गया में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, डायल 112 की गश्ती से लूट लिया अपराधियों ने बाइक और सरकारी पिस्टल, 4 गिरफ्तार
गया। बिहार के गया में अपराध नियंत्रण और आम लोगों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में डायल 112 की पुलिस टीम तैनात की गई है. चार पहिया वाहन और बाइक से डायल 112 की टीम गश्ती करती है. अब बदमाश इसी टीम को निशाना बनाने लगे हैं. बीते रविवार (08 सितंबर) की रात बाइक सवार 112 के पुलिस जवान से अज्ञात बदमाशों ने बाइक लूट ली. सरकारी पिस्टल भी लेकर फरार हो गए.
हालांकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर डायल 112 की बाइक फेंक दी गई थी जिसे बरामद कर लिया गया है. लूटी गई पिस्टल नहीं मिली है. डायल 112 के पुलिस जवान के साथ यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे हुई है. यहीं अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार डायल 112 के पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
10 के आसपास थी बदमाशों की संख्या
बताया जा रहा है कि पिटाई से पुलिस का जवान जख्मी भी हो गया. इतना ही नहीं बल्कि दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने कुछ राउंड फायरिंग भी की. इस दौरान भागते समय सड़क के किनारे ट्रांसफार्मर का स्विच काट कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि 10 के आसपास बदमाशों की संख्या रही होगी.
दो बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद गया के एसएसपी आशीष भारती ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने टाउन एएसपी, टेक्निकल सेल और वजीरगंज एसडीपीओ को घटनास्थल पर भेजा. जिस ओर बदमाश भागे हैं उस दिशा में पुलिस जांच कर रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस फुटेज खंगाल रही है. बताया कि सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर 4 बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Sep 09 2024, 18:32