कोटे के लिए स्थाई भवनों के रूप में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण किया जा रहा
नवाबगंज (गोण्डा)। शासन की मंशा अनुरूप राशन कोटे के लिए स्थाई भवनों के रूप में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे कोटेदार के बदलने पर भी राशन की दुकानें एक निश्चित स्थान पर रहें। इन भवनों में राशन के साथ अन्य सुविधाएं भी लोगों को मिलेंगी। ग्रामीण यहां से सस्ती जेनरिक दवाएं और घर की अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीद भी कर सकेंगे।
यहां राशन के लिए गोदाम भी रहेगा, इसके अलावा यहीं पर कॉमन सर्विस सेंटर भी होगा, जहां से जन्म, मृत्यु, आय, जाति प्रमाणपत्र जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। क्षेत्र के कोल्हमपुर इमाम में भी इसी योजना के तहत अन्नपूर्णा भवन का निर्माण शुरू हुआ था लेकिन अब जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण अन्नपूर्णा भवन का निर्माण अधर में लटका हुआ है।
यही नहीं यहाँ पर प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी मानक के अनुरूप नहीं है। निर्माण के कुछ दिन में ही भवन के अंदर जाने वाली सीढियाँ जमीन में धंस चुकी हैं। गांव के ही गुड्डु पांडे ने कहा कि अन्नपूर्णा भवन का काम ठप्प पडा है। ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान अमरनाथ पांडे द्वारा भवन का पैसा निकाला जा चुका है लेकिन निर्माण में काम करने वालों को पैसा नहीं दिया गया जिससे काम बंद है। ग्रामीण ने कहा कि भवन धीरे-धीरे गिरता जा रहा है। इस संबंध में सचिव अंकित वर्मा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार को मामले की जांच कराई जायेगी।
वहीं ग्राम प्रधान अमरनाथ पांडे का कहना है कि अभी उन्हें अन्नपूर्णा भवन का कोई बजट नहीं मिला है। सभी कार्य मानक के अनुसार कराये जा रहे हैं। सीढियों का निर्माण दुबारा कराया जायेगा।
Sep 12 2024, 17:07