लूट की घटना को लेकर शेरघाटी बाजार रहा बंद: शेरघाटी में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरे व्यवसायी और ग्रामीण, गिरफ्तारी की मांग
गया/शेरघाटी। बीते कल शेरघाटी थाना अंतर्गत रमणा मुहल्ला में गांजा मोड स्थित थोक बिक्रेता के व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आवास पर लाखों रुपये एवं आभूषण की हुई लूट पर स्थानीय शहर के व्यवसायियों ने आज बंद के आवाह्न के साथ मौन जुलूस निकालकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के प्रति विरोध जताई।
स्थानीय शहर में आज बंद का व्यापक असर दिखा।फलतः शहर के मुख्य मार्ग पर अन्य दिनों की तरह ना ही वाहनों का परिचालन देखी गयी और ना ही लोगों की सड़कों पर आवाजाही। आवाजाही करने वाली की संख्या महज नगन्य के बराबर देखा गया। जिसको लेकर सैकडों की संख्या में लोग जेपी चौक पर इक्ट्ठा हुए और जहां से तय समय पर जुलूस के शक्ल तब्दील होकर मौन जुलूस शुरू की। जो शहर के मुख्य बाजार गोलाबाजार की सड़कों से होते हुए नया बाजार थाना मोड़ पहुंची।
प्रदर्शन के दरमियान प्रदर्शनकारी हाथों में डीएसपी मुर्दाबाद, शेरघाटी प्रशासन होश में आओ, पुलिस प्रशासन हाय-हाय, व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने इत्यादी का हाथों में बैनर लिए हुए थे। इसके अलावे हाथों पर काला बिल्ला लगा रखे थे। जहां पहुंचकर जूलुस का नेतृत्व कर रहें नगर परिषद शेरघाटी के मुख्य पार्षद प्रतिनिध व प्रतिनिधि पुत्र पवन किशोर सिंह के नेतृत्व में एक शिष्ठमंडल शेरघाटी थानाध्यक्ष से मुलाकात की और लूट की वारदात में शामिल सभी अपराधियों को तत्काल गिरफतारी से जुड़ी पॉच सूत्री ज्ञापन सौंपे।
जिसमें जिक्र है कि शहरवासी असुरक्षित महसूस कर रहे है। पुलिस कारवाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है। आये दिन अपराधी एक के बाद एक घटना का अंजाम दे रहे हैं। वही पुलिस प्रशासन लाचार व बेवश जैस व्यवहार करती प्रतित होती दिख रही है।विदित हो की बीते कल कपूर ट्रेडर्स नामक खाद्यान की थोक बिक्रेता के व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आवास पर मोटर साइकिल सवार अपरधियों ने पिस्तौल के बल पर लाखों रूपये नगदी एवं आभूष्ण की लूट की थी।
वारदात में शामिल अपराधियों की संख्या 6 थी। जो बाइक पर सवार होकर पहुंचे और फिल्मी स्टाईल में घटना का अंजाम देकर फरार हो गये। जूलुस में क्रमश पवन किशोर सिंह, राजेश सिंह, जैन सिंह, प्रमोद वर्मा, अमृत अग्रवाल, विनय कुमार, राजू अग्रवाल एवं अमरेश रजक के अलावा सैकडों लोग शरीक हुए।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Sep 08 2024, 11:25