एक गैस लदी ट्रक विपरीत दिशा से आ रही डंफर को बचाने के चक्कर मे सडक किनारे गड्ढे मे पलटी, बाल बाल बचा ड्राइवर
नवाबगंज (गोंडा) । टिकरी जंगल मे मंगलवार देर रात एक गैस लदी ट्रक विपरीत दिशा से आ रही डंफर को बचाने के चक्कर मे सडक किनारे गड्ढे मे पलटी, बाल बाल बचा ड्राइवर । ट्रक मे इंडियन गैस एजेंसी के 340 भरे घरेलू सिलेंडर लोड था, फिलहाल कोई भी जनहानि नही हुआ है ।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज से मनकापुर सडक किनारे टिकरी जंगल मे मंगलवार देर रात एक इंडियन कंपनी की घरेलू गैस लदी ट्रक जो कि कानपुर से मनकापुर जा रही थी ट्रक जंगल के बीच जैसे ही पहुंचा था कि मनकापुर की तरफ से आ रही तेजगति डंफर को बचाने के चक्कर मे गैस की ट्र्क के ड्राइवर ने गैस लदी ट्र्क लेकर सडक किनारे गड्ढे मे पलट गया।शुक्र है कि वनविभाग की रात्रि मे गस्त पर थी उसने इस घटना को लेकर तत्काल मे मनकापुर कोतवाली मे सूचना दी ।
घटना की सूचना मिलते है मनकापुर कोतवाली पुलिस और फायर स्टेशन की पुलिस तत्काल घटना स्थल पर आयी तथा ट्रक चालक से बात किया तथा बडी दुर्घटना ना होते देख राहत की सांस ली ।इस घटना के बाबत ट्र्क ड्राइवर शिव बहादुर चंदेल ने कहा कि डंफर चालक जो कि मनकापुर की तरफ से लेकर आ रहा था वह अपनी गाडी इधर उधर चला रहा था जिससे बचाने के चक्कर मे गाडी पलट गयी ट्रक मे 340 गैस लोड था फिलहाल ट्र्क का नुकसान हुआ था रात मे स्थानीय पुलिस व फायर पुलिस आयी थी नोट कर ले गयी है ।बुधवार कीसुबह घटनास्थल पर आने जाने वालो की भीड फोटो विडिओ कर सोशल मिडिया पर वायरल करते नजर आये।
Sep 04 2024, 18:59