पर्व में परदेश से घर आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का किया एलान
डेस्क : परदेश में रहने वाले लोगों के बिहार के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। आने वाले त्योहार में उन्हें घर आने में परेशानी नहीं होगी। आगामी त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।
इस बार रेलवे ने दानापुर से रानीकमलापति, जबलपुर से दानापुर, गोंदिया से पटना, और दरभंगा-संतरागाछी से अजमेर के लिए विशेष पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। अगर आप भी त्योहारों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो जल्दी से अपने टिकट इन ट्रेनों बुक कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रानीकमलापति-दानापुर पूजा स्पेशल (गाड़ी सं. 01661/01662) यह ट्रेन रानीकमलापति स्टेशन से 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार और मंगलवार को रानीकमलापति से दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन यह ट्रेन डीडीयू (05:10), बक्सर (06:45), आरा (07:40) रुकते हुए सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वही यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार को दानापुर से 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और आरा (12:18), बक्सर (13:08), और डीडीयू (15:10) होते हुए अगले दिन 7:40 बजे रानीकमलापति पहुंचेगी।
जबलपुर-दानापुर पूजा स्पेशल (गाड़ी सं. 01705/01706)। यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर बुधवार और शुक्रवार को जबलपुर से रात 7:35 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन डीडीयू (05:10), बक्सर (06:45), आरा (07:40) रुकते हुए सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
वहीं यह ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक हर गुरुवार और शनिवार को दानापुर से 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और आरा (12:18), बक्सर (13:08), और डीडीयू (15:10) होते हुए जबलपुर पहुंचेगी।
जबकि गोंदिया-पटना पूजा स्पेशल (गाड़ी सं. 08897/08898) 03 नवंबर और 04 नवंबर को गोंदिया से सुबह 11:20 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन यह रांची (01:35), नेसुब गोमो (04:50), कोडरमा (06:05), गया (07:50), और जहानाबाद (09:20) रुकते हुए सुबह 11:00 बजे पटना पहुंचेगी।
वहीं 04 और 05 नवंबर को यह ट्रेन पटना से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और जहानाबाद (13:20), गया (14:20), कोडरमा (15:58), और रांची (21:25) होते हुए अगले दिन दोपहर 2:30 बजे गोंदिया पहुंचेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने से त्योहारों के दौरान यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। खासकर उन यात्रियों के लिए, जो अपनी छुट्टियां परिवार और दोस्तों के साथ बिताना चाहते हैं। रेलवे की यह पहल न केवल भीड़ को नियंत्रित करेगी, बल्कि देशभर में यात्रा को भी सुगम बनाएगी।
Sep 13 2024, 19:55