राजधानी पटना के दो कुख्यात समेत प्रदेश के इन 8 मोस्ट वांटेड अपराधियों के खिलाफ इनाम की घोषणा
डेस्क : बिहार एसटीएफ ने राजधानी पटना के दो कुख्यात समेत प्रदेश के 8 कुख्यात मोस्ट वांटेड अपराधियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की है। इसमें पटना के दो अपराधियों के अलावा गया के दो और समस्तीपुर के 4 अपराधी शामिल हैं।
एसटीएफ की ओर से सबसे ज्यादा इनाम पटना के सुल्तानगंज थाना के महेन्द्रू का रहने वाला मो. चांद उर्फ मो. आफताब और समस्तीपुर का वांटेड अपराधी वैशाली के विदुपुर थाना के दाउदपुर का कर्मबीर कुमार उर्फ धरमबीर पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
पटना का कुख्यात चांद 6 कांडों में शामिल हैं। पहले इस पर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी, लेकिन इस बार इस पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है। वहीं, कर्मबीर पर 10 मामले दर्ज हैं। जबकि फतुहा थाना के भिखुआ का रहने वाला बजरंगी यादव पर एक लाख रुपये का इनाम है।
इसके अलावा इस सूची में मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना के सकरा वाजिद की रहने वाली लापता या अपह्त शालिनी के बारे में सूचना देने वालों को भी 1 लाख का इनाम दिया जाएगा। शेष अन्य सभी अपराधियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित है।
इस फेहरिस्त में गया जिले के दो नक्सली भी शामिल हैं। इसमें जहानाबाद के घोषी थाने के चैति पिपरा का कमलेश रवानी तथा जहानाबाद के हुलासगंज थाने के धरमपुर का अनिल यादव भी शामिल है। समस्तीपुर के वांटेड की सूची में वैशाली के बिदुपुर थाने के दाउदनगर खिलवत का रहने वाला मो. शाहिल और राजा शामिल है।
Sep 13 2024, 10:03