शिक्षक दिवस के मौके पर सीएम ने राज्य के शिक्षकों को दिएं बधाई और शुभकामना, प्रदेश के 41 शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित
डेस्क : आज यानी 5 सितंबर को पूरा देश के प्रथम शिक्षा मंत्री व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस मना रहा है। हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षकों के लिए समर्पित करते हुए इस दिन को मनाया जाता है। सभी लोग आज शिक्षक दिवस की बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने भी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शिक्षक दिवस की बधाई दी है।
![]()
सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि, "देश के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। आज के दिन को हम सभी ‘शिक्षक दिवस’के रूप में मनाते हैं। समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं। सभी शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। देश की भावी पीढ़ी को इस तरह तैयार करें कि उनके मन में देश प्रेम, भाईचारे और सद्भाव की भावना विकसित हो तथा वे अपनी योग्यता, ज्ञान एवं व्यक्तित्व के सहारे देश का नाम उज्ज्वल करें"।
वहीं आज इस मौके पर प्रदेश के 41 शिक्षक-शिक्षिकाओं को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन पटना स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में किया गया। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव सिद्धार्थ मौजूद रहे। उन्होंने शिक्षकों को और ज्यादा बेहतर करने और अन्य शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही।
जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया है उनमें श्री रंजन कुमार प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, बीहट, बरौनी, बेगूसराय, श्रीमती मृदुला कुमारी सिन्हा, प्रनारी प्रधानाध्यापिका मध्य विद्यालय, सिन्दुआर दाउदनगर, औरंगाबाद, श्रीमती दिव्या रश्मि, शिक्षिका, मध्य विद्यालय, रत्तीखाप, कुटुम्या, औरंगाबाद, श्रीमती कुमारी विना, प्रधानाध्यापिका, मध्य विद्यालय दलसिंगसराय, समस्तीपुर, श्रीमती पुष्पा प्रसाद, शिक्षिका, बालिका मध्य विद्यालय, कुचायकोट, गोपालगंज, श्रीमती कुमारी निधि, शिक्षिका, न्यू प्राथमिक विद्यालय, सुहगी, ठाकुरगंज, किशनगंज, श्रीमती खुशबू कुमारी, शिक्षिका, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कठोन, कष्टोरिया, बांका, श्रीमती सुमोना रिंकू घोष, शिक्षिका, मध्य विद्यालय, लत्तीपुर, बिहपुर, भागलपुर, श्रीमती संजू कुमारी सरोज, शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय, परसा मधुरा, परसा, सारण, श्री आशुतोष नन्दन, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रेनुआ, बालिका, हुसैनगंज, सिवान, डॉ शैल प्रज्ञा, शिक्षिका राजकीयकृत आदर्श उच्च विद्यालय, बंसीटिकर सबीर, भागलपुर, श्री आलोक कुमार, प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पोखरपुर, गिरियक, नालन्दा, श्री सुधाकर ठाकुर, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, दिघरा, मुशहरी, मुजफ्फरपुर, श्री प्रदीप कुनार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, कलारामपुर, जमालपुर, मुंगेर, श्री सूर्यदेव कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नरहरपुर, मढौरा, सारण, श्री उमेश कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, भौआरा, रहिका, मधुबनी, श्री अमर आनन्द, शिक्षक, श्री लक्ष्मी प्रसाद यादव मध्य विद्यालय, अनहरी, उत्तरी टोला, रीगा, सीतामढ़ी, श्री उदय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, अनुग्रह मध्य विद्यालय, वार्ड नं०-06, औरंगाबाद, श्री संजय कुमार, प्रधानाध्यापक, बलिका मध्य विद्यालय, दिधिकला, हाजीपुर, वैशाली, श्री खुश नन्दन मंडल, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, खरपट्टी, रुन्नीसैदपुर, सीतामढ़ी, श्री जीतेन्द्र कुमार झा, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, जगेली, श्रीनगर, पूर्णियां, श्री दीपक कुमार चौधरी, शिक्षक, चौबे जवाहर उच्च विद्यालय, भीमकरूप, अकोढ़ीगोला, रोहतास, श्रीमती उषा कुमारी, शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय अगरवा, जगरनाथपुर, मंझौलीया, प० चम्पारण,- श्री श्रीकान्त कुमार, शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांक्षापर, शेखपुरा, श्री वीरेन्द्र कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, डिहुरी, नगर प्रखंड, गया, श्री संतोष कुमार वर्मा, शिक्षक, इन्टर स्कूल, आम्ती, कादिरगंज, नवादा, श्री विजय कुमार मिश्र, प्राचार्य, एम०पी०उच्च विद्यालय, बक्सर, डॉ. जय नारायण दूबे, व्यावसायिक शिक्षक, पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना, श्री भुवनेश्वर चौहान, प्रधानाध्यापक, एएमएस. हसैली खुट्टी, श्रीनगर, पूर्णियां, श्री मुन्ना प्रसाद, शिक्षक, राजकीय मध्य विद्यालय सराओं, दिनारा, रोहतास, श्री शिव शंकर कुमार, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, लक्ष्मीसागर, साधुगाछी, दरभंगा,श्री प्रभात कुमार चौधरी, प्रधानाध्यापक, राजकीय मध्य विद्यालय, राजापाकर, वैशाली, श्री मनीष कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, घोरगहिया, पचरुखी, सिवान, श्री राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, बलुआ बाजार, छतरपुर, सुपौल,श्री राजीव कुमार, शिक्षक, चतुरी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, महेशपुर, पिपरा, सुपौल, श्री ब्रजेश कुमार, सहायक शिक्षक, मध्य विद्यालय, बौरी, हुलासगंज, जहानाबाद, श्रीमती चन्दा कुमारी, प्रधानाध्यापिका, मध्य विद्यालय, जगजीवन आश्रम, मधेपुरा,श्री राजेश कुमार, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, लड़ही, अलौली, खगड़िया, श्री मृत्युंजयम, प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मलहरिया, समेल, कटिहार, श्री आनन्द कुमार झा, शिवाक, के.डी.एच.एस. धरहरा, मुरादपुर, नौहट्टा, सहरसा, श्री प्रसाद महतो, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, माणिकपुर, सूर्यगढ़, लखीसराय शामिल है।









बिहार के चर्चित सामाजिक अभियान 'लेट्स इंस्पायर बिहार' के एक विशेष कार्यक्रम में युवा लेखक प्रियेश सिंह को 'बेस्ट इन्फ्लुएंसर अवार्ड 2024' से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आईपीएस अधिकारी और अभियान के संस्थापक विकास वैभव ने प्रियेश सिंह को यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया।




डेस्क : पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने राजधानी में नकली नोट सहित जाली सरकारी दस्तावेजों के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के नकली नोट समेत कई अन्य जाली दस्तावेज बरामद किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पटना पुलिस ने राजधानी के सालिमपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा गांव में छापेमारी करते हुए एक दुकान से लाखों रुपए के नकली नोट, प्रिंटर, नकली बॉन्ड पेपड,आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र, कोबिड हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, ई श्रम कार्ड, श्रम एवम रोजगार मंत्रालय कार्ड , हेल्थ क्लीनिक कार्ड और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से जुड़े दस्तावेज के अलावे कई सरकारी नकली दस्तावेज बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि सालिमपुर थाना के सकनपुरा गाँव में माँ कम्युनिकेशन दुकान है जिसकी कार्यशैली संदिग्ध है तथा नकली दस्तावेज भी बनाते एवं बेचते हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कारवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़-02 के नेतृत्व ते एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा रुकनपुरा जाकर आसूचना संकलन व सत्यापन किया जाने लगा। इस क्रम में पता चला कि मॉ कम्युनिकेशन जेनरल स्टोर /सीएसपी० दुकान पर तरह-तरह के नकली दस्तावेज तैयार किया जाता है। सत्यापन के पश्चात अविलम्ब गठित टीम द्वारा उक्त दुकान की घेराबंदी की गई तथा विधिवत दुकान की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में दुकान पर एक प्लास्टिक के टोकरी में रखा हुआ पीच-पांच सौ के नोटों की का बंडल कुछ खुले अधछपा हुआ नोट बरामद हुआ। तब दुकान पर उपस्थित संतोष कुमार पिता कमलेश सिंह, सा रूकनपुरा, थाना सालिमपुर, जिला- पटना को हिरासत में लिया गया तथा दुकान की तलाशी जारी रखी गई। तलाशी के कम में दुकान में ही बैग में रखे हुए कई अन्य सरकारी जाली दस्तावेज मिला। गिरफ्तार संतोष कुमार से पुछताछ की गई तो उसने बताया कि प्रभात कुमार जाली नोट तथा जाली दस्तावेज बनाकर उसका अवैध रूप से अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया तथा कई महिलाओं तथा अन्य लोगों से साथ घोखाधड़ी कर पैसा कमाए। इस पुरे मामले में संतोष कुमार प्रभात कुमार, प्रभात कुमार कि पत्नी प्रियंका कुमारी, सोनु कुमार तथा अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर सैकड़ों लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया। गिरफ्तार अभियुक्त संतोष कुमार के स्वीकारोक्ति ब्यान में बताये कि प्रभात कुमार तथा इनकी पत्नी प्रियंगा कुमारी अपने घर में भी जाली रखते हैं। इस सूचना पर गठित टीम के द्वारा अविलम्ब प्रभात कुमार के घर पर छापेमारी किया गया। पुलिस को देख प्रभात कुमार कि पत्नी प्रियंका कुमारी भागने लगी। जिसे महिला पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से पकड़ा गया तथा प्रभात कुमार के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो कई जाली प्रमाण पत्र तथा चेकबुक बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा प्रभात कुमार की पत्नी को विधिवत गिरफतार किया गया। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभी अभियुक्त के मिलिभगत कर कई महिलाओं को साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर घोखाधड़ी की गई। इस संबंध में सालिमपुर थाना कांड संख्या- 261/24, दिनांक 03.09.24 धारा 336/338/(4)318/(2)316/181/180/179/178 /(3)3(5)/(2)61/(2)40मा0 न्या०सं० विरुद्ध 1. प्रभात कुमार, पिता बलराम सिंह सा. सकनपुरा, 2. सोनु कुमार, पिता- रंजीत यादव, सा०- भोजराज स्थान, बिधिपुर 3. संतोष कुमार पिता- कमलेश सिंह सा. रूकनपुरा 4. प्रभात कुमार कि पत्नी प्रियंका कुमारी सा. रूकनुपरा सभी थाना सालिमपुर, जिला- पटना दर्ज किया गया है।
Sep 05 2024, 12:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.5k