पटना नगर निगम के इन इलाकों का हाल-बदहाल, टैक्स देने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं नदारद
डेस्क : राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी और सुंदर स्वच्छ हमारा पटना का दावा नगर निगम की ओर से किया जाता है। इसे लेकर बड़े-बड़े पोस्टर बैनर और दीवारों पर चित्रकारी भी की जाती है। लेकिन नगर निगम का यह दावा उसके क्षेत्र के सिर्फ उन इलाकों तक सीमित है जहां बड़े-बड़े नेताओं और अधिकारियों के आवास है। पटना नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कई ऐसे इलाके है जहां के हालत देखकर आप यह कहेंगे की इससे बेहतर स्थिति तो गांव की है।
इस रिपोर्ट में पटना के कुछ ऐसे ही इलाको में बारे में हम आपको बताने जा रहे है जो राजधानी के बहुत ही पुराने मुहल्ले है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं नाम मात्र की है। सड़क की हालत ऐसी है कि चलना मुश्किल है। नालों की सफाई नहीं है। यहां के स्थानीय लोगों के अंदर इसे लेकर काफी गुस्सा है। ये लोग कहते है कि सरकार टैक्स तो पूरा और नियत समय पर वसूल करती है लेकिन सुविधाएं हमें जो मिल रही है वह हमी लोग जानते है।
राजधानी का कंकड़बाग कॉलनी एशिया के सबसे बड़ी कॉलनी है। यहां का हाउससिंग कॉलनी के सड़कों की स्थिति काफी खराब है। यहां के स्थानीय निवासी बताते है कि गलियों की सड़कों की स्थिति तो बेहद ही खराब है। बरसात के समय तो चलना मुश्किल हो जाता है। सड़को में जगह-जगह पड़े गड्डो में पानी भर जाने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। खासकर महिलाओं और स्कूल जाने वाले बच्चों को बड़ी परेशानी होती है। इनका कहना है कि सरकार सिर्फ टैक्स ही लेती है लेकिन काम कुछ नहीं होता है।
कुछ ऐसी ही स्थिति कंकड़बाग के इलाके में ही आनेवाले अशोक नगर की है। जहां बरसात के दिनों में लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है। पानी की निकासी के लिए नाले तो बना दिए गए है, लेकिन उनसे सही तरीके से पानी की निकासी नहीं हो पाती है। स्थानीय लोग बताते है कि नाला और सड़क के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति होती है। सड़के और नालियां ऐसी बनाई जाती है कि थोड़ी बरसात में ही इसका हाल बेहाल हो जाता है। स्थिति आपके सामने है।
आपको बताते चले कि पटना के इन इलाकों में बरसात और बरसात के बाद मच्छर जनित रोग जैसे की डेंगू, मलेरिया आदि का प्रकोप सबसे ज्यादा रहता है। इनदिनों भी पटना में जो डेंगू का कहर है उसमें सबसे ज्यादा मरीज इसी इलाके से है।
ये तो पटना नगर निगम महज दो इलाकों की तस्वीर है। नगर निगम के कई ऐसे इलाके जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। सड़क, नाला, पेयजल, साफ-सफाई जिसकी जिम्मेवारी नगर निगम के जिम्मे है वह उपलब्ध नही करा रही है। नगर निगम को टैक्स देने के बाद भी लोग वैसी सुविधाएं जो उनका हक है उसके लिए तरस रहे है।
Sep 13 2024, 19:41