पुलिस अधीक्षक ने दिये आवश्यक निर्देश

गोण्डा। कजरीतीज त्यौहार को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा

विनीत जायसवाल द्वारा दुःखहरण नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अंबेडकर चौराहा, गुरुनानक चौक का भ्रमण कर ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

शिवभक्तो द्वारा जलाभिषेक व पूजन-अर्चन कर सुख शांति की कामना की

मनकापुर(गोंडा) ।शुक्रवार को हरतालिका तीज पर्व पर क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरो में तड़के से ही कावडियो , शिवभक्तो द्वारा जलाभिषेक व पूजन-अर्चन कर सुख शांति की कामना की गई।

शुक्रवार के तड़के शिव मंदिरों के खुलते ही क्षेत्र के करोहानाथ शिव मंदिर मोटेनाथ शिव मंदिर,(बंदरहा)सिद्वेश्वर नाथ शिव मंदिर,(शास्त्री नगर),मनोकामना शिव मंदिर,(गांधी नगर}नयेंनाथ शिव मंदिर,(धुसवा चांद) माईराम कुट्टी शिव मंदिर (दिनकरपुर) नरवदेश्वर शिव मंदिर ( रफी नगर)आदि शिव मंदिरो में कावडियो द्वारा सरयू अयोध्या से जल लाकर करोहानाथ शिव मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों का कपाट खुलते ही सैकडो श्रद्वालुओ ने जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया।इस दौरान भोलेनाथ की जय,महाकाल की जय,बाबा बरफार्नी वाले आदि के जय कारो से पूरा वातावरण भक्त मय हो गया।करोहानाथ शिव मंदिर पर सुरक्षा के विशेष व्यवस्था किया गया था।प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की टीम सुरक्षा व्यवस्था मे लगी रही।

सभी शिक्षण संस्थानों में श्रद्धापूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस

खजनी गोरखपुर।भारत रत्न डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को आज क्षेत्र के सभी स्कूलों में श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया।

विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं और स्कूलों को आकर्षक ढंग से सजाया तथा वाद-विवाद सुलेख, व्याख्यान, चित्रकला, ललित कलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शिक्षकों ने डाक्टर राधाकृष्ण के जीवन से जुडे प्रेरक प्रसंगों को सुना कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया, उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया साथ ही विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं में केक काट कर मिठाईयां बांटी और अपने सभी प्रिय शिक्षकों को उपहार दिए।

क्षेत्र के परिषदीय सरकारी तथा प्राइवेट सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों इंटर कालेजों महाविद्यालयों कोचिंग सेंटरों में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।

विभिन्न परिषदीय व निजी विद्यालयो में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय व निजी विद्यालयो में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया और स्कूली बच्चो ने गुरुजनो को उपहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय व निजी विद्यालयो में शिक्षक दिवस के पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ की दुकान, मूर्तियों की दुकान, खिलौनों की दुकान, बच्चों के खेलने का सामान बच्चों के बीमार होने पर डॉक्टर की मौजूदगी में आने वाले लोगों के लिए प्याऊ की व्यवस्था अन्य संपूर्ण व्यवस्थाएं बच्चों द्वारा रखी गई थी। इस अवसर पर बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ मेले को सुंदर बनाने के लिए जबरदस्त तैयारी की थी।

कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के प्रधानाचार्य पारसनाथ जायसवाल ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे बड़े ही होनहार हैं पढ़ने के साथ- साथ विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में भी आगे हैं मेले में अखिलेश चौबे, रविंद्र यादव, लालता प्रसाद, सतीश कुमार, पुनीत चौधरी, सावित्री देवी, ममता सिंह आदि शिक्षक बच्चों का मनोबल बढ़ाते नजर आए। बाल मेले का संचालन पूजा मनमोहिनी द्वारा किया गया।

इसके पूर्व बच्चों ने बड़े ही धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया व उपहार देकर अपने शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया। एपी इंटर कालेज आरपी इंटर नवकृति बालिका कालेज स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मार्डन पब्लिक स्कूल सेंट धामस स्कूल व परिषदीय विद्यालयो में हषोल्लास के साथ मनाया गया सर्व कृष्णन राधा पल्ली के बारे मे विस्तृत रूप से शिक्षको द्वारा बताया गया ।

मुख्यमंत्री के आगमन पर चुस्त-दुरुस्त दिखी पुलिस

नवाबगंज (गोंडा ) ।कजरी तीज के अवसर पर जलाभिषेक करने आये कांवड़ यात्रियों एंव सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आगमन के दौरान स्थानीय पुलिस चुस्त नजर आई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने अपने हमराहियों के साथ कस्बे, कटरा शिवदयालगंज, अयोध्या सीमा एंव बस्ती सीमा तक लगातार गस्त करते नजर आये।

इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुगम बनाये रखने के लिए अपने अधीनस्थों को लगातार निर्देश दिए साथ ही विभिन्न जनपदों से जलाभिषेक के लिए अयोध्या आये कांवड़ यात्रियों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और समाधान भी किया। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में जनपद से जुड़ी सीमाओं पर पुलिस विशेष निगरानी रख रही है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के साथ संदिग्ध वस्तुओं पर भी पुलिस के जवान पैनी नजर रख रहे हैं।

कांवड़ यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान थानाध्यक्ष निर्भय नरायन सिंह सरयू घाट चौकी प्रभारी संजीव सिंह देशदीप गिरी रविन्द्र सिंह विपिन सिंह राजकिशोर मौजूद रहे।

बच्चों ने बड़े ही धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया , उपहार देकर शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया

मनकापुर (गोंडा)। गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय बंजरिया मनकापुर में बाल मेले काबच्चों ने बड़े ही धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया एवं उपहार देकर अपने शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ की दुकान, मूर्तियों की दुकान, खिलौनों की दुकान, बच्चों के खेलने का सामान बच्चों के बीमार होने पर डॉक्टर की मौजूदगी में आने वाले लोगों के लिए प्याऊ की व्यवस्था तथा अन्य संपूर्ण व्यवस्थाएं बच्चों द्वारा रखी गई थी।

इस अवसर पर बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ मेले को सुंदर बनाने के लिए जबरदस्त तैयारी की थी। कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के प्रधानाचार्य पारसनाथ जायसवाल ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे बड़े ही होनहार हैं पढ़ने के साथ- साथ विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में भी आगे हैं मेले में अखिलेश चौबे, रविंद्र यादव, लालता प्रसाद, सतीश कुमार, पुनीत चौधरी, सावित्री देवी, ममता सिंह आदि शिक्षक बच्चों का मनोबल बढ़ाते नजर आए। बाल मेले का संचालन पूजा मनमोहिनी द्वारा किया गया।

इसके पूर्व बच्चों ने बड़े ही धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया एवं उपहार देकर अपने शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

नवागत खंड शिक्षाधिकारी का स्वागत व तत्कालीन का भावभीनी विदाई

मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को उ० प्र०जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने नवागत खंड शिक्षाधिकारी का स्वागत व तत्कालीन का भावभीनी विदाई किया।

गुरुवार को वीआरसी परिसर में उ०प्र० जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष पवन कुमार सिह के नेतृत्व में तत्कालीन खंड शिक्षाधिकारी समय प्रकाश पाठक का तबादला हो जाने पर संघ के पदाधिकारियो भाव भीनी विदाई दिया और नवागत खंड शिक्षाधिकारी अंजनी सिह का जोरदार स्वागत करते हुए फूल माला पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया नवागत खंड शिक्षाधिकारी ने मौजूद शिक्षको आवश्त किया ।

हम अपने स्तर से हमेशा पूर्ण सहयोग किया जायेगा इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष राधे श्याम गुप्ता, मण्डल संयुक्त मंत्री रुद्र प्रताप सिंह, राम बदल मिश्रा, ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेश कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष कल्पना सिंह,रिचा मिश्रा, मधु कुमारी, अनामिका शर्मा, अर्चना तिवारी,अनीता श्रीवास्तव, निधि त्रिपाठी, ब्लॉक संयुक्त मंत्री प्रवीन कुमार, कृष्ण कुमार वर्मा आदि सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे ।

कजरी तीज मेले के दौरान कावड़ यात्रा मार्ग पर विद्युत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

गोण्डा। जनपद गोण्डा में इस वर्ष भी कजरी तीज मेले का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। मेले के दौरान विद्युत सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। प्रशासन द्वारा गठित कंट्रोल रूम में राउंड द क्लॉक अभियंता, उपखण्ड अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है ताकि कावड़ यात्रा के मार्ग पर किसी भी प्रकार की विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।

अधिशासी अभियंता राधेश्याम भास्कर ने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। मार्ग में पड़ने वाले किसी भी विद्युत ट्रांसफार्मर के जलने या क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में तुरंत मोबाइल ट्रांसफर ट्राली की व्यवस्था की गई है। यात्रा मार्ग में पड़ने वाले लोहे के विद्युत पोल और स्टे वायरों पर 50 माइक्रॉन से अधिक मोटाई वाले प्लास्टिक कवर लगा दिए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

यात्रा मार्ग के आसपास के सभी पेड़ों की टहनियों और डालियों को सुरक्षा की दृष्टि से कांट-छांट कर दिया गया है। साथ ही, मंदिरों के आसपास सभी ओवरहेड लाइनों की गार्डिंग कर दी गई है और जर्जर तारों को बदल दिया गया है। मार्ग में पड़ी सभी ओवरहेड लाइनों और टेढ़े-झुके हुए पोलों को भी सही करा दिया गया है।

रिजर्व टीम की तैनाती:

किसी भी प्रकार की स्थानीय फॉल्ट होने की स्थिति में तुरंत सुधार के लिए एक रिजर्व टीम गठित की गई है। यह टीम किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए तैनात रहेगी।

अधिशासी अभियंता ने कहा कि प्रशासन सुनिश्चित कर रहा है कि कजरी तीज मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और कावड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

कजरी तीज की तैयारी देखने पृथ्वी नाथ मंदिर पहुंचे कमिश्नर, लिया जायजा

गोण्डा । कजरी तीज पर्व की तैयारियों को लेकर मण्डलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने पृथ्वीनाथ मंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। कजरी तीज के पर्व पर जिले में लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर शहर के बाबा दुखहरननाथ, खरगूपुर के बाबा पृथ्वीनाथ व अन्य मंदिर पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। कमिश्नर ने कहा कि जलाभिषेक वाले दिन पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाय ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना होने पाये।

उन्होंने सड़क पर सुलभ आवागमन के लिए की गई बल्लियों की बैरिकेडिंग  का निरीक्षण किया एवं पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिये। बाबा पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के महंत से मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कमिश्नर ने पृथ्वी नाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन भी किए। इस दौरान तहसीलदार व अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।

इसके पूर्व कजरी तीज की तैयारियों को लेकर उन्होंने मंगलवार की शाम को सरयू घाट करनैलगंज पहुंचकर वहां पर की गई सभी तैयारियां का जायजा लिया था और संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रूट डायवर्जन, साफ-सफाई, पार्किंग, स्टॉल, लाइट व्यवस्था, नाव आदि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सरयू घाट पर नाव की व्यवस्था, गोताखोर की व्यवस्था और लाइट व साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम के द्वारा किया गया सम्मानित

गोण्डा । जिला पंचायत सभागार में  मुख्यमंत्री द्वारा सातवाँ राष्ट्रीय पोषण माह- 2024 का शुभारंभ व नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के लोकार्पण की लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम तथा बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना विभाग में संचालित योजनाओं के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय पोषण माह- 2024 के शुभारंभ के अवसर पर  मुख्यमंत्री  के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में किया गया। इसके साथ ही जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं की सहभागिता की गई।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सीडीपीओ सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को  जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम के द्वारा किया गया सम्मानित

गोण्डा । जिला पंचायत सभागार में  मुख्यमंत्री द्वारा सातवाँ राष्ट्रीय पोषण माह- 2024 का शुभारंभ व नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के लोकार्पण की लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम तथा बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना विभाग में संचालित योजनाओं के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय पोषण माह- 2024 के शुभारंभ के अवसर पर  मुख्यमंत्री  के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में किया गया। इसके साथ ही जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं की सहभागिता की गई।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सीडीपीओ सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।