बिहार के इस जिले में दो साल की बच्ची को उठा ले गया सियार, खेत में इस हाल में मिली लाश
डेस्क : उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार के कई जिलों में आदमखोर जानवरों के आतंक की खबर सामने आ रही है। बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले में सियार और भेड़िया के आतंक की खबर सामने आई थी। वहीं अब छपरा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है।
छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव में अपनी मां के साथ सोयी दो साल की बच्ची को एक सियार उठाकर ले भागा। वहीं अगले दिन सुबह बच्ची का क्षत-विक्षत शव घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में मिला। घटना गुरुवार की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिंटू बांसफोर की पत्नी काजल देवी दो वर्षीया पुत्री पीहू व पुत्र विशाल के साथ अपने पलानीनुमा घर में चटाई पर सो रही थी। गर्मी की वजह से उसने पलानी का दरवाजा खुला रखा था। उसी रास्ते सियार अंदर घुसा और बच्ची को उठाकर ले भागा। रात में करीब 2 से 3 बजे के बीच नींद टूटी तो बेटी को गायब देख काजल चिल्ला उठी।
शोर सुनकर उसकी सास सुमिता देवी समेत आसपास के लोग भी जगे और बच्ची की खोजबीन में जुट गए। काफी रात होने से खोजबीन आसपास में ही की गई, लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। सुबह में घर से सौ मीटर की दूरी पर बच्ची के शव को नोंचते आदमखोर सियारों के झुंड पर लोगों की नजर पड़ी। सियारों के नजदीक जबतक लोग पहुंचते तब तक सभी भाग गए।
Sep 13 2024, 15:08