संदिग्ध औषधि पाये जाने पर उसका नमूना संग्रहित कर जांच को भेजा
गोण्डा । जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो द्वारा मेडिकल स्टोरों पर औषधियों की उपलब्धता, एमआरपी रेट से अधिक मूल्य में औषधियों के विक्रय करना एवं गुणवत्ता बनाये रखनें/नारकोटिक्स औषधियों की अनाधिकृत व्यक्तियों को बिक्री किये जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिये गये निदेर्शों के अनुपालन में थाना छपिया, बभनान रोड एवम गौरा चौकी रोड में 03 मेडिकल स्टोरों का नियमानुसार निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान 03 मेडिकल स्टोर लाइफ जेस्ट फार्मा, अंश मेडिकल स्टोर एवं एस के मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। जिसमें जाँच के उपरांत प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों को निरीक्षण आख्या में अंकित कर प्रतिष्ठान में सुधार करने हेतु निर्देशित कर, अनुज्ञापन प्राधिकारी, देवीपाटन मंडल गोण्डा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही मेडिकल स्टोर में रखी औषधियों में से 05 गुणवत्ताहीन संदिग्ध औषधि पाये जाने पर उसका नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया, तथा प्रयोगशाला द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। निरंतर नमूनों की सैम्प्लिंग की जा रही है, ताकि अच्छी व गुणवत्ता वाली औषधियाँ जनमानस को उपलब्ध हो सके।
निरीक्षण की कार्यवाही के दौरान 02 मेडिकल स्टोर आतिफ मेडिकल एजेंसी एवम आर के मेडीकल एजेंसी दुकान बंद करके फरार हो गये, जिसको कारण बताओ नोटिस हेतु सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल गोंडा को प्रेषित किया गया।
Sep 11 2024, 18:35