Bihar

Sep 12 2024, 12:47

विधान सभा चुनाव से पहले 26 हजार किमी ग्रामीण सड़क और 1600 नये पुल-पुलिया का होगा निर्माण : अशोक चौधरी

डेस्क : प्रदेश में 26 हजार किलोमीटर नई ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। इसके अलावा 1600 नये पुल-पुलियों का भी निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि अगले वर्ष विधानसभा चुनाव के पहले इनका निर्माण कर लिया जाएगा। अर्थात नवंबर 2025 के पहले सड़क और पुल-पुलिये बन जाएंगे।

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के विकास के कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। बीते मंगलवार को कैबिनेट ने इसी क्रम में दो अहम फैसले किये। इनमें मुख्यमंत्री ग्रामीण लड़क उन्नयन योजना को विस्तार देना और मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना को फिर से चालू करने का निर्णय शामिल है। इससे ग्रामीण सड़कों व पुल-पुलियों के निर्माण में न केवल तेजी आएगी बल्कि हजारों बसावटों को संपर्क पथ मिल सकेगा।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए योजनाओं की स्वीकृति जिला संचालन समिति की अनुशंसा पर विभाग द्वारा ही की जाएगी। लेकिन, निर्माण की जिम्मेवारी अलग-अलग होगी। इसके अंतर्गत 100 मीटर तक के पुल-पुलियों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग करेगा, जबकि इससे अधिक लंबे पुलों का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा कराया जाएगा।

ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष तक 10 हजार किलोमीटर सड़कों का उन्नयन किया जाएगा। इसके साथ ही 13 हजार नयी सड़कों के निर्माण की भी योजना है। इसके अलावा तीन हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण विभिन्न चरणों में है। इसी तरह एक हजार पुल-पुलियों के निर्माण पर काम चल रहा है जबकि 600 नये पुल-पुलियों के निर्माण की भी योजना है।

Bihar

Sep 12 2024, 12:25

खाते में राशि होने के बाद भी बंद चीनी मिल के कर्मियों-मजदूरों के बकाये वेतन-मानदेय का नहीं हो पाया है भुगतान, विभाग और मजदूर संगठन की अपनी-अपनी

डेस्क : बिहार के बंद चीनी मिलों के पांच हजार से अधिक कर्मियों-मजदूरों के वेतन-मानदेय का भुगतान कई वर्ष बीत जाने के बाद नहीं मिल पाया है। कर्मचारी दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। किसी को आठ वर्ष तो किसी को पंद्रह वर्ष बाद भी भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि वेतन-मानदेय की 72 करोड़ रुपये से अधिक राशि संबंधित जिलाधिकारियों के खाते में पड़ी है।

दरअसल नब्बे के दशक में सरकार ने घाटे में चल रही पंद्रह चीनी मिलों को बंद करने का निर्णय लिया था। मिलों में स्थायी, सीजनल और कैजुएल, तीन तरह के कर्मचारी काम करते थे। बाद में बंद चीनी मिलों के कर्मियों के लिए एग्जिट सेटलमेंट प्लान की घोषणा की गई। स्थायी कर्मियों को वर्ष 2008, 2015 और 2016 में सेवानिवृत्ति दी गई। इनके भुगतान का कट ऑफ 2015 तय किया गया। वहीं, सीजनल और कैजुएल कर्मचारियों को 1997 तक मानदेय भुगतान के लिए आवेदन करना था।

तीनों तरह के कर्मचारियों को मिलाकर कुल संख्या 15,541 थी। इनके बीच 294 करोड़ 68 लाख रुपये बंटना था। अब तक इनमें से 10,526 कर्मचारियों को 222 करोड़ 28 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। शेष 5015 कर्मचारियों को 72 करोड़ 40 लाख रुपये दिया जाना है। वेतन-मानदेय की 72 करोड़ रुपये से अधिक राशि संबंधित जिलाधिकारियों के खाते में पड़ी है। लेकिन उनका भुगतान अबतक नहीं हो पाया है।

विभाग और मजदूर संगठन की अपनी-अपनी दलील

इधर बकाये बेतन-मानदेय के भुगतान नहीं होने के लेकर विभाग और मजदूर संगठन की अपनी-अपनी दलील है। गन्ना उद्योग विभाग का कहना है कि इन कर्मियों से नौ बार आवेदन मांगे जा चुके हैं। अभी अगस्त 2024 में एक बार फिर से आवेदन के लिए विज्ञापन निकाला गया है। इन मिलों के काम कर चुके कर्मियों से दावा करने को कहा गया है। बावजूद कोई दावा आवेदन नहीं आ रहा है।

वहीं, चीनी मिल मजदूरों की लड़ाई लड़ रहे अघ्नु यादव का कहना है कि अधिकारी-कर्मचारी जानबूझकर देरी कर रहे हैं। जब पूरा रिकार्ड विभाग के पास है तो आवेदन मांगने का क्या मतलब।

बहरहाल गन्ना विभाग और मजदूर संगठन के नेताओं की जो भी दलील है इसमें कौन कितना सही और गलत है यह अलग बात है। लेकिन इसका सीधा खामियाजा चीनी में काम किये कर्मचारियों और मजदूर को उठाना पड़ रहा है। उनकी अपनी मेहनत के पैसे ही उन्हें नहीं मिल पा रहे है और उन्हें दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही है।

Bihar

Sep 12 2024, 09:53

आज सारण जिले का दौरा करेंगे सीएम नीतीश कुमार, जिलेवासियों को देंगे करोड़ों की योजनाओं का सौगात

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सारण (छपरा) जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जिलेवासियों को करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर सौगात देंगे। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11:05 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा जाएंगे एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में नवनिर्मित 300-300 क्षमता के 2 छात्रावासों का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अवस्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं अन्य विकास की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

11:33 बजे ग्रामपंचायत राज अमनौर हरनारायण में अवस्थित अमृत सरोवर का अवलोकन करेंगे। वहीं 11:45 बजे ग्राम पंचायतराज अपहर आगमन एवं भ्रमण तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों को लाभ प्रदान करने के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उसके बाद हरि जी अपहर उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज अपहर का भ्रमण करेंगे। 12:05 बजे पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

Bihar

Sep 12 2024, 09:41

प्रत्येक गरीब परिवार को अनाज उपलब्ध कराने का सरकार कर रही प्रयास, कोरोना काल से अबतक 65.61 लाख बने राशन कार्ड : लेशी सिंह

डेस्क : राज्य सरकार प्रदेश के सभी गरीब परिवारों को अनाज उपलब्ध हो इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए प्रत्येक गरीब परिवार का राशन कार्ड बनाने का प्रयास चल रहा है। कोरोना काल से अब तक राज्य में 65 लाख 61 हजार नए राशन कार्ड बने हैं। उक्त बातें राज्य की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कही है।

बीते बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में 8 करोड़ 35 लाख लाभुकों को प्रतिमाह खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। यह खुशी की बात है कि 90 फीसदी राशन कार्डधारी परिवारों में परिवार के मुखिया के रूप में महिलाओं के नाम दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी के बाद किसी भी जनवितरण प्रणाली की दुकान से राशन उठा सकते हैं। राज्य में 60 फीसदी लोग इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। बिहार से बाहर 2.77 लाख लोग इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली के 1.95 लाख लोग हैं। इसके अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल में रह रहे प्रवासी वहीं अनाज उठा रहे हैं। राज्य के बाहर के 6000 परिवार बिहार की दुकानों से अनाज उठा रहे हैं।

मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि पात्र लाभुकों को अनाज देने के लिए आधार से कार्ड को जोड़ने और ई-केवाईसी की व्यवस्था की गई है। इसके बाद 16 लाख 37 हजार लोगों के नाम हटाए भी गए हैं। ई-केवाईसी से खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता आएगी। गलत व्यक्ति खाद्यान्न के लाभ से वंचित रहेगा। उन्होंने बताया कि अब वेबसाइट की मदद से कोई भी अनाज आवंटन से वितरण तक की व्यवस्था देख सकता है।

वहीं सचिव ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए विभाग की ओर से उचित उठाए गए हैं। मूल्य नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी के स्तर से कार्रवाई की जा रही है। स्टॉक से ज्यादा दलहन रखने वालों पर भी कार्रवाई हुई है। राज्य स्तर के अलावा सभी जिलों में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यरत है। इनके रिक्त पदों पर उपभोक्ता संरक्षण निदेशालय की ओर से नियुक्ति की जा रही है। अभी तक राज्य आयोग में 17980 और जिला आयोगों में 1 लाख 14 हजार परिवाद निष्पादित किए जा चुके हैं।

Bihar

Sep 12 2024, 09:26

*रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर : बिहार के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली ये 31 ट्रेने रद्द, 5 के मार्ग में परिवर्तन*

डेस्क : बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से खुलने वाली 31 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं 5 के मार्ग में परिवर्तण किया गया है। 

रेलवे की की ओर से बताया गया है कि दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बेलहारशाह खंड पर स्थित वरंगल-होशियारपुर-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के मध्य चौथी लाइन की कमीशनिंग होनी है। इसके लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इन कार्यों को देखते हुए ट्रेनों का परिचालन रद्द, मार्ग परिवर्तन एवं री-शिड्यूलिंग किया गया है।

12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस और 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है। 

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

पटना-एसएमवीबी एक्सप्रेस 26 व एसएमवीबी-पटना एक्सप्रेस 29 सितंबर को

दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 20, 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को

03242 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 22, 29 सितम्बर और 06 अक्टूबर

03245 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 25 सितम्बर और 02 अक्टूबर को

03246 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को

03247 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को

03248 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को

03251 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 22, 23, 29, 30 सितंबर, 06

03252 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 24, 25 सितम्बर, 1,2, 8 अक्टूबर

03259 दानापुर-एसएमवीबी स्पेशल - 24 सितम्बर और 01 अक्टूबर को

03260 एसएमवीबी-दानापुर स्पेशल - 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को

05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 24 सितम्बर और 1 अक्टूबर

05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर

06509 बेंगलुरू-दानापुर स्पेशल- 23 और 30 सितम्बर

06510 दानापुर-बेंगलुरू स्पेशल- 25 सितम्बर और 02 अक्टूबर

07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल - 23 और 30 सितम्बर को

07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल - 26 सितम्बर और 03 अक्टूबर को

07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल - 25 सितम्बर और 02 अक्टूबर को

07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल - 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को

07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर को

07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को

07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल - 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को

07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल - 01 और 08 अक्टूबर को

07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल - 28 सितम्बर और 05 अक्टूबर को

07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल - 30 सितम्बर और 07 अक्टूबर को

03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल - 23, 25, 30 सितम्बर और 02 अक्टूबर

07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल - 25 सितम्बर और 02 अक्टूबर को

07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल - 27 सितम्बर और 04 अक्टूबर को

Bihar

Sep 12 2024, 09:24

*मौसम अलर्ट : बिहार के 5-6 जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश का अलर्ट, आज राजधानी पटना समेत कुछ जिलों में हो सकती है छिटपुट वर्षा

डेस्क : बिहार के 5-6 जिलों में अगले दो दिन में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से नमी युक्त हवा का प्रभाव बंगाल की खाड़ी होते हुए बिहार में प्रवेश करने के आसार हैं। इसके प्रभाव से 13 और 14 सितंबर को प्रदेश के पांच छह जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। 

कल शुक्रवार 13 सितंबर को गया, नवादा, जमुई, बांका और किशनगंज जिले के लिए अलर्ट है, जबकि 14 को कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल और गया में भारी बारिश संभावित है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पटना समेत कुछ भागों में छिटपुट वर्षा व बूंदाबांदी, जबकि सात जिलों के समस्तीपुर, बेगूसराय, सीवान, बक्सर, भोजपुर, रोहतास एवं कैमूर में गरज-तड़क का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

बीते 24 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग भागों में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। बेगूसराय के खोदवानपुर में 26.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने से उमस का प्रभाव बना रहा।

Bihar

Sep 11 2024, 17:55

दिल्ली से पटना पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा ने राज्यसभा भेजने को लेकर सभी दल के नेताओं का जताया आभार, बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनने का किया दावा

डेस्क : राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम सभी दलों के नेताओं का धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमें यहां से राज्यसभा में भेजा है। अब हम लोग मिलकर मजबूती से काम करेंगे। वहीं उन्होंने दावा किया कि बिहार में एकबार फिर 2025 मे एनडीए की सरकार बनेगी।

वहीं मीडिया द्वारा किए गए सवाल कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के नए फार्मूले को लेकर अपने बयान पर वो आज भी कायम हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि निश्चित तौर पर लोकसभा में जो हो गया वह हो गया उस अनुभव को लेकर विधानसभा में एनडीए एक साथ मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।

उपेंद्र कुशवाहा ने आरक्षण पर विदेश में दिये राहुल गांधी के बयान पर कहा कि यह लोग आरक्षण के कभी हितैषी नहीं रहे हैं। हमेशा विरोधी रहे हैं। विदेश जाकर राहुल गांधी ने जो कुछ बोला उस पर अब लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव क्या करेंगे।

Bihar

Sep 11 2024, 17:54

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, राजद की सरकार बनी तो 200 य़ूनिट बिजली फ्री

डेस्क : संवाद यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बुधवार को बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में अगर राजद की सरकार बनेगी तो बिहार वासियों को 200 यूनिट फ़्री बिजली मिलेगी।

आज यात्रा पर निकले तेजस्वी ने कहा वे जहां भी जा रहे हैं बिजली बिल की बड़ी स्तर पर शिकायत मिल रही है। महंगी बिजली से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार होने के दशकों के शासन के बावजूद देश में सबसे महँगी बिजली बिहार में मिलती है। बिहार की जनता महँगे बिजली बिल तथा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त है। हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ़्री बिजली दी जाएगी।

बताते चले कि तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर से अपनी संवाद यात्रा की शुरुआत की है। इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं।

Bihar

Sep 11 2024, 16:55

भोजपुर में ट्रिपल मर्डर : पारिवारिक विवाद में सनकी शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कर दी निर्मम हत्या

डेस्क : बिहार के भोजपुर जिले से ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है। जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव एक सनकी शख्स ने हैवानियत भरी घटना को अंजाम दिया है। उसने पारिवारिक विवाद में खंती से हमला कर पत्नी और दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी। एक साथ परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के बाद वो फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी लालू यादव का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद वह आपा खो दिया और खंती से पत्नी पर ऐसा हमला किया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पत्नी की हत्या करने के बाद उसने अपने हाथों अपनी 8 साल और 10 महीने के बेटे को भी खंटी से मारकर मौत के घाट उतार दिया।

घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लालू यादव को धड़ दबोचा। वही तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है।

Bihar

Sep 11 2024, 16:43

शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का स्थानांतरण, विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार में इनदिनों अधिकारियों को ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। वहीं अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।

प्रदेश के पांच जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को बदलकर उनकी जगह नये डीईओ की तैनाती की गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार शिवहर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नासिर हुसैन को किशनगंज का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है। कैमूर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय को बक्सर का डीईओ बनाया गया है।

पश्चिम चंपारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश कुमार को स्थानांतरित कर गोपालगंज का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।

सासाराम के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह को सिवान का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है। रोहतास के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड को स्थानांतरित कर खगड़िया का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है।

जबकि औरंगाबाद में कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित गार्गी कुमारी को स्पाउस ग्राउंड पर स्थानांतरित करते हुए पश्चिम चंपारण का कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया है।