Bihar

Sep 04 2024, 09:40

बड़ी खबर : सीवान के इस अनुमंडल के डीसीएलआर और उनका क्लर्क गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले मे दबोचा*

डेस्क : बिहार के सीवान जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के महाराजगंज अनुमंडल के भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) राम रंजन सिंह और उनके लिपिक को निगरानी ने रिश्वतखोरी के आरोप में बीते मंगलवार की रात गिरफ्तार किया है। पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने मुख्यालय स्थित डीसीएलआर के सरकारी और निजी आवास की तलाशी ली। सूत्रों के अनुसार डीसीएलआर के आवास से टीम को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज व नकदी मिली है। देर रात तक निगरानी के अधिकारी दोनों से पूछताछ करते रहे। पटना से पांच गाड़ियों में निगरानी की टीम डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में महाराजगंज पहुंची थी। मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज अनुमंडल के बसंतपुर प्रखंड निवासी एक व्यक्ति ने निगरानी से शिकायत की थी कि जमीन के एक मामले में पक्ष में फैसला देने के लिए डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। मंगलवार को 20 हजार रुपये लेकर शिकायतकर्ता लिपिक संतोष कुमार को देने महाराजगंज बाजार गया। वहां पैसे देते समय निगरानी ने संतोष को दबोच लिया। संतोष ने बताया कि उसने यह पैसा डीसीएलआर राम रंजन सिंह के लिए लिया है।

Bihar

Sep 04 2024, 09:32

पटना में फिर मिले डेंगू के 16 नए मरीज, पीड़ितों की संख्या बढ़कर हुई 323*

डेस्क : राजधानी पटना में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन इसके मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते मंगलवार को डेंगू के 16 नए पीड़ित मिले। पटना जिले में अब मरीजों की संख्या 323 हो गई है। पटना के कंकड़बाग, बांकीपुर अजीमाबाद इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बन गए हैं। मंगलवार को जो 16 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसमें कंकड़बाग से पांच, बांकीपुर 3, नूतन और अजीमाबाद में 2-2, मनेर 1, पटना सिटी 1, पाटलिपुत्र अंचल 1 पीड़ित मिले हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में एक जनवरी से एक सितंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 808 लोग पीड़ित हो चुके हैं। इसमें पटना में सबसे अधिक 359 पीड़ित हैं। विभिन्न जिलों में सोमवार (दो सितंबर) को डेंगू के 33 नए मरीज मिले हैं। गोपालगंज में 3, सीवान 3, बेगूसराय में 2, पूर्णिया 2, भोजपुर, गया, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास और सारण में एक-एक डेंगू पीड़ित मिले हैं। एक जनवरी से एक सितंबर तक पटना के बाद सबसे अधिक 42 डेंगू पीड़ित मुजफ्फरपुर में हैं। गया में 41, नालंदा 36, समस्तीपुर 35, वैशाली 24, मधुबनी में 22 पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की बढ़ती स्थिति को देखते हुए जिलों को सतर्कता का निर्देश दिया है। मच्छर लार्वा संग्रह कर जांच कराने और लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया है। अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए बेड सुरक्षित रखने का भी निर्देश दिया है।

Bihar

Sep 04 2024, 09:30

बिहार के निवर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को मिली अहम जिम्मेवारी, होंगे राज्य के सूचना आयुक्त*

डेस्क : बीते 31 अगस्त को बिहार के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत हुए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को राज्य सरकार की ओर से अहम जिम्मेवारी दी गई है। निवर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा सूबे के नये सूचना आयुक्त होंगे। बीते मंगलवार को मुख्य सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य सूचना आयुक्त के दो रिक्त पदों पर चयन को लेकर बैठक हुई। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। इसमें मेहरोत्रा को राज्य सूचना आयुक्त बनाने पर सहमति बनी। वहीं सूचना आयुक्त के एक और पद पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक वरिष्ठ पत्रकार के नाम पर भी सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी है। शीघ्र ही इसकी अधिसूचना जारी होगी।

Bihar

Sep 02 2024, 19:34

रोहतास में सीएम नीतीश कुमार ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट कार्य का किया शुभारंभ, कई अन्य योजनाओं का किया उद्घाटन और निरीक्षण*

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रोहतास जिले का दौरा किया। इस दौरान वे जिले के डिहरी ऑन सोन में तकरीबन 40 मिनट तक रुके। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होने जहां डिहरी ऑन सोन आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और कई कार्यों का शुभारंभ के साथ-साथ उद्घाटन और निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में सबसे पहले वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य आरंभ किया। इसके बाद उन्होंने श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सेंटर आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने भैसही पंचायत के बस्तीपुर में बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं के लिए लगाए गए स्टॉल का जायजा लिया। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री जमा खान, संतोष कुमार सिंह के अलावा कई पूर्व मंत्री व अन्य नेता मौजूद रहे।

Bihar

Sep 02 2024, 19:00

पूर्व मध्य रेल के 10 प्रमुख स्टेशनों पर पैकेज्ड पेयजल ‘‘रेल नीर‘‘ की बिक्री अनिवार्य*

डेस्क : पूर्व मध्य रेल द्वारा स्टेशनों एवं ट्रेनों में यात्रियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए हैं । सीमित उत्पादन और आपूर्ति के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के प्रमुख 10 स्टेशनों पर पैकेज्ड पेयजल ‘‘रेल नीर‘‘ की बिक्री अनिवार्य है। इनमें पटना, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, धनबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा स्टेशन शामिल है। पूर्व मध्य रेल के अन्य स्टेशनों पर भी पैकेज्ड पेयजल की उपलब्धता निरंतर बनी रहे इसके लिए बिसलेरी, किनले, किंगफिशर प्रीमियम, किंग रॉयल, बेली, डाभ एक्वा, अदास एक्वा प्लस, जीवनधारा, नेस्टी, रेडियंस केम्प्टी, मंगलम नीर, रॉयल चैलेंज सहित कुल 12 ब्रांड के बीआईएस प्रमाणित पैकेज्ड पेयजल ब्रांडों को रेलवे द्वारा सूचीबद्ध किया गया है। इसके अतिरिक्त पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 66 स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों की 206 इकाइयाँ चालू की हैं। ये सुविधाएं यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के रूप में, पानी के नल के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले सुरक्षित पेयजल के प्रावधान के अतिरिक्त हैं।

Bihar

Sep 02 2024, 18:37

टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी का निधन, कई नेताओं ने जताया शोक*

डेस्क : टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद को पत्नी शोक हुआ है। उनकी पत्नी पूनम आजाद का आज सोमवार को निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद कीर्ति आजाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउट एक्स पर दिया है। इधर पूनम झा आजाद के निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही कई नेताओं ने दुख जाहिर किया है। टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दुख जताते हुए कहा है कि हमारे बहुत ही प्रिय मित्र, बेहतरीन खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, अनुभवी सांसद, युवा पीढ़ी के लिए आदर्श कीर्ति आजाद की पत्नी के निधन से स्तब्ध हूं। मुझे दिल्ली में अपना अभियान शुरू करने का सौभाग्य और अवसर मिला। बेहतरीन महिला पूनम आजाद के लिए अपने उद्घाटन भाषण से बहुत प्रभाव पड़ा। वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा है, "आपके प्रति मेरी संवेदनाएं और ईश्वर आपकी पत्नी के निधन पर आपको धैर्य और शक्ति प्रदान करें"। बता दें कि बिहार के दरभंगा के रहने वाले क्रिकेटर और टीएमसी सासंद कीर्ति झा आजाद दरभंगा से बीजेपी सांसद रह चुके हैं। कीर्ति झा आजाद की पत्नी पूनम आजाद भी दरभंगा की ही रहने वाली थीं।

Bihar

Sep 02 2024, 18:27

टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी का निधन, कई नेताओं ने जताया शोक

डेस्क : टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद को पत्नी शोक हुआ है। उनकी पत्नी पूनम आजाद का आज सोमवार को निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद कीर्ति आजाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउट एक्स पर दिया है।

इधर पूनम झा आजाद के निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही कई नेताओं ने दुख जाहिर किया है। टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दुख जताते हुए कहा है कि हमारे बहुत ही प्रिय मित्र, बेहतरीन खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, अनुभवी सांसद, युवा पीढ़ी के लिए आदर्श कीर्ति आजाद की पत्नी के निधन से स्तब्ध हूं।

मुझे दिल्ली में अपना अभियान शुरू करने का सौभाग्य और अवसर मिला। बेहतरीन महिला पूनम आजाद के लिए अपने उद्घाटन भाषण से बहुत प्रभाव पड़ा।

वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा है, "आपके प्रति मेरी संवेदनाएं और ईश्वर आपकी पत्नी के निधन पर आपको धैर्य और शक्ति प्रदान करें"।

बता दें कि बिहार के दरभंगा के रहने वाले क्रिकेटर और टीएमसी सासंद कीर्ति झा आजाद दरभंगा से बीजेपी सांसद रह चुके हैं। कीर्ति झा आजाद की पत्नी पूनम आजाद भी दरभंगा की ही रहने वाली थीं।

Bihar

Sep 02 2024, 16:32

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम*

डेस्क : बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। आए दिन अपराधी हत्या और लूट से जैसी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले से सामने आया है। जहां बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।केसरिया थाना क्षेत्र के मोहमदपुर चौक स्थित सेंट्रल बैंक सीएसपी की घटना बतायी जा रही है। सीएसपी संचालक के अनुसार लगभग दो लाख रुपया लूट की बात बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंचकर आसपास की सीसीटीवी जांच कर अपराधियों की पहचान में जुटी है। सीएसपी संचालक ने बताया कि जैसे हीं सीएसपी खोलकर अंदर गए तबतक केसरिया के तरफ से एपाची बाइक से दो व्यक्ति आए और हथियार भिड़ा कर करीब दो लाख रुपया लूट लिया और खजुरिया के तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही केसरिया थाना पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है। वही पुलिस अपराधियों की पहचान को लेकर आसपास की सीसीटीवी जांच में जुटी है।

Bihar

Sep 02 2024, 10:41

*पटना जंक्शन के आरक्षण काउंटरों पर आज टिकट मिलने में होगी परेशानी, जानिए क्या है वजह*

डेस्क : पटना जंक्शन पर आज आरक्षण टिकट नहीं मिल पायेगाय दरअसल चोरों द्वार एसी का कॉपर तार चुरा लेने से पिछले दस दिनों से पटना जंक्शन के आरक्षण काउंटरों के कक्ष में एसी काम नहीं कर रहा है। दर्जनों मशीनों के बीच शीशे से बंद काउंटरों वाले कक्ष में पसीने से तरबतर रहे कर्मियों ने एसी ठीक करने के लिए रेल मंडल में कई बार गुहार लगाई। इसके बावजूद इसकी मरम्मत नहीं की गई। यूनियन की ओर से भी मामले की जानकारी देने के बाद कर्मियों ने दस दिन तक प्रतीक्षा की। जिसके बाद आज सोमवार को आरक्षण से जुड़े कर्मियों ने काम ठप करने का फैसला लिया है। कर्मियों का कहना है कि जब रेल प्रशासन को इस बात की चिंता ही नहीं कि कर्मचारियों की हालत कैसी है। ऐसी स्थिति में काम करना मुश्किल है। रविवार को काउंटर पर कार्यरत कर्मियों ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में तीसरी बार यह परेशानी आई है। बार बार कोई एसी से जुड़ा कॉपर तार चुरा ले रहा है। इसे लगाने में दस से 15 दिन लग रहे। दस 15 दिनों तक उमस भरी गर्मी में काम करने को मजबूर हैं।

Bihar

Sep 02 2024, 09:39

अंधविश्वास के चक्कर में बुजुर्ग की हत्या, बीमार की मौत के बाद जादू-टोना का आरोप लगा बुजुर्ग को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट*

डेस्क : बिहार में अब भी लोगों का अंधविश्वास खत्म होने का नाम ले रहा है। अंधविश्वास के चक्कर में लोगों की जाने जा रही है। लोग हत्या जैसी बड़ी घटना को अंजाम देने से भी बाज नहीं आ रहे है। एक ऐसी ही घटना प्रदेश के भोजपुर जिले से सामने आई है। जहां अंधविश्वास के चक्कर में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव में बीमार चल रहे विकास मित्र की मौत के बाद जादू-टोने के आरोप में एक बुजुर्ग की लाठी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। खनेट गांव निवासी बुजुर्ग का नाम पति मुसहर था। वहीं मृतक विकास मित्र राम अवतार मुसहर उर्फ ढोरा मुसहर का 32 वर्षीय पुत्र कृष्णा मुसहर था। बुजुर्ग की हत्या का आरोप विकास मित्र के चचेरे भाई सहित अन्य घर वालों पर लगा है। हत्या के बाद विकास मित्र के परिजन फरार हो गये। पुलिस ने विकास मित्र के चचेरे भाई और मुख्य आरोपित ललन मुसहर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि कृष्णा मुसहर काफी बीमार चल रहे थे। शनिवार रात उनकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद कृष्णा मुसहर के परिजनों ने बगल के पति मुसहर की हत्या कर दी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इधर, कृष्णा मुसहर के पिता राम अवतार ने बताया कि बेटे को दो वर्ष पूर्व नौकरी लगी थी। वह पांच-छह महीने से बीमार चल रहा था। कई जगहों पर इलाज भी कराया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। तब ओझा-गुनी के पास ले गये।