जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

गोणडा। बृहस्पतिवार को जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर कैदियों से वार्ता की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कारागार अस्पताल में जाकर वहां पर भर्ती कैदियों से मुलाकात किया, साथ ही सभी भर्ती कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा एसपी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाय। जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीजेएम, जेल अधीक्षक, डिप्टी जेलर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास करने में विश्वास रखती है :विधायक

मनकापुर (गोडा)।भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास करने में विश्वास रखती है ।भाजपा अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक जन हित मे जारी योजनाओ को पहुंचाने का काम करती है जो आज यहां सच साबित हो रही है ।

यह विचार गुरुवार को क्षेत्र के अटल आवासीय विद्यालय में आयोजित नये सत्र के शुभारम्भ व एक वर्ष पूर्ण होने के पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने मौजूद छात्र/छात्राओ व स्कूली स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कही ।

उन्होने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय मे मजदूर तबके के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करके डाक्टर, इंजीनियर,आर्मी मैन आदि उच्च पदो पर रह कर देश सेवा में अपना योगदान करेगें । श्री शास्त्री ने कहा कि मोदी-योगी के सहयोग से इस सुदूर क्षेत्र मे यह विद्यालय मील का पत्धर साबित होगा । इस विद्यालय के अध्यनरत छात्र/छात्राओ को शुभकामना देता हूं कि बच्चे पूरे मनोयोग से पढ कर देश सेवा करे ।

देवी पाटन मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने कहा कि प्रथम पूर्व व वर्तमान के बच्चो को कोटि-कोटि बधाई देता हूं और कहना चाहता हूं कि माता-पिता ने दिन रात कडी मेहनत करके विद्यालय मे प्रवेश दिलाया है और सरकार ने जिस उद्देश्य से विद्यालय की स्थापना किया है उसे हर हाल मे पूरा करना है इसी विद्यालय के बच्चे देश के कर्णधार है इसीक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा अटल आवासीय व राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय स्थापित है जिसमें ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार दूबे द्वारा ग्राम समाज की जमीन उपब्ध कराने मे महती भूमिका अदा किया जो बधाई के पात्र है जितनी तारीफ किया जाये वह कम होगी गोण्डा सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिह के प्रतिनिधि यूपी सिह ने कहा कि सरकार द्वारा उक्त विद्यालय उन श्रामिको के बच्चों के लिए है जो दिन-रात कडी मेहनत करने के बाद भी चाह कर अच्छी शिक्षा नही दिला पाते है।

सरकार उन्हे भी उच्च शिक्षा प्रदान कराने के उद्देश्य से व पूर्व प्रधान मंत्री स्व०अटलबिहारी वाजपेई की याद मे अटल आवासीय विद्यालय को स्थापित किया गया जो श्रामिको के बच्चो के लिए वरदान साबित होगा । इसके पूर्व मुख्यमंत्री आदित्य योगी ने लखनऊ से लाइव प्रसारण के माध्यम से स्व0 अटल आवासीय विद्यालय के नये सत्र पर बच्चो को बधाई देते हुए कहा कि अटल जी का सपना था कि गरीब के परिवार के बच्चो को अच्छी शिक्षा मिले,इसे देने के उद्देश्य से विद्यलय की स्थापना किया गया जहां चयनित बच्चो को रहना, खाना, कापी-किताब ड्रेस आदि सुविधा निःशुल्क प्रदान करके अच्छे शिक्षको के द्वारा गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

विद्यालय के प्राचार्य एचएम सिद्दीकी व प्रशासिकक अधिकारी रतन लाल सोनकर के द्वारा मुख्य अतिथि रमापति शास्त्री, मडलायुक्त शशी भूषण सुशील ,डीएम नेहा शर्मा नायब तहसीलदार अनु सिह, भाजपा महिला मोर्चो जिलाध्यक्ष बीना राय को बुके देकर स्वागत किया गया और स्कूली छात्र/छात्राओ ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत स्वागत नृत्य, गीत समूह नृत्य, एकल नृत्य, देश भक्त नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तृत किया गया । स्कूली बच्चो द्वारा लगाये गये विज्ञान प्रदर्शनी का मंडलायुक्त व डीएम ने अवलोकन किया और बच्चो के प्रयासों की सराहना की ।

इस मौके पर विद्यालय परिरवार का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

कोटे के लिए स्थाई भवनों के रूप में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण किया जा रहा

नवाबगंज (गोण्डा)। शासन की मंशा अनुरूप राशन कोटे के लिए स्थाई भवनों के रूप में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे कोटेदार के बदलने पर भी राशन की दुकानें एक निश्चित स्थान पर रहें। इन भवनों में राशन के साथ अन्य सुविधाएं भी लोगों को मिलेंगी। ग्रामीण यहां से सस्ती जेनरिक दवाएं और घर की अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीद भी कर सकेंगे।

यहां राशन के लिए गोदाम भी रहेगा, इसके अलावा यहीं पर कॉमन सर्विस सेंटर भी होगा, जहां से जन्म, मृत्यु, आय, जाति प्रमाणपत्र जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। क्षेत्र के कोल्हमपुर इमाम में भी इसी योजना के तहत अन्नपूर्णा भवन का निर्माण शुरू हुआ था लेकिन अब जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण अन्नपूर्णा भवन का निर्माण अधर में लटका हुआ है।

यही नहीं यहाँ पर प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी मानक के अनुरूप नहीं है। निर्माण के कुछ दिन में ही भवन के अंदर जाने वाली सीढियाँ जमीन में धंस चुकी हैं। गांव के ही गुड्डु पांडे ने कहा कि अन्नपूर्णा भवन का काम ठप्प पडा है। ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान अमरनाथ पांडे द्वारा भवन का पैसा निकाला जा चुका है लेकिन निर्माण में काम करने वालों को पैसा नहीं दिया गया जिससे काम बंद है। ग्रामीण ने कहा कि भवन धीरे-धीरे गिरता जा रहा है। इस संबंध में सचिव अंकित वर्मा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार को मामले की जांच कराई जायेगी।

वहीं ग्राम प्रधान अमरनाथ पांडे का कहना है कि अभी उन्हें अन्नपूर्णा भवन का कोई बजट नहीं मिला है। सभी कार्य मानक के अनुसार कराये जा रहे हैं। सीढियों का निर्माण दुबारा कराया जायेगा।

पीएमएवाई सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन पंचायत भवन पर को किया गया

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के होलापुर काजी गांव की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जैनुल आबदीन की अध्यक्षता में पीएमएवाई सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन पंचायत भवन पर को किया गया।

गोष्ठी में आवासहीन परिवारों को केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई आवास प्लस योजना के बारे में जानकारी दी गई। गोष्ठी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सचिव शुभम सिंह ने बताया कि शासन से जारी आदेश के अनुसार इस योजना के अंतर्गत 2028-29 तक पात्रों का चयन कर उन्हें आवास बनाने के लिए सहायता राशि दी जाएगी।जिन परिवारों को अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है।वह लोग पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आर्थिक सर्वे एवं आवास प्लस सर्वे में आवासहीन परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा।

इस दौरान आवास पात्रता के नियम में किए गए बदलाव के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।बैठक में ग्रामीणों ने पात्र आवास योजना के लाभार्थियों का प्रस्ताव भी रखा।वही सचिव शुभम सिंह ने बताया कि शाहपुर मे प्रधान इम्तियाज अहमद काजीपुर मे प्रधान मो जिया व अकबरपुर मे मो यास्मीन चकशिवरहा मे नवी अहमद साथ पंचायत भवन मे बैठक कर लोगों को सर्वे के बारे में जानकारी दी गई।इन बैठको मे पंचायत शुभम सिंह रोजगार होलापुर काजी रोजगार सेवक शिफा अहमद, पंचायत सहायक श्रीराम सिंह, पंचायत सहायक प्रतिमा यादव, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

अटल आवासीय विद्यालय के कक्षा 6 से 9 के नये शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ

गोण्डा। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र 2024-2025 के कक्षा 6 एवं 9 के शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर में आयोजित सजीव प्रसारण के माध्यम से देखा गया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के लगाए गए स्टालों का आयुक्त, देवीपाटन मंडल गोंडा एवं जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अवलोकन करते हुए बच्चों की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा किए जा रहे सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यों की गुणवत्ता एवं जानकारी की पहचान जनपद तथा प्रदेश एवं देश तक की जाएगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनकापुर श्री रमापति शास्त्री, आयुक्त, देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा माननीय सांसद गोंडा / केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिनिधि यूपी सिंह, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा बीना राय एवं विधायक मनकापुर प्रतिनिधि वेद प्रकाश दुबे तथा उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा, सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास एवं विद्यालय के प्राचार्य व समस्त स्टाफ व छात्र- छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

तकरीबन 150 लोगों को पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी का सदस्य बनाया

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के खड़ौवां और नारायणपुर गांव में बुधवार को भाजपा की डिजिटल सदस्यता समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान तकरीबन 150 लोगों को पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी का सदस्य बनाया । कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रमापति शास्त्री, वेद प्रकाश दुबे प्रतिनिधि, ने पार्टी से जुड़ने वाले लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की बात करती है, भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है ।

आज आप सभी दुनिया के सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी के सदस्य बने है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत आज विश्वगुरु बनने के पथ पर अग्रसर है। हम सब मिलकर नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीति और रीती को जनजन तक पहुँचाकर एक विकसित भारत बनाने के मोदी के महासंकल्प को साकार करने का सहयोग करें। पार्टी से जुड़ने वाले सभी नए सदस्यों को माला पहनाकर व मुँह मीठा कराकर स्वागत किया गया। सभी सदस्यों ने पार्टी द्वारा उपलब्ध कराये गए डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये मोबाइल पर मिस्डकाल करते हुए भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की। खड़ौवां गाँव में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में आनंद श्रीवास्तव ,पिंकू सिंह ,राजेश पाठक, ललित तिवारी ,सुनील पाठक, दिनेश चौहान, संतराम कनौजिया ,शिवपूजन तिवारी, हरिशंकर तिवारी ,मनोज गुप्ता, बृजेश मिश्रा आदि करता उपस्थित रहे।

संदिग्ध औषधि पाये जाने पर उसका नमूना संग्रहित कर जांच को भेजा

गोण्डा । जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो द्वारा मेडिकल स्टोरों पर औषधियों की उपलब्धता, एमआरपी रेट से अधिक मूल्य में औषधियों के विक्रय करना एवं गुणवत्ता बनाये रखनें/नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को बिक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिये गये निदेर्शों के अनुपालन में थाना छपिया, बभनान रोड एवम गौरा चौकी रोड में 03 मेडिकल स्टोरों का नियमानुसार निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान 03 मेडिकल स्टोर लाइफ जेस्ट फार्मा, अंश मेडिकल स्टोर एवं एस के मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। जिसमें जाँच के उपरांत प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों को निरीक्षण आख्या में अंकित कर प्रतिष्ठान में सुधार करने हेतु निर्देशित कर, अनुज्ञापन प्राधिकारी, देवीपाटन मंडल गोण्डा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही मेडिकल स्टोर में रखी औषधियों में से 05 गुणवत्ताहीन संदिग्ध औषधि पाये जाने पर उसका नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया, तथा प्रयोगशाला द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। निरंतर नमूनों की सैम्प्लिंग की जा रही है, ताकि अच्छी व गुणवत्ता वाली औषधियाँ जनमानस को उपलब्ध हो सके।

निरीक्षण की कार्यवाही के दौरान 02 मेडिकल स्टोर आतिफ मेडिकल एजेंसी एवम आर के मेडीकल एजेंसी दुकान बंद करके फरार हो गये, जिसको कारण बताओ नोटिस हेतु सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल गोंडा को प्रेषित किया गया।

मनकापुर में श्रीराधा अष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मनकापुर(गोंडा)।अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ उत्तर प्रदेश की पद यात्रा के समापन पर मनकापुर में श्रीराधा अष्टमी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस्कॉन अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ उत्तर प्रदेश की पदयात्रा के संस्थापक आचार्य एसी.भक्त वेदांत स्वामी श्रीप्रभु पाद की प्रतिमा के साथ श्री गौर निताई सुंदर रथ क्षेत्र के गांव-गांव व विभिन्न कस्बों में भ्रमण का आयोजन किया गया। इस पद यात्रा के दौरान भगवान के प्रति आस्था उत्पन्न कर लोगों को जागरूक किया गया। इस्कान का मुख्य कार्य मानव समाज भगवान के विषय में श्रवन व कीर्तन की विधि में अपने समय तथा शक्ति का कम से कम कुछ अंश लगाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

यात्रा पूर्ण होने पर बुधवार को मोहल्ला आजाद नगर के एक निजी हॉल में श्रीराधा अष्टमी का आयोजन किया गया। जिसमे सुबह कीर्तन पाठ, राधा अष्टमी कथा, पंचामृत अभिषेक, पुष्प अभिषेक, महा आरती, छप्पन भोग, के बाद महा प्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में ऋतु दीप गौर चंद्र दास, अमरपति दास, केशव दया सागर दास, सौरभ दास, अनिल दास व प्रयाग राज, अयोध्या, लखनऊ, भिठुर, मथुरा राधा कुंड इस्कान सहित कस्बे के भक्त गण आदि मौजूद रहे।

थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने व्यापारियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया

नवाबगंज (गोंडा)। नगर व व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को थाना प्रभारी के साथ नगर के व्यापारियों ने बैठक कर अपनी समस्याओं को रखा। थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह ने व्यापारियों को हर संभव मदद का भरोसा मंगलवार को दिलाया है ।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल संगठन के दर्जनों व्यापारीयो ने सरदार राजेन्द्र सिंह जिंदर की अगुआई मे थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह के साथ उनके आफिस मे बैठक कर अपनी समस्याओं को लेकर बैठक किया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों से नगर की सुरक्षा को लेकर सुझाव भी मांगे। उन्होंने व्यापारियों से बैंक संबधी लेन देन के दौरान सावधानी बरतने तथा मोटी रकम जमा करने से पहले पुलिस को जानकारी देने का सुझाव दिया।

जिससे पुलिस व्यापरी का रकम बैंक में सुरक्षित जमा करा सके। किसी भी दुकान पर संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।सभी व्यापारी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि नगर में पर्याप्त रोशनी तथा जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए नगरपालिका से बात की गई। व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष सरदार जिंदर सिंह ने नगर के व्यापारियों की सुरक्षा की मांग की तथा कहा कि नगर में कुछ संदिग्ध भीख मांगनें वाली महिलाओं का समूह घूमता है जिससे व्यापारियों की दुकानों पर चोरी की चोरी की घटनाएं भी हो चुकी हैं।

प्रभारी निरीक्षक ने ऐसी संदिग्ध दिखाई पड़ने वाली किसी भी व्यक्ति व महिला के बारे में पुलिस को जानकारी देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है।इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष महेश कसौधन,हौसला तिवारी विशाल मोहम्मद फारूक रैनी, दिनेश लोहिया, शिशिर कुमार उर्फ सोनू ,पिंकू तिवारी, मोहम्मद इब्राहिम , अंकित कसौधन, नितेश केशरवानी, मोहम्मद सुलेमान रैनी, रामबाबू,अखिल,पिंटू कसौंधन, शिवम्,प्रेम जायसवाल मौजूद रहे।

*बाढ़ प्रभावित किसानों को योगी सरकार ने दी 1.91 करोड़ रुपये की सहायता राशि*

गोण्डा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बाढ़ से प्रभावित गोण्डा जनपद के किसानों और ग्रामीणों को बड़ा संबल प्रदान किया है। इस बार की बाढ़ में फसलों के नष्ट होने से जिले के 3300 से अधिक किसान प्रभावित हुए हैं। उनकी इस परेशानी को समझते हुए सरकार ने 1.91 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है। साथ ही, बाढ़ और कटान से प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास के कार्यों में भी प्रशासन तेजी से जुटा हुआ है। बाढ़ प्रभावितों के लिए रोटी, छत, और पशुओं के चारे तक की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

गोण्डा जनपद में घाघरा नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के कारण कई गांवों में कटान की समस्या उत्पन्न हो रही है। आंकड़ों की बात करें तो इस समस्या से लगभग 115 किसान प्रभावित हुए हैं, जिन्हें 8.17 लाख रुपये से अधिक का मुआवजा दिया गया है। इसके अतिरिक्त, 34 क्षतिग्रस्त झोपड़ियों और पक्के मकान के लिए भी लगभग चार लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया गया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी प्रभावित परिवार राहत से वंचित न रहे और उन्हें जल्द से जल्द सहायता मिले।

भूमि कटान और मकान क्षति के लिए राहत कार्य

अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि बाढ़ के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार पूरी तरह से संजीदा है। जिले में नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव से कई गांवों में कटान की समस्या बनी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए 115 किसानों को 8.17 लाख रुपये से अधिक का मुआवजा वितरित किया गया है। इसी तरह, दो दिन पहले साकीपुर गांव में कटान से एक पक्का मकान प्रभावित हुआ, लेकिन प्रशासन की तत्परता से उस परिवार को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया और उन्हें तत्काल राहत सामग्री भी प्रदान की गई। इसी तरह, अन्य प्रभावितों को भी सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

राहत सामग्री का वितरण और प्रशासन की सक्रियता

जिला प्रशासन ने राहत सामग्री के वितरण में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब तक 9,150 परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा चुका है, जबकि 47 हजार से अधिक लोगों को फूड पैकेट्स मुहैया कराए गए हैं। प्रशासन ने 129 राहत चौपालों का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण भी सुनिश्चित किया है। यह कदम प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाता है।

आपदा प्रबंधन के लिए प्रशासन की तैयारी

आपदा प्रबंधन के मामले में भी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि वर्तमान में घाघरा नदी खतरे के निशान से 7 सेंटीमीटर नीचे बह रही है, लेकिन पानी के उतार-चढ़ाव के कारण कटान की स्थिति बनी हुई है। बहुवन मदार माझा गांव में कटान की सूचना पर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक टीम पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है और संभावित क्षेत्रों में निरंतर नजर रखी जा रही है।