राज्य के शहरी निकायों को मिले 826 करोड़, इन क्षेत्रों के विकास में आएगी तेजी
पटना : 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के बाद बिहार को मिली 2023-24 की दूसरी किस्त की राशि से राज्य के शहरी निकायों को कुल 826.50 करोड़ रुपये का सहायक अनुदान उपलब्ध कराया गया है। इसके तहत 18 नगर निगम को 278.29 करोड़, 87 नगर परिषदों को 335.02 करोड़ और 153 नगर पंचायतों को 211.60 करोड़ रुपये दिये गये हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध में सभी निकायों को सूचित कर दिया है। इनमें से 495.90 करोड़ रुपये टाइड ग्रांट जबकि 330.60 करोड़ रुपये अनटाइड ग्रांट के रूप में मिले हैं।
नियमों के मुताबिक टाइड ग्रांट (आबद्ध अनुदान) के रूप में मिली राशि का 30 प्रतिशत स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और 30 प्रतिशत राशि पेयजल, वर्षा जल संचयन एवं जल पुनर्चक्रण से संबंधित कार्यों पर खर्च किया जाना अनिवार्य है। किसी एक घटक में राशि की पूर्ति हो जाने के बाद टाइड ग्रांट की यह राशि अन्य घटक में उपयोग की जा सकेगी।
निकायों को भेजी गई राशि में पटना को छोड़ अन्य 18 नगर निगम को 278.29 करोड़ का सहायक अनुदान मिला है। इनमें गया नगर निगम को सर्वाधिक 26.01 करोड़, भागलपुर नगर निगम को 21.76 करोड़, मुजफ्फरपुर नगर निगम को 19.36 करोड़, बिहारशरीफ को 18.61 करोड़ एवं दरभंगा, पूर्णिया व सासाराम को 16 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं। इसी तरह, 87 नगर परिषदों को 335.02 करोड़ रुपये मिले हैं। इनमें सबसे अधिक हाजीपुर को 10.72 करोड़, सीवान को 10.59 करोड़ और दानापुर को 10.29 करोड़ रुपये मिले हैं।
जबकि बक्सर, डेहरी डालमियानगर, डुमरांव, खगड़िया, गोगरी जमालपुर, बगहा, बेनीपुर, जमालपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, लखीसराय, जमुई, शेखपुरा, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, संपतचक, राजगीर व बोधगया नगर परिषद को पांच से आठ करोड़ रुपये तक का सहायक अनुदान मिला है।
इसके अलावा 153 नगर पंचायतों को 211.60 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं। इनमें परसा बाजार, रिविलगंज, सोनपुर, एकमा बाजार, बिक्रम, पालीगंज, सुगौली, धमदाहा, मीरगंज, सरायरंजन, मुसरीघरारी, बहादुरगंज, हथुआ, नरपतगंज, जगदीशपुर, मखदुमपुर, घोषी, बेनीपट्टी, आलमनगर और बौंसी नगर पंचायत को दो करोड़ रुपये या उससे अधिक की राशि मिली है। दानापुर छावनी परिषद को 1.58 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया गया है। इससे इलाकों में विकास कार्य तेज होगा।
Sep 13 2024, 14:50