Bihar

Sep 05 2024, 10:00

मेट्रो से जुड़ेगा पटना एयर पोर्ट, प्रदेश में हर 200 किमी पर होगा एक एयरपोर्ट : मुख्यमंत्री

डेस्क : पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। वहीं प्रदेश के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 किलोमीटर के अन्दर हवाई अड्डे की व्यवस्था होगी। उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही है।

मुख्यमंत्री ने बीते बुधवार को हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। उन्होंने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तृत जानकारी भी ली। समीक्षा बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की जानकारी दी।

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के दौरान सभी जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्य के लिए राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी, दी जाएगी। सीएम ने कहा कि हवाई अड्डा परिसर से पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करें और हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी बेहतर बनाएं, ताकि कम से कम समय में लोग यहां पहुंच सकें। नई टर्मिनल बिल्डिंग, मल्टीलेवल पार्किंग और पहुंच पथ आदि सभी हिस्सों का उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करें।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 किलोमीटर के अन्दर हवाई अड्डे की व्यवस्था की योजना है ताकि आम जन को सहूलियत हो सके। राज्य के किसानों एवं उद्यमियों का उत्पाद देश के अन्य हिस्सों और विदेशों में सुगमतापूर्वक पहुंच सके।

मुख्यमंत्री ने बिहटा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की योजना पर तेजी से काम करने को भी कहा। एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार हेतु भूअर्जन कार्य को तेजी से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए हैं।

दरअसल, प्रदेश के सभी क्षेत्रों के लिए एयर कनेक्टिविटी (हवाई संपर्कता) सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से वर्तमान में राज्य के तीनों हवाई अड्डों पटना, गया, दरभंगा का क्षमता विस्तार के साथ-साथ पूर्णिया, रक्सौल, राजगीर एवं भागलपुर में नये हवाई अड्डे को चालू करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

Bihar

Sep 05 2024, 09:49

महज एक घंटे की बारिश में राजधानी पटना हुआ पानी-पानी, कई इलाको में हुए जल जमाव से लोगों को हुई भारी परेशानी

डेस्क : सरकार और खासकर पटना नगर निगम की ओर से हर साल बरसात में राजधानी पटना के जल-जमाव से मुक्त होने के दावे किये जाते है। लेकिन उनका दावा महज कोरा साबित होता है। आलम यह है कि महज कुछ घंटो की बारिश में ही राजधानी पटना पानी-पानी हो जाता है और लोगों भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।

बीते बुधवार को कुछ ऐसी ही स्थिति राजधानी पटना की हुई। बुधवार की दोपहर हुई बारिश से शहर के 23 इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई इलाकों में आवागमन प्रभावित हो गया। पैदल चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक खेतान मार्केट, लंगर टोली, शिवपुरी, महेशनगर आदि इलाके में जलजमाव रहा। वहीं जलजमाव के कारण शहर के कई इलाकों में जाम भी लग गया। इसमें वाहन फंसे रहे। बारिश शुरू होने के साथ ही निगम की क्यूआरटी भी सक्रिय हो गई तथा सभी संप हाउस को तुरंत चालू कर दिया गया।

दोपहर एक बजे बारिश शुरू हुई। एक घंटे तक शहर के अलग अलग इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे खेतान मार्केट, लंगर टोली वाले भीड़भाड़ वाले इलाके है जलजमाव हो गया। बाजार करने आई महिलाओं को परेशानी हुई। तीज को लेकर ज्यादातर महिलाएं खरीददारी कर रही थीं। थोड़ी ही देर में खेतान मार्केट रोड में जलजमाव हो गया। इधर शिवपुरी, पटेलनगर और महेशनगर में बारिश से मुख्य नाले के इलाके में इतना जलजमाव हो गया कि लोगों को आने जाने में दिक्कत होने लगी। बाइक सवार को सड़क नहीं समझ में नहीं आ रही थी।

अटल पथ पर शिवपुरी फुटओवर ब्रिज के पास जलजमाव हो गया, जबकि लिंक रोड में राजीवनगर मोड़, शिवपुरी मोड़, पुनाईचक मोड़ पर भी पानी जमा हो गया। हालांकि, इस इलाके में दो घंटे बाद पानी की निकासी हो गई, लेकिन सैदपुर इलाके में महावीर कॉलोनी, बाजार समिति रोड, रामपुर आदि इलाके में पानी भर जाने से परेशानी उत्पन्न हो गई। इसका मुख्य वजह नाला से पानी की निकासी नहीं हो रही है। इसी प्रकार वार्ड-30 में रामकृष्णानगर के सामने भी लिंक रोड में पानी जमा हो गया। चिरैयाटांड पुल के नीचे वाले हिस्से में जहां महावीर आरोग्य संस्थान है वहां भी जलजमाव होने से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

बुडको के अधिकारियों का दावा है कि बारिश शुरू होने के साथ ही लगभग सभी संप हाउस चालू कर दिया गया, लेकिन निगम के क्यूआरटी के वॉकीटॉकी पर कई संप हाउस चालू नहीं होने की सूचना दी जा रही थी।

Bihar

Sep 05 2024, 09:44

बिहार में बनेगा हाईस्पीड रेल कॉरिडोर के तीन स्टेशन, राज्य सरकार ने दी मंजूरी

डेस्क : बिहार में हाईस्पीड रेल कॉरिडोर के तीन स्टेशन बनेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने मंजूरी देते हुए जगह तय कर दी है। तीनों स्टेशन पटना के बिहटा, गया के मानपुर और बक्सर के हुकाहां में बनेंगे। राज्य सरकार की विभागीय समिति ने तीनों स्टेशन निर्माण के लिए जगह पर सहमति जता दी है। साथ ही आरा में स्टेशन निर्माण की अनुशंसा की है।

गौरतलब है कि बिहार में तीन जगह हाईस्पीड रेल का ठहराव प्रस्तावित है। इसी के लिए बक्सर, पटना और गया में स्टेशन के लिए जगह को अंतिम रूप दिया गया है। इनके नाम नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिडेट (एनएचआरसीएल) को भेज दिए गए हैं।

स्टेशन निर्माण के लिए भूमि अर्जन और अन्य जरूरी कार्रवाई संबंधित जिला पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। संबंधित जिलों के जिलाधिकारी को भी इसकी सूचना दे दी गई है। इससे पहले संबंधित जिलाधिकारियों ने स्टेशन के लिए कई जगह के नाम भेजे थे। तीनों स्टेशन के लिए 1500 मीटर लंबी और 100 मीटर चौड़ी जमीन चिह्नित की गई है।

Bihar

Sep 05 2024, 09:12

IAS के बाद अब बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का स्थानांतरण और अतिरिक्त प्रभार, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना*

डेस्क : बिहार में इनदिनों प्रशासनिक महकमे मे भारी फेर-बदल किया जा रहा है। पिछले दिनों जहां प्रदेश में आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण और अतिरिक्त प्रभार सरकार की ओर से दिया गया था। वहीं बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में फेर बदल किया गया है। राज्य सरकार ने 14 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें 11 आईपीएस का स्थानांतरण किया गया है। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे तीन अधिकारियों की तैनाती की गई है। बीते बुधवार को गृह विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 2001 बैच के आईपीएस शालीन को बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस (बी-सैप) का आईजी बनाया गया है। उन्हें एसटीएफ के आईजी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। आईजी, मुख्यालय राकेश राठी को आईजी (प्रशिक्षण) और आईजी प्रशिक्षण राजेश कुमार को मिथिला क्षेत्र, दरभंगा का आईजी बनाया गया है। आईजी, सुरक्षा विनय कुमार को आईजी, मुख्यालय नियुक्त किया गया है। उन्हें आईजी, सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मुजफ्फरपुर के आईजी शिवदीप लाण्डे को आईजी पूर्णिया बनाया गया है। पूर्णिया के डीआईजी विकास कुमार को बेगूसराय का डीआईजी बनाया गया है। दरभंगा के डीआईजी बाबू राम को मुजफ्फरपुर का डीआईजी बनाया गया है। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के डीआईजी दीपक वरणवाल को विशेष शाखा, पटना में डीआईजी, सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है। डीआईजी, प्रशासन निलेश कुमार को सारण का डीआईजी बनाया गया है। बेगूसराय के डीआईजी राशिद जमां को डीआईजी, प्रशासन, पटना की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं, नागरिक सुरक्षा के सहायक निदेशक सह पुलिस अधीक्षक विजय प्रसाद को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, पटना जबकि पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे पुलिस अधीक्षक दयाशंकर को डॉयल-112 (ईआरएसएस),पटना का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

Bihar

Sep 04 2024, 18:59

*महिला और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए दृढ़ संकल्पित हैं मोदी सरकार :- अरविन्द सिंह*

डेस्क :- भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार ने निर्भया फंड के तहत महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध रोकथाम (सीसीपीडब्ल्यूसी) की एक योजना लागू की है। सीसीपीडब्ल्यूसी के तहत एक राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) www.cybercrime.gov.in शुरू किया गया है। जिसमें महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों पर विशेष ध्यान देने के साथ ही सभी प्रकार के साइबर अपराधों की रिपोर्ट की जायेगी। सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 भी चालू कर दी गई है। देश के महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए मोदी सरकार दृढ़ संकल्पित है। इसीलिए (सीसीपीडब्ल्यूसी) योजना के तहत गृह मंत्रालय ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 131.60 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है, इसके अलावा, केन्द्रीय एजेंसियों यानी एनसीआरबी, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) और फोरेंसिक विज्ञान सेवा निदेशालय (डीएफएसएस) को 41.45 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। श्री अरविन्द ने कहा कि निर्भया फंड के अंतर्गत कुछ परियोजनाएं प्रौद्योगिकी संचालित हैं। पटना सहित 7 व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर वीडियो निगरानी प्रणालियों के साथ एकीकृत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। वाहन ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म (वीटीपी) के कार्यान्वयन के लिए बिहार सहित 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में निगरानी केंद्र स्थापित किए गए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और उनके के खिलाफ साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

Bihar

Sep 04 2024, 18:58

पटना में नकली नोट की हो रही थी छपाई, पुलिस ने छापेमारी कर लाखों रुपये के नकली नोट समेत कई अन्य नकली दस्तावेज किया बरामद*
डेस्क : पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने राजधानी में नकली नोट सहित जाली सरकारी दस्तावेजों के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के नकली नोट समेत कई अन्य जाली दस्तावेज बरामद किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पटना पुलिस ने राजधानी के सालिमपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा गांव में छापेमारी करते हुए एक दुकान से लाखों रुपए के नकली नोट, प्रिंटर, नकली बॉन्ड पेपड,आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र, कोबिड हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, ई श्रम कार्ड, श्रम एवम रोजगार मंत्रालय कार्ड , हेल्थ क्लीनिक कार्ड और मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से जुड़े दस्तावेज के अलावे कई सरकारी नकली दस्तावेज बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली कि सालिमपुर थाना के सकनपुरा गाँव में माँ कम्युनिकेशन दुकान है जिसकी कार्यशैली संदिग्ध है तथा नकली दस्तावेज भी बनाते एवं बेचते हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कारवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़-02 के नेतृत्व ते एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा रुकनपुरा जाकर आसूचना संकलन व सत्यापन किया जाने लगा। इस क्रम में पता चला कि मॉ कम्युनिकेशन जेनरल स्टोर /सीएसपी० दुकान पर तरह-तरह के नकली दस्तावेज तैयार किया जाता है। सत्यापन के पश्चात अविलम्ब गठित टीम द्वारा उक्त दुकान की घेराबंदी की गई तथा विधिवत दुकान की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में दुकान पर एक प्लास्टिक के टोकरी में रखा हुआ पीच-पांच सौ के नोटों की का बंडल कुछ खुले अधछपा हुआ नोट बरामद हुआ। तब दुकान पर उपस्थित संतोष कुमार पिता कमलेश सिंह, सा रूकनपुरा, थाना सालिमपुर, जिला- पटना को हिरासत में लिया गया तथा दुकान की तलाशी जारी रखी गई। तलाशी के कम में दुकान में ही बैग में रखे हुए कई अन्य सरकारी जाली दस्तावेज मिला। गिरफ्तार संतोष कुमार से पुछताछ की गई तो उसने बताया कि प्रभात कुमार जाली नोट तथा जाली दस्तावेज बनाकर उसका अवैध रूप से अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया तथा कई महिलाओं तथा अन्य लोगों से साथ घोखाधड़ी कर पैसा कमाए। इस पुरे मामले में संतोष कुमार प्रभात कुमार, प्रभात कुमार कि पत्नी प्रियंका कुमारी, सोनु कुमार तथा अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर सैकड़ों लोगों के साथ फर्जीवाड़ा किया। गिरफ्तार अभियुक्त संतोष कुमार के स्वीकारोक्ति ब्यान में बताये कि प्रभात कुमार तथा इनकी पत्नी प्रियंगा कुमारी अपने घर में भी जाली रखते हैं। इस सूचना पर गठित टीम के द्वारा अविलम्ब प्रभात कुमार के घर पर छापेमारी किया गया। पुलिस को देख प्रभात कुमार कि पत्नी प्रियंका कुमारी भागने लगी। जिसे महिला पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से पकड़ा गया तथा प्रभात कुमार के घर की विधिवत तलाशी ली गई तो कई जाली प्रमाण पत्र तथा चेकबुक बरामद हुआ जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा प्रभात कुमार की पत्नी को विधिवत गिरफतार किया गया। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभी अभियुक्त के मिलिभगत कर कई महिलाओं को साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर घोखाधड़ी की गई। इस संबंध में सालिमपुर थाना कांड संख्या- 261/24, दिनांक 03.09.24 धारा 336/338/(4)318/(2)316/181/180/179/178 /(3)3(5)/(2)61/(2)40मा0 न्या०सं० विरुद्ध 1. प्रभात कुमार, पिता बलराम सिंह सा. सकनपुरा, 2. सोनु कुमार, पिता- रंजीत यादव, सा०- भोजराज स्थान, बिधिपुर 3. संतोष कुमार पिता- कमलेश सिंह सा. रूकनपुरा 4. प्रभात कुमार कि पत्नी प्रियंका कुमारी सा. रूकनुपरा सभी थाना सालिमपुर, जिला- पटना दर्ज किया गया है।

Bihar

Sep 04 2024, 15:00

केन्द्रीय मंत्री मांझी के बयान पर भड़के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कहा-उनके पास क्या है सबूत

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बुलेटिन जारी किये जाने पर केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने उनसे राजद शासन काल के अपराध का आंकड़ा जारी करने की बात की है। मांझी ने कहा है कि राजद के शासन काल में सीएम हाउस में बैठकर अपराधियों के साथ समझौता होता था। इधर उनके इस बायन पर तेजस्वी यादव द्वारा तीखा पलटवार किया गया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मांझी की बाते  बेकार की बातें हैं, कहानी है, सबूत क्या है, खाली इधर का उधर बयानबाजी है। कहा कि अरे तुम लोग सत्ता में बैठे हो, तुम लोग करो ना न्याय, क्यों नहीं बिहार में अपराधियों को पकड़ने का काम कर रहे हैं। अभी कहां बैठे हैं अपराधी। कितने अपराधी सीएम हाउस में बैठे हैं, जिनकी तस्वीरें हमने सार्वजनिक किया है। आपराधियों का सत्ताधारी नेताओं के साथ उठना बैठना है। तेजस्वी ने कहा कि,"खैर जो भी बात है तमाम जो स्थिति है भयावह है'।

तेजस्वी यादव ने कहा कि, वो क्राइम बुलेटिन हमेशा जारी करते हैं। बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है। सरकार इस पर कोई संज्ञान नहीं लेती। कोई पूछने वाला भी नहीं है। जो पीड़ित परिवार के लोग हैं, उनके घर कोई जाता भी नहीं है। उन्होंने कहा कि, वे लगातार इन बातों को उठाते हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, हम खुद घटना स्थल पर जाते हैं अधिकारियों से बात करते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होता है। शुरू दिन से कहते रहे हैं, इन लोगों से लॉ एंड ऑर्डर पर कंट्रोल नहीं हो रहा है।

बता दें कि, तेजस्वी यादव ने ट्विट कर के भी बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जाहिर की है। तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर प्रदेश में हाल के दिन में हुए 105 घटनाओं की चर्चा करते हुए सीएम नीतीश पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, "रूह को झकझोरने वाले विगत चंद दिनों के आपराधिक आँकड़े! अगर इन डरावनी घटनाओं के भयावह आँकड़े देखकर भी आपको बिहार में सब सही दिखाई दे रहा है तो मतलब सब ठीक नहीं है"।

Bihar

Sep 04 2024, 14:59

सीएम नीतीश कुमार ने पटना एयर पोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल का किया निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बुधवार को पटना एयर पोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजदू अधिकारियों को बचे हुये कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप आर० पुदकल कट्टी, बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव निलेश रामचन्द्र देवरे, जिलाधिकारी डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा एवं जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। वहीं उन्होंने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीक्षा कक्ष में विस्तारीकरण कार्य से संबंधित एक समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दी।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के तहत जो भी जरुरी कार्य हैं वो किये जा रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों के सुचारु आवागमन को लेकर विस्तारीकरण कार्य जल्द पूरा करें। राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी उसे पूरा किया जायेगा। हवाई अड्डा परिसर के पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करें और हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी को बेहतर बनायें ताकि कम से कम समय में लोग यहां पहुँच सकें।

Bihar

Sep 04 2024, 10:20

पूरे एक्शन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद : BJP और RSS पर इस मामले को लेकर बोला तीखा हमला, आज पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बुलाई बैठक*

डेस्क : सिंगापुर अपने रुटीन हेल्थ चेकअप के लिए गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पटना लौट आए है। वहीं पटना लौटने के साथ ही वे पूरे एक्शन में दिख रहे हैं। आज बुधवार को उन्होंने पार्टी के सभी सांसदों, विधान पार्षदों, विधायकों, पूर्व विधायक और जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। राजद प्रदेश कार्यालय में बुधवार सुबह 11 बजे बुलाई इस बैठक में सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से आने के लिए कहा गया है। सभी पार्टी नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में इसे लेकर खासतौर से तैयारी करने को कहा जाएगा। वहीं उन्होंने जाति आधारित जनगणना कराने को लेकर भाजपा और आरएसएस पर सीधा हमला बोला है। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपने अंदाज में बयान जारी किया है। अपने पोस्ट में कहा है कि दंड बैठक कराकर भाजपा और आरएसएस से जाति आधारित गणना कराएंगे। इनको इतना मजबूर कर देंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना कराना ही पड़ेगा। दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है।

Bihar

Sep 04 2024, 10:08

बिहार में फिर प्रशासनिक फेर-बदल : तीन आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण, 3 को अतिरिक्त प्रभार*

डेस्क : बिहार में एकबार फिर राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेर-बदल किया है। राज्य सरकार ने जहां 3 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। वहीं तीन को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। उन्हें नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव, पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है। वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग का सचिव (अतिरिक्त प्रभार पर्यटन विभाग का सचिव) बनाया गया है। 2004 बैच के आईएएस अभय कुमार सिंह को सूचना एवं प्रावैधिकी के सचिव, बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड-बेल्ट्रॉन के प्रबंध निदेशक और पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी.राजेन्दर को श्रम संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। वित्त विभाग के सचिव (व्यय) दीपक आनंद को श्रम संसाधन विभाग के सचिव, बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष, नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निलेश रामचंद्र देवरे (अतिरिक्त प्रभार ब्रेडा का प्रबंध निदेशक) को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।