188 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन, मुरेठा बांधने वाला का नाम लेकर कसा तंज
गया। बिहार के गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 188 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने फीता काटकर किया।
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का मंत्री, विधायक समेत कार्यकर्ता ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री सरवन कुमार, प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव समेत कई विधायक और पूर्व सांसद मंच पर मौजूद रहे।
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि आज का बिहार बदलता बिहार है। कभी यह बीमारू बिहार था। विकास से कोसों दूर था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्थक प्रयास से बिहार आगे बढ़ रहा है। बिहार में कई मेडिकल कॉलेज खुले हैं और अस्पताल का उद्घाटन भी हुआ है। वही, मुरेठा बांधने वाला का कलर नहीं बताते हुए राजद पर तंज कहते हुए कहां कि मुरेठा बांधने वाला से बिहार के लोग बच के रहे।
अगर आप बदलते बिहार को देखना चाहते हैं तो यहां मंच पर बैठे हैं उनको ना बदले। उन्होंने कहा कि 1998 में जब हम प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री बने थे तो तब बिहार की स्थिति कुछ ओर ही थी, लेकिन आज बदलते बिहार है। आज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन होने से लोगों को अब इलाज के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। सब अब यही से होगा। आशा व्यक्त करते है कि यहां के डॉक्टर जो भी रहेंगे, वो अच्छी तरीके से इलाज करेंगे और मरीजों से अच्छा व्यवहार करेंगे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 07 2024, 17:25