नदी में नहाने गए दो युवक की मौत, दोनों था दोस्त, शेरघाटी-इमामगंज मुख्य मार्ग को आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गया। गया जिले के रौशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालासोत गांव के दो युवक की नदी में नहाने के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ गुरुवार को फल्गु नदी में नहाने गया था. इसी दौरान नदी में बने गड्ढे में जा फंसा. अपने दोस्त को डूबते देख युवक किसी तरह बाहर निकलकर गांव पहुंचा. गांव पहुंचकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. नदी में डूबने की खबर सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े तब तक 2 युवकों की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.
ग्रामीणों ने नदी से शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान 19 वर्षीय प्रकाश कुमार और 16 वर्षीय रौशन कुमार के रूप में की गई है जो बालासोत गांव का रहने वाला था. नदी में बालू खनन के दौरान बने गड्ढे में फंसने से मौत का कारण बताया जा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शेरघाटी-इमामगंज मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया. घंटों जाम से सड़क के दोनों साइड गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
सड़क जाम की सूचना के बाद रौशनगंज थाना की पुलिस, बांकेबाजार थाना, शेरघाटी थाना की पुलिस बल पहुंची. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम हटाया गया. करीब 3 घंटे तक सड़क जाम रहा. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस मामले को लेकर रौशनगंज थानाध्यक्ष अंगद चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम हटा दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Sep 05 2024, 20:14