सम्मान प्राप्त हो चुके हैं.

3 विश्वविद्यालयों से मिल चुकी है पीएचडी की उपाधी डॉक्टर दुबे की रचनाओं पर देश के तीन विश्वविद्यालयों ने पीएचडी की उपाधि भी प्रदान की है, जो उनकी साहित्यिक और अकादमिक उपलब्धियों की पुष्टि करती है.

cgstreetbuzz

Sep 14 2024, 21:08

CM साय के निर्देश के बाद जागा प्रशासन: भू-माफियाओं के खिलाफ शुरू की कार्रवाई

बिलासपुर-    राजधानी में गुरूवार को आयोजित राज्य के सभी कलेक्टरों की कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा जमीन का बंदरबांट और अवैध तरीके से कारोबार करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद आज सरकारी जमीन पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। कदुदंड स्थित नजूल की भूमि पर किए गए अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद निगम के अतिक्रमण और भवन शाखा ने कार्रवाई किया। कार्रवाई के तहत प्लाट पर बनाई गई सड़क, बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया और मटेरियल सामग्री को जब्त किया गया है।

बता दें कि कुदुदंड में भूपेन्द्र राव ताम्रस्कर,राजेश अग्रवाल और राजू गर्ग के द्वारा शासकीय नजूल भूमि ग्राम-जूना बिलासपुर, मोहल्ला, चांटापारा, नगर सेना के सामने स्थित नजूल भूमि शीट नं. 1 भूखण्ड क्र.02 (शामिल नं. 3) कुल क्षेत्रफल 92980 वर्गफीट (2.13 एकड़) भूमि पर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा था। विदित है की नजूल भूमि ग्राम-जूना बिलासपुर, मोहल्ला, चांटापारा, स्थित नजूल भूमि शीट नं. 1 भूखण्ड क्र.02 (शामिल नं. 3) कुल क्षेत्रफल 92980 वर्गफीट (2.13 एकड़) भूमि को भूपेन्द्र राव ताम्रस्कर को शासकीय पट्टेदार के रूप उपरोक्त भूमि आबंटित है जिसकी लीज अवधि दिनांक 31.03.2015 को समाप्त हो गई है। उक्त भूमि को भूपेन्द्र तामस्कर,राजू गर्ग और राजेश अग्रवाल द्वारा भूमि के स्वरूप को परिवर्तित कर बिना सक्षम प्राधिकारी के स्वीकृति प्राप्त किये अवैध कॉलोनी/प्लाटिंग का निर्माण कर छोटे-छोटे भूखण्डों में विभाजित कर विक्रय किया गया।

जानकारी मिलने पर निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया था,जिस पर कोई जवाब नहीं दिया गया। पूर्व में नजूल विभाग द्वारा इस जमीन के नामान्तरण के संदर्भ में निगम से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गई थी,अवैध प्लाटिंग होने पर नगर निगम द्वारा नामान्तरण नहीं करने के लिए पत्र लिखा गया था। साथ ही जिला पंजीयक को भी रजिस्ट्री नहीं करने के लिए पत्र लिखा गया था।

उक्त कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, जोन कमिश्नर सविता अनंत, अतिक्रमण प्रभारी/कर्मचारी, उपअभि. जुगल किशोर सिंह, कु. शशि वारे, रवि नवरंगे जोन 3 के कर्मचारी एवं पुलिस बल के साथ उपस्थित रहें।

cgstreetbuzz

Sep 14 2024, 21:01

न्यायाधीश अब्दुल शाहिद कुरैशी ने केंद्रीय जेल रायपुर का किया औचक निरीक्षण
रायपुर-    प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद कुरेशी ने आज केंद्रीय जेल रायपुर का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने जेल के किचन और भंडार कक्ष का निरीक्षण किया और खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और जेल प्रशासन को मानवीय दृष्टीकोण से बेहतर भोजन और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें.

निरीक्षण के दौरान, न्यायाधीश कुरैशी ने जेल के कैदियों को दिए जा रहे भोजन को स्वयं चखकर उसकी गुणवत्ता और स्वाद का आकलन किया. उन्होंने जेलर को भोजन की गुणवत्ता और स्वाद को और बेहतर बनाने की सलाह दी.

स्वास्थ्य सुविधा और उपचार:

निरीक्षण के दौरान, प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने जेल परिसर में स्थित अस्पताल का दौरा किया और बंदी मरीजों से बात की. उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया और आवश्यकता पड़ने पर रायपुर के सरकारी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में इलाज करवाने की सलाह दी.

नेशनल लोक अदालत में राजीनामा:

इसके अलावा, 21 सितंबर 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में जिन मामलों में राजीनामा योग्य हैं, उन मामलों के लिए कैदियों को राजीनामा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्देश:

प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश ने सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जेल के कैदियों को परिवार के सदस्य की तरह देखना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करना हमारी जिम्मेदारी है.

cgstreetbuzz

Sep 14 2024, 20:54

एसडीएम पहुंचे हल्का निरीक्षण में, उपस्थित नहीं मिला पटवारी, नाराज अधिकारी ने थमा दिया निलंबन का आदेश
गरियाबंद-  पटवारियों के अभाव से जूझ रहे देवभोग तहसील में पटवारी की छोटी सी चूक पर तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई। पटवारी हल्का नंबर 12 में पदस्थ पटवारी नेटेश्वर नायडू को एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने निलंबन का आर्डर थमा दिया।

एसडीएम के जारी निलंबन आदेश में कारण दर्शाते हुए बताया गया है कि सोशल मीडिया के जरिए सुबह सूचना देकर कहा गया था की आज हल्का में एसडीएम का दौरा है अतः पटवारी उपस्थित रहे। एसडीएम हल्का पहुंचे तो पटवारी नदारद मिला। मोबाइल से बार-बार संपर्क करने के बावजूद पटवारी ने कॉल नहीं उठाया। इस पर एसडीएम ने पटवारी का पक्ष सुने बैगर ही व्हाट्सऐप के जरिए शोकाज नोटिस थमा दिया।

इसमें कहा गया कि तुरंत इसका जवाब दें। कुछ देर बाद मौके पर पटवारी पहुंचा, उसने वॉट्सऐप में आए नोटिस का जवाब बनाया। एसडीएम तुलसीदास मरकाम के समक्ष पहुंचा तो एक हाथ में पटवारी का पक्ष लेकर दूसरे हाथ से निलंबन का आदेश थमा दिया। कार्रवाई से आहत पटवारी ने कहा कि एक मेरा जवाब सुन लेते पर ऐसा नहीं हुआ।

निलंबन के कारण में यह भी बताया गया है कि लाटापारा हल्का में नामांतरण बंटवारा प्रकरण अत्यधिक संख्या में लंबित है। पटवारी की लगातार अनुपस्थिति की शिकायत भी ग्रामीणों से मिल रही है। इस कृत्य के लिए पूर्व में भी नोटिस देने का जिक्र किया गया है।

मोबाइल रिपेयर करवा रहा था पटवारी

निलंबित पटवारी नटेश्वर नायडू के पास लाटापारा के अलावा मूंगझर, गोहेकेला और घोघर पंचायत के कुल 7 गांव का जिम्मा था। जब उन्हें सूचना वॉट्सप पर मिली तब उनका मोबाइल खराब हो चुका था। सुबह से वह मोबाइल रिपेयर में लगा था। जब कॉल आया तो पता भी नहीं चल पाया। मोबाइल बनते ही लाटापारा हल्का पहुंचा हालांकि तब तक एसडीएम वहां से दूसरे स्थान के लिए निकल गए थे।

पटवारियों पर अतिरिक्त काम का बोझ

देववभोग तहसील में 27 हल्का है और 12 पटवारी पदस्थ हैं। उनके पास दो या दो से अधिक हल्का की जिम्मेदारी है। नायडू के निलंबन के बाद अब ओर अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा। अक्टूबर माह में दो और पटवारी प्रमोशन होकर जा रहे है। ऐसे में केवल 9 पटवारी 27 हल्के का जिम्मा संभालेंगे।

cgstreetbuzz

Sep 14 2024, 20:44

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए नये मार्गों पर चलेंगी यात्री बसें

रायपुर-    छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा यात्री सुविधा के विस्तार एवं सुगम यातायात हेतु 17 वर्षों के बाद दोनों राज्यों के विभागों की पहल पर विगत 11 सितम्बर, 2024 को मध्यप्रदेश के मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल में बैठक आयोजित की गई। मध्यप्रदेश राज्य की ओर से इस बैठक में एस. एन. मिश्रा, अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, परिवहन विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से एस. प्रकाश, सचिव, परिवहन विभाग सह परिवहन आयुक्त, छत्तीसगढ़ की उपस्थित में हुई।

दोनों राज्यों के बीच परिवहन विभाग के विभिन्न मुद्दों पर छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के मध्य वर्ष 2007 में हुए अंतर्राज्यीय पारस्परिक यातायात समझौता में अभिवृद्धि किये जाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा 34 नवीन मार्गों एवं मध्यप्रदेश राज्य द्वारा 19 नवीन मार्गों को जोड़ने पर सहमति बनी। इसके अलावा पारस्परिक करार के 81 मार्गों में 36 मार्गों में रिक्ति नहीं होने के कारण फेरा वृद्धि, सहमति मार्गों को पारस्परिक करार में शामिल करने, यातायात के आधुनिकीकरण, मुक्त जोन पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लेने, सहित संबंधित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण सहित अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सहमति बनी। बैठक में लिये गये सभी निर्णयों पर कार्यवाही आगामी दिनों में वैधानिक प्रक्रिया अनुसार की जाएगी। इस बैठक में सी.बी. चक्रवर्ती, सचिव, मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग, डी.पी. गुप्ता, परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश, डी. रविशंकर, अपर परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़, उमेश जोगा, अपर परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश, मनोज कुमार धु्रव, उप परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ एवं एच. के. सिंह सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकार मध्यप्रदेश सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

cgstreetbuzz

Sep 14 2024, 20:37

कलेक्टर कांफ्रेंस के दूसरे दिन हटाये गये बस्तर कलेक्टर

रायपुर-   कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के बाद राज्य शासन ने बस्तर कलेक्टर को हटा दिया है. उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक़ बस्तर कलेक्टर के परफ़ॉर्मेंस से सरकार संतुष्ट नहीं थी, लिहाजा कांफ्रेंस ख़त्म होने के दूसरे दिन ही कलेक्टर विजय दयाराम के का तबादला कर दिया गया. उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास अभिकरण के सीईओ की जिम्मेदारी सौपी है. वहीं उनकी जगह सुकमा कलेक्टर रहे हरीश एष को बस्तर कलेक्टर बनाया गया है, जबकि सुकमा कलेक्टर के रूप में देवेश कुमार ध्रुव की पदस्थापना की गई है. इससे पहले देवेश ध्रुव भिलाई नगर निगम कमिश्नर के रूप में कार्य कर रहे थे.

देखें आदेश –