राजनीति में भागीदारी नहीं मिली तो जारी रहेगी सामाजिक लड़ाई : डॉ कुलदेव चौधरी

अभय तिवारी
गढ़वा : - महर्षि वेदव्यास परिषद जिला इकाई गढ़वा के तत्वाधान में निषाद समाज के प्रबुद्धजनों ने
आज आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें अपनी योग्यता और अनुभव के अनुसार लोगों ने विचार प्रकट किए। सभी लोगों ने एक मत से कहा कि झारखंड में निषाद समाज की आबादी के आधार पर अगर भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, राजद सहित अन्य कोई भी राजनीतिक दल किसी से दो या तीन सीट से चुनाव लड़वाती है तो उसे पूरे राज्य में समर्थन मिल सकता है।

सबसे ज्यादा निषाद (मल्लाह) मतदाता गढ़वा और राजमहल विधानसभा क्षेत्र में हैं, जिसे हमेशा नजरअंदाज किया जाता है। इसके अलावा कई ऐसे सीट हैं जहाँ हार जीत का फैसला निषाद समाज के हाथ में है। सभी शीर्ष नेता को पता है कि यह दो सीट मल्लाहों का गढ़ माना जाता है। अगर यहां से कोई भी पार्टी टिकट देती है तो उसकी जीत सुनिश्चित है। इसके अलावा डालटनगंज, विश्रामपुर, भवनाथपुर सहित झारखंड में कई ऐसे सीट हैं जहाँ हार जीत निषाद समाज के हाथ में है। कभी कभी छोटी पार्टियां एक दो सीट से टिकट दी है जिसका कोई क्रेज नहीं है। चुनाव जीतने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता और जातीय समीकरण का होना भी जरूरी है। राजमहल से एकमात्र पूर्व विधायक स्व.अरुण मंडल जी के अलावा निषाद समाज से एक भी विधायक विधानसभा सभा के सदन नहीं पहुंचा जो अपने अधिकार के लिए आवाज उठा सके। सभी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को विशेष ध्यानाकृष्ट कराना चाहते हैं कि संवैधानिक रूप से समानता के अधिकार के तहत निषाद समाज को भी अवसर दें ताकि सामाजिक स्तर को बढ़ावा मिल सके। अगर ऐसा नहीं हुआ तो निषाद समाज निर्दलीय चुनाव लड़ने पर विचार करेगी।

किसी कारण वस चुनाव नहीं लड़ा गया तो सामाजिक लड़ाई जारी रहेगी। इसके लिए सामाजिक परिवर्तन अभियान लगातार हर गांव में चलाया जाएगा और समाज को जागरूक करने के लिए संगठन को मजबूत किया जाएगा। वहीं जिला अध्यक्ष रविन्द्र कुमार चौधरी नें कहा कि निषाद समाज हमेशा उपेक्षित रहा है। झारखंड के सभी दल केवल वोट बैंक के रूप में उपयोग करती है, जबकि निषाद समाज के लोगों को मौका देकर विधानसभा के सदन तक पहुंचाने की जरूरत थी ताकि सम्मान रूप से लोगों का विकास हो सके। संविधान में भी समानता के अधिकार का वर्णन है जिसके तहत हमें अधिकार मिलना चाहिए।

कहने के लिए तो सबका साथ सबका विकास कहा जाता है लेकिन उचित भागीदारी नहीं मिल पाती है, जिससे हमारा समाज काफी पिछड़ा हुआ है। इधर महर्षि वेदव्यास परिषद के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार चौधरी ने कहा कि आज सिर्फ कहने के लिए रह गया है कि युवा देश के भविष्य हैं, युवा राजनीति की रीढ़ है। लेकिन युवाओं को किसी भी क्षेत्र में उचित भागीदारी नहीं मिल रही है, जिससे लोग दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। सही समय पर युवाओं को अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है, तभी उन्हें अधिकार मिल पाएगा। मौके पर महर्षि वेदव्यास परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कुलदेव चौधरी, गढ़वा जिला अध्यक्ष रविन्द्र कुमार चौधरी, जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र चौधरी, जिला सचिव गोपाल चौधरी, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार चौधरी, युवा प्रकोष्ठ के जिला सचिव सकेंद्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रंजीत चौधरी, राजेन्द्र चौधरी सहित काफी संख्या में निषाद समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री सह विधायक भानु प्रताप शाही पर एससी एसटी मामला दर्ज को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी भाजपा


अभय तिवारी
गढ़वा :- भाजपा के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता कर प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक भानु प्रताप शाही पर रमना थाने में झूठा एससी एसटी का मामला दर्ज कराया गया है।

जो सरासर झूठ है अगर इस केश को गढ़वा एसपी जांच करते हुए इस मामला को खारिज करे और जिला के कप्तान है गढ़वा एसपी ।राजनीति में इस तरह के बोल आते रहते है वही झारखंड के मुख्य मंत्री पर भी कहां की मुख्य मंत्री ने क्षेत्र के जनता से जो वादा किए थे उसमे कितना वादा को पूरा किए ।

नही किए जनता उनपर कितना केश किया है ।अगर इस मामले को नही माना गया तो झारखण्ड विधानसभा का घेराव करेगी भाजपा ।रह गई बात 20 तारीख का तो उस कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित साह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे ।वही कार्यक्रम में मंच संचालन के दौरान ऊक्त बातो को विधायक भानु ने अपने जनता और कार्यकर्ता में आक्रोश भरने के लिए मुख्यमंत्री का नाम लेकर कहां था इस बार की चुनाव में  जनता मुख्यमंत्री का कॉलर पकड़कर कुर्सी से उतारने की काम करेगी ।

यह कोई बड़ा मामला नहीं है जितना इसे तुल दिया गया राजनीति में ये सब होते रहते है लेकिन इस तरह का केश नही होता वही जिलाध्यक्ष ने यह भी कहां की गढ़वा एसपी इस मामले को पूरी जांच करते हुए इस केश को बरी करे अन्यथा हमलोग बाध्य होकर भाजपा विधानसभा का घेराव करेगी ।..........
वही प्रेस वार्ता गढ़वा जिलाध्यक्ष ने साफ तौर पर  कहा कि 20 जुलाई को विधायक सह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही रांची में आयोजित विस्तृत कार्यकारिणी की बैठक में संचालन कर रहे थे।

विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कुछ भी असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया है। जिससे किसी व्यक्ति के जाति को ठेस पहुंचे। बल्कि भाजपा राज्य में विपक्ष में है। उस नाते जनता की दर्द को विधायक मंच से बयां कर रहे थे। लेकिन इस मामले को लेकर रमना थाने में बहियार खुर्द गांव निवासी राजेंद्र उरांव ने विधायक पर मुख्यमंत्री के विरुद्ध असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए जाति को ठेस पहुंचाने को लेकर एससी एसटी के तहत केस दर्ज कराया है। जो बिलकुल निराधार व बेबुनियाद है। वही प्रेस वार्ता में, जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, जिला महामंत्री विकास स्वदेशी, बबलू पटवा, लक्ष्मीकांत पांडे आदि लोग उपस्थित थे।
गढ़वा में दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला के तहत आयोजित शिविर में बेरोजगार युवक युवतियों को मिली नौकरी
गढ़वा:- गढ़वा जिले के टाउन हॉल में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा टाउन हॉल गढ़वा में दतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला नियोजन पदाधिकारी नीरज कुमार एवं अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया।

वही निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखण्ड राँची के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय गढ़वा के द्वारा आज दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला का आयोजन किये गए.

आयोजन में कुल 23 निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा शिक्षक, मैनेजर, लोन ऑफिसर, सहायक प्रोफेसर,लैब टेक्नीशियन, एवं मशीन आपरेटर आदि पदों से संबंधित कुल- 2187 रिक्ति उपलब्ध कराई गई थी।

जिसके उपलक्ष्य में कुल 900 बेरोजगार युवक, युवतियों ने भाग लिया।वही कुल 185 लोगों को चयनित कर कुल 66 लोगों को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किये गयें।

रोजगार मेले में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं काफी संख्या में बेरोजगार युवक युवतियां तथा अन्य लोग उपस्थित थें।
झारखंड सरकार के विकास कार्यों का दिख रहा है असर : मंत्री


जिप सदस्य के पति भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल गढ़वा:-गढ़वा मध्य के जिला परिषद सदस्य सुमन देवी के प्रतिनिधि (पति) मिथिलेश पासवान ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर झामुमो का दामन थाम लिया। गुरूवार को पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निशेध विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के रांची स्थित आवास पर उन्होंने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की।

मंत्री ने माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर उन्हें झामुमो में शामिल किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार के कार्यों का असर पूरे राज्य में जन-जन पर है। सरकार के कार्यां से प्रभावित होकर काफी संख्या में लोग भाजपा सहित अन्य दूसरे दलों को छोड़कर झामुमो में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार झारखंडियों के हित में बेहतर कार्य कर रही है। आज पूरे राज्य में सरकार का कार्य दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मिथिलेश पासवान के शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी। वह क्षेत्र में जनहित के कार्यां से बेहतर तरीके से अंजाम देंगे।

झामुमो में शामिल होने के बाद मिथिलेश पासवान ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लगातार चौतरफा विकास हो रहा है। जबकि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के नेतृत्व में  पिछले साढ़े चार वर्षों में काफी विषम परिस्थितियों के बावजूद गढ़वा का पूरी तरह से कायाकल्प हो गया है। मंत्री ने जिस रफ्तार से गढ़वा का चौतरफा विकास किया है, इनकी जितनी भी तारीफ की जाय वह कम है। मंत्री के विकास कार्यां से प्रभावित होकर वे झामुमो में शामिल हुए हैं।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंदन पासवान, जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, रामचंद्र पासवान, मुखिया पति सोनल पासवान, संजय पासवान, अनुप कुमार, विनोद पासवान, महेंद्र पासवान, कौशल कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गए, प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले पीएम मोदी


अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है। इसी के साथ रामभक्तों का 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि सदियों के इंतजार के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं। वो अब टेंट में नहीं रहेंगे। वो भव्य मंदिर में रहेंगे।पीएम मोदी ने कहा कि गर्भगृह में साक्षी बनकर आपके सामने खड़ा हूं। ये क्षण आलौकिक है। उन्होंने कहा कि ये क्षण पवित्र है। प्रभु राम का हम सबपर आर्शीवाद है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह सामान्य समय नहीं है। यह काल के चक्र पर सर्वकालिक स्याही से अंकित हो रही अमिट स्मृति रेखाएं हैं। साथियों हम सब जानते हैं कि जहां राम का काम होता है, वहां पवनपुत्र हनुमान अवश्य विराजमान होते हैं। मैं रामभक्त हनुमान को प्रणाम करता हूं। मैं माता जानकी, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को प्रणाम करता हूं। मैं सबको प्रणाम करता हूं। मैं इस पल दैवीय अनुभव कर रहा हूं। वे दिव्य आत्माएं, वे दैवीय विभूतियां भी हमारे आसपास उपस्थित हैं। मैं इन सबको नमन करता हूं। मैं प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, हमारे त्याग और तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य नहीं कर पाए।

हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की चर्चा करेंगे-पीएम मोदी

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे। ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं। मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए। आज वह कमी पूरी हुई है। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।

अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा-पीएम मोदी

लंबे वियोग से आई आपत्ति का अंत हो गया। त्रेता युग में तो वह वियोग केवल 14 वर्षों का था, तब भी इतना असह्य था। इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा है। हमारी कई-कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है। भारत के तो संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान है। संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु राम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली। मैं भारत की न्यायपालिका का आभार व्यक्त करूंगा, जिसने न्याय की लाज रख ली। न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना।

गढ़वा: पिछले 17 दिसम्बर को रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा जंगल में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार

गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के नक्सली मनोज राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस से लूटी गयी एक इंसास राइफल के अलावा 315 बोर की चार राइफल भी बरामद की गई है।

ये पिछले रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा जंगल में 17 दिसंबर को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल 

 शामिल थे।

मुठभेड़ में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए चल रही है छापेमारी 

यह जानकारी रविवार को एसपी दीपक कुमार पांडेय ने दी। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के मामले में जेजेएमपी उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल का गठन किया गया है। टीम ने उग्रवादी मनोज राम को उसके दुर्जन गांव से गिरफ्तार किया।

पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर छुपाकर रखे हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। बरामद किए गए हथियारों में एक इंसास के अलावा इंसास राइफल का एक मैगजीन, 5.66 मीमी कैलिबर का छह कारतूस, 315 बोर का चार राइफल, 315 बोर के राइफल में लगने वाला चार मैगजीन, 315 बोर का चार कारतूस और गोली रखने के लिए दो पाउच शामिल हैं।

मनोज रमकंडा थाना में दर्ज दुष्कर्म के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। पलामू और लातेहार जिलांतर्गत अन्य थाना में दर्ज मामलों की जानकारी हासिल की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से बरामद किया गया एके 47 और इंसास पुलिस से लूटा गया हथियार है। पुलिस जानकारी एकत्रित कर रही है कि उक्त हथियार पुलिस से कहां लूटे गए थे।

छापेमारी में शामिल पुलिस दल होंगे सम्मानित

 एसपी ने बताया कि मुठभेड़ की घटना के बाद उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने बेहतर समन्वय बनाकर काम किया है।

उसी का नतीजा है कि अबतक घटना में शामिल दो उग्रवादियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। 

उग्रवादियों की गिरफ्तारी में शामिल टीम के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए पुलिस मुख्यालय से अनुशंसा की जाएगी। छापेमारी दल का नेतृत्व मुख्यालय डीएसपी संतोष कुमार कर रहे थे। उनके अलावा टीम में रंका के इंस्पेक्टर रामजी महतो, रमकंडा थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, चिनिया थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार, रंका थाना के पिंकु कुमार, हवलदार डोमन मोची, आरक्षी लक्ष्मीकांत महतो, अमित सिंह, हरिश्चंद्र भगत, ओमकारनाथ दूबे, गिरिधारी राम व मो नदीम अहमद शामिल हैं।

हमले में एक उग्रवादी हुआ था घायल,

एसपी मुठभेड़ में रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के अलावा जेजेएमपी दस्ते का एक उग्रवादी भी जख्मी हुआ था। घायल जेजेएमपी उग्रवादी का किसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उसके अलावा दस्ते में शामिल एरिया कमांडर टुनेश उरांव के अलावा दो-तीन और उग्रवादी शामिल थे। सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी फरार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उसके साथ ही जेजेएमपी का सक्रिय दस्ते के सभी सदस्य पुलिस गिरफ्त में होंगे। एसपी ने बताया कि पहले ही दस्ते में शामिल रमकंडा थाना के होमिया गांव निवासी शिवपुजन भुइंहर उर्फ शिवपुजन मुंडा को अत्याधुनिक हथियार एके 47 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

गढ़वा : 11 हज़ार विधुत लाइन के बीच आये बांस काटने के लिए मआज 11 बजे से दो बजे तक बंद रहेगी बिजली

गढ़वा. विद्युत विभाग 10 नवंबर को 33 हजार गढ़वा-2 लाइन के बीच आ रहे बांस कटेगा. इस कारण गढ़वा शहर के विद्युत शक्ति उपकेंद्र 33 केवी गढ़वा- 2 (नया ) की विद्युत आपूर्ति दिन के 11 बजे से लेकर अपराह्न दो बजे तक 11केवी टंडवा, सोनपुरवा, उंचरी एवं बाजार फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

 यह जानकारी गढ़वा विद्युत आपूर्ति शाखा के कनीय विद्युत अभियंता महादेव महतो ने दी. उन्होंने बताया कि शेष फीडर से विद्युत आपूर्ति सामान्य रूप से चालू रहेगी.

*गढ़वा में तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत*

गढ़वा में तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे बकरी चराने गए गए हुए थे. इसी दौरान वे डैम में नहाने के लिए उतरे और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

गढ़वा में तीन बच्चों की डैम में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे बकरी चराने गए गए हुए थे. इसी दौरान वे डैम में नहाने के लिए उतरे और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

गढ़वा:आज सुबह गढ़वा जिले के घोड़दाग मोड़ पर यात्रियों से भरी बस पलटी,22 लोग घायल

गढ़वा:- आज सुबह यात्रियों से भरी बस पलट गई। 

घटना गढ़वा जिले के घोड़दाग मोड़ की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस से यात्रियों को निकालने में मदद की। 

मिली जानकारी के मुताबिक बस में करीब 50 लोग सवार थे। जिसमें से 22 लोग घायल हो गए है।

गढ़वा: मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने रिश्ते में अपने देवर को।कुल्हाड़ी से मारकर कर दिया घायल


गढ़वा के रंका में चिनिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में भाभी ने देवर को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक प्रमोद यादव स्नान कर घर में पुजा कर रहे थे. इसी दौरान उसकी भाभी चिंता देवी को कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंची और देवर प्रमोद यादव पर ताबड़तोड़ टांगी से वार कर दिया. इससे देवर गंभीर रूप से घायल हो गया. 

प्रमोद यादव के पिता करमदयाल यादव ने बताया कि उसकी बहु कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही है. उसका दिमागी हालत खराब है. चिकित्सकों ने प्रमोद यादव को गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.