नगर आयुक्त के तबादले के बाद छुट्टी के दिन भी खुला नगर निगम का ऑफिस, पूछा गया तो बोले अधिकारी-स्पेशल हो रहा है काम, एक-एक करके अधिकारी भागते दिखे
गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा की तबादले के बाद छुट्टी के दिन रविवार को भी गया नगर निगम का ऑफिस खुला रहा। सबसे दिलचस्प बात यह है कि आखिर क्या जरूरत पड़ी थी कि आज छुट्टी वाले दिन रविवार को नगर निगम कार्यालय खोलना पड़ा।
सवाल भी कई तरह के खड़े हो रहे है। एक तरफ नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा का तबादला कर जमुई का डीएम बनाया गया तो छुट्टी वाले दिन भी ऑफिस खुला रहा। लेखा शाखा से लेकर सभी कार्यालय खुला रहा। यहां तक कंप्यूटर ऑपरेटर भी ऑफिस में बैठे हुए थे।
सूत्रों से यह भी बताया जाता है कि कई चेहते पूर्व वार्ड पार्षद और वर्तमान वार्ड पार्षद भी ऑफिस में बैठै रहे। सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि एक तरफ जहां नगर आयुक्त का तबादला होता है और दूसरी तरफ छुट्टी वाले दिन भी ऑफिस खुला रहना कहीं ना कहीं सवाल के घेरे में है। मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि साकेत कुमार ने बताया कि केदारनाथ मार्केट में सब्जी लेने के लिए हम आए थे लेकिन, देखे कि नगर निगम कार्यालय का ऑफिस खुला हुआ है। जब अंदर आए तो देखे की ऑपरेटर बैठे हुए हैं और लेखा कार्यालय भी खुला हुआ है और सभी अधिकारी से लेकर कई पूर्व वार्ड पार्षद और वर्तमान पार्षद भी बैठे हुए हैं।
क्या कहते है वार्ड पार्षद प्रतिनिधी
जब हमने पूछा कि आज छुट्टी वाले दिन ऑफिस क्यों खोल कर रखे हैं तो यह बोला गया की स्पेशल कुछ काम हो रहा है। अब हम जानना चाहते हैं कि छुट्टी वाले दिन रविवार को पूर्व वार्ड पार्षद और वर्तमान वार्ड पार्षद को बैठाकर क्या स्पेशल काम हो रहा है। जब सफाई के लिए वार्डों में रविवार को बोला जाता है तो रविवार बोलकर टाल दिया जाता है लेकिन छुट्टी वाले दिन रविवार को ऑफिस खोलकर क्या स्पेशल काम हो रहा है यह बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं घोटाले से जुड़े हुए फाइलों को साइन करवाने के लिए आज ऑफिस को खोला गया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 08 2024, 19:20