पटना के फतुहा में चार महीने पुराने विवाद में अधेड़ की मौत, परिजनों ने कहा ईलाज में 50 लाख हुए खर्च, नही बची जान
पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत वरुणा गांव में चार महीने पहले हुए बच्चो के आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। इस दरमियान जमकर दोनो के बीच बाद विवाद और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। बीते 25 मई को एक पक्ष के प्रमोद कुमार को उसी दिन साम को दूसरे पक्ष के कुछ लोगो ने लाठी डंडे से मारपीट कर पूरी तरह से जख्मी कर दिया गया। गौर तलब हो कि दूसरे पक्ष के लोग प्रमोद कुमार के संबधी है। रिश्ते में मौसेरे भाई का संबंध बताया गया है। घायल प्रमोद को इस बीच पीएमसीएच और समय समय पर अन्य हॉस्पिटल में इलाज कराया गया लेकिन चार महीने पहले मारपीट में घायल प्रमोद की मृत्यु गुरुवार को इलाज के दरमियान हो चुकी है। प्रमोद वरुणा गांव निवासी स्व. नगीना सिंह का बेटा था।

बताया गया है कि घटना के दिन मृतक प्रमोद अपना काम को समाप्त कर घर आया था जबकि इस बीच झगड़े झंझट की कोई बात की जानकारी मृतक प्रमोद को नहीं थी। नतीजतन अनजान परिस्थितियों में दूसरे पक्ष के लोगो ने अचानक हमला बोल दिया। जिससे प्रमोद की सिर और शरीर के बाहरी एवम अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोट लगी थी। इस बाबत परिवार के बीच काफी नाराजगी दिखाई पड़ी है।

मामले में परिवार की ओर से स्थानीय पुलिस को बुलाया गया है। सूचना के बाद पहुंचे पुलिस को परिजनों का आक्रोश भी झेलना पड़ा। किसी प्रकार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने फतुहा दनियावां एनएच 30 ए को जाम कर दिया। इस दौरान सड़क करीब आधे घंटे तक जाम रहा। दरअसल यह विवाद रास्ते को लेकर हुई थी। प्रमोद अपने पीछे पत्नी और बच्चों को छोड़ गया। इस घटना से पूरे परिवार के बीच मातमी सन्नाटा फैली हुई है। मृतक की बहन धर्मशीला देवी के मुताबिक मृतक प्रमोद का इलाज में तकरीबन 50 लाख रूपया भी खर्च हो चुका है लेकिन प्रमोद की जान बच्चो और रास्ते के विवाद में चली गई।
भाजपा सदस्यता अभियान: फतुहा में 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को फतुहा के कल्याणपुर स्थित सामूदायिक भवन में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शक्ति केन्द्र पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी एवं संचालन नगर महामंत्री अरुण झा ने किया। बैठक में सदस्यता अभियान 2024 के तहत विभिन्न पंचायतों में सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक के साथ-साथ मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता टुनटुन यादव की सदस्यता का नवीकरण किया गया। भाजपा नेता टुनटुन यादव का सदस्यता का नवीकरण मुख्य अतिथि बाढ़ जिला के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी धनराज शर्मा ने कराया। इस कार्यक्रम में करीब एक हजार लोगों को भाजपा का नए सदस्य पंजीकृत कराए गए। टुनटुन यादव ने करीब दस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। बैठक में पूर्व संगठन मंत्री शिव नारायण ,जिलाध्यक्ष अरूण कुमार शाह, सदस्यता जिला प्रभारी केशव कॉंत, मुन्ना सिंह, समाजसेवी सुधीर यादव,जिला महामंत्री अरविंद यादव,पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप,संतोष चंद्रवंशी, दीपक कुमार,जिला उपाध्यक्ष भास्कर पटवा, किरण गुप्ता, जिला मंत्री शोभा देवी, सुधीर यादव, शक्ति केन्द्र प्रमुख रंजना पटवा,सूरज कपूर, रवि प्रकाश, अनिल प्रेमी, पूनम केसरी, अनिता पाटनी,सुनील वर्मा,अंजु मिश्रा,अनामिका अग्रवाल, पुनम कुमारी,शैलेश गुप्ता, अनिल प्रेमी संजीत पासवान सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद थे।
वक्फ बोर्ड की जमीन विवाद मामले में जेपीसी की जांच, डॉ. संजय जायसवाल ने किया निरीक्षण
पटना// इन दिनों लगातार फतुहा के गोविंदपुर इलाके से वक्फ बोर्ड के फरमान पर जमीन संबंधी मामलों लेकर मामला गरमाया हुआ है। गौर तलब हो कि गोविंदपुर के एक इलाके में अचानक से सुन्नी वक्फ बोर्ड बिहार की ओर से यह फरमान सामने आई कि इस इलाके में बसे लोग वक्फ बोर्ड की जमीन पर रह रहे है यह पूरा जमीन वक्फ बोर्ड की है जिसे वर्षो पूर्व वक्फ बोर्ड के नाम कर दिया गया था। जबकि इलाके में बसे लोग के अनुसार यह बाते उभरकर सामने आई है कि यह जमीन  हिंदू समाज की है जिसका प्रमाण खतियान में मौजूद है। जानकारी मिली है कि गोविंदपुर इलाके में कुल 21 डिसमिल जमीन है जिसमे 9 डिसमिल जमीन का प्रमाण ही वक्फ बोर्ड के पास उपलब्ध है। बाबजूद वक्फ बोर्ड के फरमान से हिंदू बसे परिवारों के बीच हलचल मची हुई है। इधर इस मामले में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने एक सूचना पट लगाते हुए सभी से 30 दिनो के अंदर मकान और जमीन को खाली करने का आदेश दिया है। जबकि बसावट में निवास कर रहे लोगो ने बताया है इस इलाके में 90 प्रतिशत हिंदू और 10 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय के लोग निवास करते है। हिंदू समाज के लोगो के पास कागजात और मालिकाना हक का दस्तावेज भी उपलब्ध है। ऐसे में इस मामले को जेपीसी के संज्ञान में लाया गया। गुरुवार को बेतिया के भाजपा सांसद सह जेपीसी सदस्य डॉक्टर संजय जसवाल अपने केंद्रीय टीम के साथ फतुहा के गोविंदपुर पहुंचे। उन्होंने मामले की संगीता को देखते हुए विवादित जमीन को लेकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात किया एवम पूरे मामले की जानकारी हासिल किया। सांसद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहले सुना था कि जमीन माफिया लोगो के द्वारा जमीन हड़पा जाता है। लेकिन गोविंदपुर मामले में वक्फ बोर्ड के नाम पर आम लोगो की जमीन को हड़पी जा रही है। इस कानून में काफी खामियां है। लोग परेशान है। बहुत जल्द ही जेपीसी इस मामले में दोनो पक्षों को बुलाएगी और न्यायपूर्वक इस समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा। कुछ फिरका परस्त लोगो की वजह से धार्मिक और भाईचारे की माहौल को खराब करना चाहती है। यह उभरकर बाते लोगो के बीच है कि इसको लेकर वक्फ बोर्ड की ओर से पूर्व में कोई नोटिस नही दिया गया। इस मामले में हाई कोर्ट की ओर से स्टे भी लगाई गई है। अब देखना यह है कि कुल 21 डिसमिल जमीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड प्राप्त करने के लिए क्या कदम उठाती और इस स्थल पर दादा परदादा के समय से बसे  पीड़ित लोग वक्फ बोर्ड के दावे को कैसे झुठलाती है।
पटना पुलिस ने बरामद की बड़ी मात्रा में शराब, धंधेवाज भागे
पटना जिले के नदी थाना पुलिस ने जेठुली गांव के समीप रेलवे ट्रैक व स्टेट हाइवे के बीच से 208 केन बियर और 19 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस को देखते ही सभी धंधेबाज भागने में सफल हो गए। बरामद शराब की यह खेप हावड़ा से लाई गई थी। इसे तीन चार पिट्ठू बैग में भरकर लाया गया था। जेठुली के समीप हिमगिरि एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर इस शराब की खेप को उतारा गया था। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी धंधेबाज अपने अपने पिट्ठू बैग को फेंककर फरार हो गए। नदी थाना एसएचओ राजु कुमार ने बताया कि फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
संसदीय संयुक्त समिति के सदस्य गुरुवार को आएंगे फतुहा
पटना के फतुहा में संसदीय संयुक्त समिति के सदस्य सह बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल गुरुवार को आएंगे तथा नगर परिषद् के वार्ड संख्या- 6 के वैसे पीड़ितों से मुलाकात करेंगे जिन्हें वक्फ बोर्ड की ओर से नोटिस जारी की गई है। साथ ही लोगों से बातचीत कर इस मामले की बारीकी से पड़ताल करेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए फतुहा विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी ई. सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संसदीय संयुक्त समिति एक ऐसी समिति है जो संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों से मिलकर बनाई जाती है। इस समिति का गठन किसी विशेष मुद्दे या विधेयक की जांच के लिए किया जाता है। संसदीय संयुक्त समिति के सदस्यों की नियुक्ति संसद के दोनों सदनों के अध्यक्षों द्वारा की जाती है। इस समिति में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं जिन्हें संसदीय संयुक्त समिति का सदस्य कहा जाता है। संसदीय संयुक्त समिति के सदस्य किसी विशेष मुद्दे या विधेयक की जांच कर अपनी रिपोर्ट संसद के दोनों सदनों के पास रख सकते हैं। संसदीय संयुक्त समिति के सदस्यों के कुछ मुख्य कार्यों में विधेयक या किसी विशेष मुद्दे की जांच करना और संसद के दोनों सदनों को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना तथा अन्य संसदीय समितियों के साथ समन्वय कर उनके साथ मिलकर काम करना शामिल हैं। इनके आगमन से पीड़ितों में न्याय की आस जगी है साथ ही लोगों में हर्ष व्याप्त है।
पटना में सड़क किनारे मिला अज्ञात अधेड़ का शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
पटना जिले के दनियावां थाना क्षेत्र में एक अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस जांच में जुटी है। शव के शरीर पर घाव के निशान और खून के धब्बे हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अधेड़ की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों से पहचान के लिए पूछताछ कर रही है। दनियावां थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। शव की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सकेगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है। लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद है। पुलिस की जांच में जुटी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई जानकारी हो तो वे पुलिस को सूचित करें।
पटना में अधेड़ महिला ने स्नान के बाद विषपान किया, हुई मौत
पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणी संगम घाट पर मंगलवार की सुबह स्नान करने आई महिला ने स्नान करने के बाद विषपान कर लिया है। जिससे वह बेहोश हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने अधेड़ महिला को इलाज हेतु अस्पताल ला रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। जानकारी के अनुसार नदी थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान के बाद एक महिला ने विषपान कर लिया, जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोश पड़ी अधेड़ महिला पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी जिसके बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी, और मौके पर पहुंची टीम ने महिला को फतुहा अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अधेड़ महिला को फतुहा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पहचान के लिए सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीर भेजे गए, जिसके बाद महिला की पहचान दनियावां प्रखंड के दनियावा गांव निवासी स्व. लालजी प्रसाद की 65 वर्षीय पत्नी बच्ची देवी के रूप में हुई है। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही परिजन भी नदी थाना पहुंच गए। परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। पुलिस मामले में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करने के लिए एनएमसी पटना भेज दिया है और अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है। डायल 112 की पुलिस प्रेम कुमार सिंह ने बताया की ऐप पर फोन आया कि एक पॉइजन खा कर के महिला लेटी हुई है। हम 5 मिनट में वहां पर पहुंचे तो देखा कि महिला की सांसे चल रही थी। तभी पास से एक टेंपो से लेकर फतुहा अस्पताल ले आए। लेकिन इनका रास्ते में ही मौत हो गई थी। उनके पास में एक थैला था जिसमें कुछ रुपए, कपड़े थे। कागज वगैरह कुछ नहीं था जिसके करण इनकी पहचान नहीं हो सकी। वहीं ग्रामीण मंटू सिंह ने बताया की हम लोग नदी थाना क्षेत्र के त्रिवेणी घाट पर जा रहे थे तभी वहां के मंदिर की पुजारी ने कहा कि कोई महिला जहर खा ली है और वहां सीढ़ी पर सो गई है। हम लोग आए वहां से देखें कि थोड़ा बहुत बोल रही थी। कई लोगों ने उनसे उनका पहचान पूछा कि आपका घर कहां है बताइए लेकिन नहीं अधेड़ महिला ने कुछ भी नहीं बताया। उस समय तक थोड़ा बहुत होश में भी थी। उसके बाद 112 का फोन किया गया 5 मिनट में 112 आ गई। टेंपो पर सवार कर दिए उस महिला को लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
पटना के फतुहा में रेलिंग से टकराई कार,गढ्ढे में गिरी, कार में शराब की बोतलें मिलीं
पटना जिले के दनियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी केवई एनएच 30A रोड में बने पुल पर मंगलवार की अहले सुबह एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी और गिरने के बाद कार में आग लग गई। कार पुरी तरह से धू धूकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। दुर्घटना के बाद कार शराब की बोतलें मिलीं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि कार में शराब लाई जा रही थी। लेकिन गौरतलब यह है कि कार की सीट पर शराब की कोई बोतल रखी हुई थी। शराब की बोतलें कार्टून में पैक करके लाई जा रही थीं। सीट पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, लेकिन सीट पर रखा शराब का कार्टून नहीं जला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वही इस मामले में थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि सुबह में सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट डिजायर कार पुल पर बने रेलिंग को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरी। गड्ढे में गिरने के बाद कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही पूरी तरह से कार धू धूकर जल गई। हमलोग घटना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उसके बाद फतुहा फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गया था। कार जलने के बाद जब छानबीन किया गया तो उसमें से पानी की कुछ बोतले मिली। कुछ पानी की बोतले जो थी उसे अपने कब्जे में लेते हुए थाने लाया गया। फिलहाल गाड़ी के नंबर से जांच किया गया तो यह गाड़ी वैशाली जिले का बताया जा रहा है। कार मालिक का पता लगाया जा रहा है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
दानापुर रेल मंडल में रेल पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया
फतुहा रेलवे स्टेशन के पास रेडियो स्टेशन के पूरब अप लाइन से सटे दक्षिण में शनिवार को रेल पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है और इसकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। युवक काले रंग का ट्राउजर पैंट और नारंगी रंग का टी शर्ट पहने हुए थे। रेल पुलिस ने अज्ञात युवक के पहचान की कोशिश कराई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। उसके बाद शव को रेल थाना फतुहा लाया गया। पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी पटना भेज दिया है।

रेल थाना अध्यक्ष गनौरी दास ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि युवक किसी ट्रेन से गिर गया था। गांव वालों की नजर पड़ने पर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसी भेज दिया है और शव की पहचान के लिए 72 घंटे सुरक्षित रखा जाएगा। इस मामले में अग्रेतर कारवाई की जा रही है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बख्तियारपुर विधानसभा में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई
बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और छात्र-छात्राएं शामिल हुए। युवा समाज सेवी और राजद नेता अरुण कुमार ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास उन्मुखी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर किसी तक पहुंचाने के लिए हर संभव सहायता की जाएगी। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी गई और उन्हें फार्म भरने में मदद की गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अरुण कुमार से बख्तियारपुर विधान सभा से चुनाव मैदान में उतरने की मांग की। अरुण कुमार ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी का आशीर्वाद मिलेगा तो जरूर चुनाव लड़ेंगे और ग्रामीणों की सेवा निस्वार्थ भाव से जारी रखेंगे। अरुण कुमार ने आगे कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर किसी तक पहुंचाने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीणों की सेवा करना है और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। इस अवसर पर मौजूद ग्रामीणों ने अरुण कुमार को बख्तियारपुर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसे नेता की जरूरत है जो हमारी समस्याओं को समझे और उनका समाधान करे। अरुण कुमार ने कहा कि वह ग्रामीणों की समस्याओं को समझते हैं और उनका समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।