पटना में फिर मिले डेंगू के 16 नए मरीज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर हुई 323*
डेस्क : राजधानी पटना में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन इसके मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते मंगलवार को डेंगू के 16 नए पीड़ित मिले। पटना जिले में अब मरीजों की संख्या 323 हो गई है। पटना के कंकड़बाग, बांकीपुर अजीमाबाद इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बन गए हैं। मंगलवार को जो 16 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसमें कंकड़बाग से पांच, बांकीपुर 3, नूतन और अजीमाबाद में 2-2, मनेर 1, पटना सिटी 1, पाटलिपुत्र अंचल 1 पीड़ित मिले हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में एक जनवरी से एक सितंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 808 लोग पीड़ित हो चुके हैं। इसमें पटना में सबसे अधिक 359 पीड़ित हैं। विभिन्न जिलों में सोमवार (दो सितंबर) को डेंगू के 33 नए मरीज मिले हैं। गोपालगंज में 3, सीवान 3, बेगूसराय में 2, पूर्णिया 2, भोजपुर, गया, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास और सारण में एक-एक डेंगू पीड़ित मिले हैं। एक जनवरी से एक सितंबर तक पटना के बाद सबसे अधिक 42 डेंगू पीड़ित मुजफ्फरपुर में हैं। गया में 41, नालंदा 36, समस्तीपुर 35, वैशाली 24, मधुबनी में 22 पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की बढ़ती स्थिति को देखते हुए जिलों को सतर्कता का निर्देश दिया है। मच्छर लार्वा संग्रह कर जांच कराने और लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए बेड सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया है।
Sep 04 2024, 15:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
54.8k