*अलग-अलग मामलों में दो महिलाओ समेत 14 के खिलाफ मामला दर्ज*
गोंडा- पुलिस ने पीडितों की तहरीर पर अलग-अलग मामलों में दो महिलाओ समेत 14 लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी है।
थाना धानेपुर क्षेत्र के सुंदरघाट के रहने वाले राम देव ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि प्रार्थी वर्तमान समय में टिकरी रेंज के मनीपुर बीट मे वन रक्षक के पद पर तैनात है और बीते गुरुवार के दोपहर में मुखबिर खास से सूचना मिली कि क्षेत्र के बेनीपुर के रहने वाले शिवसहाय सिंह कटहर बुटहनी के अशोक चौहान रामपाल बनवारी, राजकुमार उर्फ नन्कू , रोहित पुत्र सोमई निवासीगण कटहर बुटहनी व दो अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जंगल मनीपुर बीट रामगढ़ कक्ष संख्या 11 मे चोरी से जंगली लकडी काटकर बोटा बनाकर एक पिकअप से लादकर क्षेत्र के उकरहवा के बब्बन मिश्रा के भुसैला में छिपाया गया है। सूचना को सत्य मानते हुए मैं स्वय व हमराह आज्ञाराम मौर्य वन दरोगा व सुरेन्द्रर बीट प्रभारी बुटहनी के साथ समय लगभग 1.20 पर मौका स्थल पर जांच किया तो बबन मिश्रा भुसेले में पांच बोटा जंगली सूखा सागौन को बरामद कर नाप जोख किया और टिकरी रेंज पर वाहन से पहुंचाया गया। मामले मे पुलिस ने उक्त लोगो व दो अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम समेत विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया है।
इसी क्रम मे क्षेत्र के कुंजलपुर के रहने वाले प्रार्थी राम प्रताप तिवारी ने पुलिस को दिए तहरीर मे कहा कि वह बीते बुधवार के समय शाम पांच बजे के करीब पुरानी रंजिश व रास्ते के विवाद को लेकर गांव के ही विपक्षीगण चन्द्रकान्त उर्फ लवकुश व प्रिन्स तिवारी व जावन्ती उपरोक्त लोग मेरे घर पर आकर दरवाजे पर रखा भूसा चारपाई जला दिए व मोटर साइकिल पंखा नुकसान कर कुएं में डाल दिये जब विरोध किया तो मुझे गाली गुप्ता देते हुए लात मुक्का थप्पड़ से मारने पीटने लगे व जान से मारने की धमकी दिए तथा गाँव के बाहर निर्माणधीन दीवाल को गिराकर नुकसान कर दिये। पुलिस ने मार-पीट समेत विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया है।
वही ललकपुर के मजरा घरकी डिहवा के रहने वाले ओम प्रकाश ने पुलिस को दिए तहरीर मे कहा कि बीते गुरुवार को गांव के ही विपक्षी विश्वनाथ यादव सन्तराम परशुराम व रीता देवी उपरोक्त मेरे घर के सामने दीवाल बना रहे थे। जब मना किया तो विपक्षीगण गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डे से मारने पीटने लगे चीख पुकार पर मेरी मां व बहन बचाने आयी तो उन्हे भी मारे पीटे तथा जानमाल की धमकी दिये । जब हम लोग जान बचाने के लिए घर की तरफ भागे तो रास्ते मे रोककर मारे पीटे तथा ईंट पत्थर से हमला किये।मामले मे पुलिस ने उपरोक्त लोगो के खिलाफ भी सुंसागित धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के ही कुंजलपुर के मजरा तिवारीपुरवा के प्रिंस तिवारी ने पुलिस को दिए तहरीर मे कहा कि बीते बुधवार के शाम छःबजे मेरा भाई चन्द्रकान्त तिवारी उर्फ लवकुश रास्ते से जा रहा था कि गांव ही विपक्षी आशीष के घर के सामने पहुंचा तो आशीष कहने लगा कि इधर से क्यो जा रहे हो तो मेरा भाई कहे कि यह सार्वजनिक रास्ता है। इसी से हम लोग आते जाते है। इसी बात को लेकर आशीष व रामप्रताप तिवारी उपरोक्त माँ और बहन की गाली देने लगे और मेरे भाई चन्द्रकान्त तिवारी को ईंटा से मारने लगे। मैने हल्ला किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये मेरे भाई को काफी चोट आयी है।पुलिस ने उपरोक्त सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है वही प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि दो महिला समेत 14 लोगो के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।
Sep 14 2024, 17:55