ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तीन समूह सखियो को बैक प्रबंधन ने सम्मानित किया
मनकापुर(गोंडा)। सोमवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तीन समूह सखियो को बैक प्रबंधन ने सम्मानित किया ।मनकापुर कस्बा के मोहल्ला रफी नगर में स्थित इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक अविनाश सिह द्वारा महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के ग्राम भिटौरा की समूह सखी गीता देवी, ग्राम बंदरहा की समूह सखी सरोज, ग्राम बक्सरा आज्ञा के राम सरिता पाण्डेय को पुष्प गुच्छ भगवान श्रीराम का चित्र व प्रेरणा पत्र देकर सम्मानित किया ।
शाखा प्रबंधक ने कहा कि समूह के माध्यम से सैकड़ों महिलाओं को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाया गया है। जिसमे इंद्रावती महिला, लक्ष्मी महिला, जय माँ काली, बालाजी महिला, जय अम्बे, उन्नति महिला आदि दो दर्जन स्वयं सहायता समूह को ऋण दिया गया था। इन समूह की महिलाओं ने ड्राई राशन उठान, केयर टेकर भैंस पालन, आॅटो रिक्शा, नमकीन बनाने, चारा मशीन, किराना की दुकान, कृषि कार्य, विद्युत कार्य आदि के लिए ऋण लिया तथा कार्य करने के बाद कुछ समूहों ने समय से अदा भी कर दिया। इनकी कार्य दक्षता को देखते हुए समूह सखी सरिता पांडेय, सरोज, गीता देवी को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर बैंक ऋण अधिकारी अंकित गुप्ता, ब्लाक मिशन प्रबंधक विजय कुमार, आदित्य प्रकाश पांडेय, राजीव कुमार कौशल, राजन शुक्ल, प्रेम, रंजीत, मनीष सिंह, दिव्या, देवांशी, दिनेश शुक्ल, कृष्ण पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
Sep 02 2024, 19:38