छपरा में 730 करोड़ की लागत से बने उत्कृष्टता केंद्र का हुआ शुभारंभ, प्रदेश के छात्रों को इस केन्द्र में मिलेगी अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी
डेस्क : छपरा जिले के मढ़ौरा आईटीआई परिसर में करीब 730 करोड़ की लागत से बने उत्कृष्टता केंद्र का बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। मढ़ौरा के इस केन्द्र में सूबे के छात्र अब अत्याधुनिक तकनीक के जरिए दक्षता हासिल कर सकेंगे।
टाटा टेक्नोलॉजी ने सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट 2 के तहत बिहार के करीबन 149 आईटीआई में 4606 करोड़ रुपए की लागत से इस तरह के उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की है जहां आईटीआई के छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक की शिक्षा दी जा सके और आईटीआई को अपग्रेड किया जा सके।
टाटा टेक्नोलॉजी व बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास से मढ़ौरा आईटीआई में लगाए गए इस उत्कृष्टता केंद्र में आईटीआई के छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाएगी ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्नत तकनीक के मामले में किसी अन्य छात्र से पीछे न रह जाएं और यहां के छात्र भी अपने आप को अन्य छात्रों की तुलना में प्रतिस्पर्धी बना सकें।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विज्ञान प्रोद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, विधायक कृष्ण कुमार मंटू, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, ,विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी,पूर्व मंत्री गौतम सिंह,पूर्व उप सभापति सलीम परवेज़,पूर्व विधायक रणधीर सिंह,महेश सिंह,गामा सिंह,जावेद अब्बास पप्पू, राजेश त्यागी,ई प्रभास शंकर, सतीश शर्मा,ब्रजेश सिंह,रमेश किशन कुशवाहा,कुसुम देवी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस० सिद्धार्थ, विज्ञान, प्रोद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ प्रतिमा एस वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद, आयुक्त सारण प्रमंडल गोपाल मीणा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा योगेन्द्र सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक सारण रेंज नीलेश कुमार, डीएम अमन समीर, एसपी कुमार आशीष सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Sep 14 2024, 15:15