जमीनी विवाद में बाप-बेटी को बुरी तरह से मारपीट कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

मिजार्पुर। नगर क्षेत्र के कटरा कोतवाली क्षेत्र के केबी पीजी कॉलेज के पीछे अमानगंज में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने बाप-बेटी को प्लास्टिक के पाईप से मारपीट कर घायल कर दिया। सभी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार केबीपीजी कालेज के पीछे अमानगंज के रहने वाले रमजान अली का पडोस के ही लोगों से जमीनी विवाद है।

रविवार को उसी को लेकर विवाद हो गया। परिणामस्वरूप पड़ोसियों ने चांदनी पुत्री रमजान अली 25 वर्ष, सना पुत्री रहमान अली 18 वर्ष, रमजान अली 55 वर्ष को प्लास्टिक की पाइप से बुरी तरीके से मार पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों बहनों व बाप को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ले आया गया है। जहां दोनों का डॉक्टरो द्वारा उपचार किया जा रहा है।

डबल इंजन की सरकार गरीबों के लिए समर्पित: केशव मौर्या

मीरजापुर। जनपद के विधानसभा मझंवा के अन्तर्गत ग्राम चन्दईपुर में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल, मंत्री श्रम एवं सेवायोजन अनिल राजभर के अलावा सांसद भदोही डॉ विनोद कुमार बिन्द, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानबे रिंकी कोल, विधायक राबटर्सगंज भूपेश चौबे, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्य के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

आयोजित रोजगार मेला में उप मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रीगण के द्वारा 1292 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण व 999 स्वंय सहायता समूह की सदस्यों को 13 करोड़ 50 हजार रुपए का रिवालिंग फण्ड, सामुदायिक निवेश निधि, बैंक ऋण के तहत डेमो चेक का वितरण किया गया। 21 लाभार्थियों को माटीकला टूल किट्स, इलेक्ट्रानिक चाक, पापकार्न मेकिंग मशीन व दोना पत्तल पैकिंग मशीन व टूल किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत 0श6 बैंक, विद्युत सखियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा प्रतिकात्माक रूप से 100 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इसी प्रकार ओडीपी योजना के तहत 10 लाभार्थियों को डेमो चेक तथा 10 लाभार्थियों को टूूल किट वितरण एवं प्रतिकात्मक रूप से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास के दो लाभार्थियों को आवास की चाभी तथा कस्टम हायरिंग सेंन्टर, फार्ममशीनरी बैंक के दो लाभार्थियों को चाभी वितरण लाभान्वित किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि रोजगार मेला में कुल 60 कम्पनियों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए, पंजीकरण कराने वाले बच्चों में 3717 आनलाइन एवं 5895 आफलाइन युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया, जिसमें रोजगार मेला में कम्पनियों के द्वारा मौके पर 4292 लोगों को रोजगार मुहैया हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। रोजगार मेला को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डबल इंजर सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार हैं यह सरकार देश व प्रदेश में अच्छे सुशासन मुहैया कराने के साथ ही प्रदेश के जनपदों में वृहद रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार से जोड़़ने का भी कार्य प्रशस्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा महिला सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा हैं। राष्ट्रीय आजिविका मिशन की चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत गांव की गरीब महिलाओं का समूह बनाकर इन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए बैंको से ऋण मुहैया कराया जा रहा है जिससे वे स्वारोजगार कर अपना जीवन यापन कर सके तथा समाज की मुख्य धारा से जुड़़ सकें। उन्होंने कहा कि अब तक 60 लाख गरीब बेघर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जा चुका हैं आगे भी प्रत्येक बेघर परिवार को छत मुहैया कराने की दिशा में सरकार कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब का बेटा होने के कारण गरीबों के दुख दर्द को भलीभांति समझते है।

उन्होंने डबल इंजर की सरकार के माध्यम से प्रत्येक परिवार को आवास, शौचालय, प्रत्येक घरो में विद्युत कनेक्शन, खाद्यान योजना के तहत राशन वितरण, आयुष्मान योजना तथा उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर लाभान्वित किया गया है तथा शुद्ध पेयजल हेतु प्रत्येक ग्रामों में हर घर नल योजना पर भी कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 80 करोड़़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निशुल्क राशन देकर लाभान्वित किया जा रहा हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब के भलाई के लिए डबल इंजन की सरकार सर्वत्र न्यौछावर हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं को निजी कम्पनियों से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश सरकार वृहद रोजगार मेला अयोजित कर रोजगार मुहैया कराने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास उद्योग से ही होता हैं एक उद्योग लगने से कई क्षेत्रो में स्वारोजगार के अवसर प्राप्त होेते हैं। सरकार लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के प्रति संकल्पित हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हमारे देश में विदेशो से जवानों लिए के लड़ाकू विमान व हथियार मगाएं जाते थे, परन्तु आज डबल इंजन की सरकार के औद्योगिक क्षेत्र में इतना कार्य किया जा रहा है कि आज हम किसी पर निर्भर न होकर लड़ाकू विमान व विभिन्न प्रकार हथियार निर्यात करने का कार्य कर रहें। उन्होंने कहा कि देश व समाज की सेवा करना हम सभी का धर्म हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा आने वाले दिनों में प्रत्येक शहर व ग्रामीण क्षेत्रो में 24 घण्टा बिजली देने कि दिशा में प्रयास कर रही है जो जल्द ही साकार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भू माफियाओं तथा अन्य तरह के माफियाओं पर सरकार द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए कानून व्यवस्था को सुधारा गया हैं विभिन्न क्षेत्रो से आने वाले शिकायतों यथा-जमीनी विवाद तथा किसानों के सिंचाई के लिए खराब ट्रांसफार्मरों को समय से बदलने की दिशा में कार्य किया गया हैं सड़क, हाईवे को सुधारने की दिशा में कार्य करने के साथ ही मेडिकल कालेज, स्वास्थ्य सुविधाए, गरीबों के घर बिजली पहुंचाने आदि की दिशा में सरकार द्वारा बेहतरा कार्य किया गया हैं। आज इस रोजगार मेला में लगभग 60 कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाए गए जिसमें लगभग 5000 युवाओं को रोजगार निजी क्षेत्र में मुहैया कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में 999 समूह की दीदीयों को 13 करोड़ 50 हजार का हजार रुपए का रिवालिंग फण्ड, सामुदायिक निवेश निधि, बैंक ऋण के तहत डेमो चेक वितरण उन्हें लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि 142428 परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास हमारी सरकार द्वारा किया जा रहा हैं।

लगभग 1300 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित कर लाभान्वित किया गया तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान, ओडीओपी तथा अन्य योजना के तहत लोगो के टूल किट प्रशस्ति पत्र, नियुक्ति पत्र आदि का वितरण कर लाभान्वित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है। उन्होने कहा कि विकरित भारत बनाने की दिशा में हम सभी का प्रयास है ताकि पूरी दुनिया में भारत का नाम अगली पक्ति में हो सकें। इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री व मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले तथा श्रम एवं सेवायोजन व अन्य जन प्रतिनिधिगण के द्वारा विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामलें मंत्री आशीष पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद मीरजापुर का विकास इस सरकार में अग्रसर है। उन्होंने मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, केन्द्रीय विद्यालय की चर्चा करते हुए कहा कि इसका निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है तथा विन्ध्य विश्वविद्यालय के निर्माण पर भी कार्य प्रारम्भ हो चुका हैं। उन्होने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश व प्रदेश के विकास के साथ ही संविधान की सुरक्षा के लिए भी कटिबद्ध हैं। उन्होेंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने केन्द्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूलों सभी में आरक्षण देने का कार्य किया हैं। उन्होने उप मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनपद मीरजापुर के विकास के लिए जब भी कोई विषय आया तो उसे मजबूती के साथ रखने का कार्य किया हैं।

उन्होने मझंवा विधानसभा सहित नगर, मड़िहान, चुनार व छानबे सहित पूरे जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में विकास कराने का कार्य किया गया हैं। उन्होंने मझवां विधानसभा के अन्तर्गत भटौली पुल की चर्चा करते हुए कहा कि कछुए की गति से चलने वाले निर्माण कार्य को जब एनडीए की सरकार प्रदेश में आई तो उनके द्वारा उप मुख्यमंत्री से पुल निर्माण के सम्बन्ध में अवगत कराया गया तो मुख्यमंत्री द्वारा उसे गम्भीरता से लेते हुए भटौली पुल के निर्माण में तेजी लाते हुए पूर्ण कराने का कार्य किया हैं। उन्होंने कहा के भटौली पुल मझंवा विधानसभा के नागरिकों को जनपद मुख्यालय से जोड़़ने का एक मुख्य साधन हैं। उन्होेंने कहा कि प्रदेश में सड़को का जाल बिछाया गया तो वहीं खराब सड़कों के मरम्मत कराकर आवागमन के योग्य भी बनाया गया। उन्होंने कहा कि कुछ कमियां कही रह गयी है उसे भी हम सभी लोग तेजी से पूर्ण करने का कार्य रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मझवां विधानसभा को आने वाले दिनों में सारी योजनाओं से विभिन्न पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आज जनपद मीरजापुर में मझंवा विधानसभा के चन्दईपुर ग्राम पंचायत में आयोजित वृहद रोजगार मेला में युवाओं को निजी कम्पनियों में रोजगार मुहैया कराने के साथ ही अन्य विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित उप मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के लोगो को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए हमेशा प्रयासरत रही है, आगे भी सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, आयुष्मान योजना, कन्या सुमंगला योजना तथा महिला सुरक्षा की दिशा में कार्य करते हुए महिलाओं सशक्त बनाने की दिशा में किया जा रहा हैं।

उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो जिस योजना का पात्र है उसका लाभ पाने से वंचित नही रहने पाएगा इसके लिए हमारी प्रदेश सरकार संकल्पित हैं। विधायक नगर के द्वारा कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के लोकगायक रमापति पाल व उनकी टीम के द्वारा सरकार की योजनाओं का गीतोें के माध्यम से लोगो के सामने रखकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पहाड़ी, मझंवा, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा के अलावा सहायक निदेशक सेवायोजना अशोक कुमार प्रजापति, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, सहायक सेवायोजन अधिकारी ओम जी गुप्ता व विवेक साहू, प्राचार्य आईटीआई, कौशल विकास, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित के अलावा राजकुमार विश्वकर्मा, ज्ञान दूबे सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

जिला मंडलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में शिविर का आयोजन

मीरजापुर। रॉबिनहुड आर्मी द्वारा जिÞला मंडलीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 लोगों का पंजीयन हुआ और 19 लोगों ने रक्तदान किया। डॉक्टर राहुल कुमार ने रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

 इस दौरान प्रथम रक्तदान जन सम्पर्क आधिकारी रामकुमार गुप्ता ने कर लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रॉबिन हुड आर्मी से अभिषेक साहू, आशुतोष दुबे, पवन यादव, आकाश पटेल, विवेक भारद्वाज, अमित गुप्ता, आशीष अधिकारी, संकेत त्रिपाठी, आशुतोष दुबे, शिवम जायसवाल, शिशिर गौड़, अशोक गुप्ता, सुदेश चौरसिया, सुशेन मुखर्जी, मो सलीम, रिंकू विश्वकर्मा, कोमल यादव, नीतिश जायसवाल, हिमांशु शेखर, सिद्धार्थ सोनी, अनूप सिंह, वर्चस्व मोदनवाल, अशोक कुमार, मनोज केसरी उपस्थित रहे।।

Mirzapur: राजगढ़ में विषैले जन्तु के काटने से तीन लोग हुए अचेत, बढ़ा विषैले जंतुओं का खतरा

मिर्जापुर- राजगढ़ थाना क्षेत्र के नुनौटी में युवक को सर्प व मंगरदहा गांव में महिला को बिच्छू ने डंक मार दिया। जिससे दोनों अचेत हो गए।

राजगढ़ क्षेत्र के नुनौटी गांव निवासी सोनू 16 पुत्र कौशल खेत से लौट रहा था, तभी सर्प ने पैर में काट लिया। घर आने पर युवक ने अपने परिजनों को सर्प काटने की बात बताते ही अचेत हो गया।

परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई थी।वहीं दूसरी घटना महिला को घास काटते समय बिच्छू ने डंस लिया। घर जाकर महिला लोगों की बिच्छू काटने की बात बताती तब तक उसके मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन झाड़ फुंक की बात कर रहे थे। तब तक महिला बेहोश हो गई। परिजनों द्वारा महिला लालवती देवी 42 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां उसका भी इलाज चल रहा है। उधर राजाराम प्रजापति 60 वर्षीय गुल्ली राम धनसिरिया को विषैले जंतु के काटने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां स्थिति नाजुक को देखते हुए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में जब राजगढ़ के शिक्षा प्रभारी डॉक्टर पवन कश्यप से बात हुई तो उन्होंने कहा कि बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर किया गया।

Mirzapur: पीएमवाईजी सर्वे 2024 के उन्मुखीकरण गोष्ठी में बोलते हुए विधायक ने कहा गरीबों की सेवा करने वाला होता है सच्चा प्रतिनिधि

 

मिर्जापुर। पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि जो जनप्रतिनिधि जनता के सुख-दुख और उसके छोटे-छोटे कार्यों में सहयोग करता है वह जनप्रतिनिधि जनता का सच्चा सेवक होता है और जनता उसे भगवान की तरह मानती है और उसका सम्मान करती है। उक्त बातें उन्होंने शनिवार को राजगढ़ ब्लाक सभागार में आयोजित पीएमवाईजी सर्वे 2024 के उन्मुखीकरण गोष्ठी में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी गरीबों को पक्का छत मिले ऐसे में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पारदर्शी ढंग से पात्रों का चयन करें किसी पात्र व्यक्ति को न छोड़े और अपात्रों को किसी प्रकार की लाभ न पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि 3 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना आई है। 

मार्च के बाद बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री आवास योजना भी आएगी ऐसे में गांव का कोई भी व्यक्ति बिना पक्का छत के नहीं रह जाएगा।इसलिए पात्रों का चयन पारदर्शी ढंग से करें और जो प्रधान पारदर्शी ढंग से चयन करके गरीबों का सेवा करेगा वह अगली बार पुनः जनता का सेवा करने के लिए इस सदन में पुनः आएगा। इसलिए ग्राम प्रधानों से निवेदन है कि सरकार की की महत्वाकांक्षी योजना को पारदर्शी ढंग से लागू करें। 

राजगढ़ ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने भी सरकार की आवास योजना पर प्रकाश डाला और अपने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि गांव के सभी गरीबों को छत मुहैया कराए। खंड विकास अधिकारी राजगढ़ वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने लाभार्थी की योग्यता पर प्रकाश डाला और समस्त प्रधानों से शासन की मनसा के अनुरूप सूची बनाने को कहा। 

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा, प्रधान संघ के अध्यक्ष इन्स पटेल, ओम प्रकाश सिंह प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष, दुखरन सिंह ग्राम प्रधान, अभय मानसिंह गुलाब मौर्य एडीओ अभय कुमार सिंह, संजय सिंह, राहुल सिंह, राजकुमार सिंह ,कमलेश कुमार, आशीष जायसवाल, रवि शंकर सिंह पटेल, श्याम सुंदर सिंह ,दिव्या सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

अजब-गजब : जिसकी हुई शिकायत उसी ने कर दी जांच

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। हलिया विकास खंड के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी पत्रकार अभिनेष प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज व सेवा निवृत्त वन दरोगा के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बीते 14 जुलाई को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी।

मामले की जांच खुद क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज के द्वारा किए जाने पर शिकायत कर्ता ने शुक्रवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की गुहार लगाई है। दिए गए प्रार्थना पत्र में अभिनेष सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज व हाल ही में सेवानिवृत्त हुए वनदरोगा द्वारा पौधरोपण, अग्रिम मृदा कार्य, चहारदीवारी निर्माण आदि कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी।

जिसमें डीएफओ मीरजापुर अरविन्द राज मिश्र ने आरोपित क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज से ही शिकायत की जांच करवाई और शिकायत को गलत तरीके से  दिनांक गलत तरीके निस्तारित करवा दिया। जबकि जांच अधिकारी तथा विभाग के किसी अधिकारी ने मुझसे कोई संपर्क नही किया। शिकायत से संबंधित कोई साक्ष्य भी नही मांगा और मुझे पेशेवर शिकायतकर्ता बताते हुए की गई शिकायत का बिना स्थलीय जांच किए ही डीएफओ ने मनमानी तरीके से शिकायत का निस्तारण कर दिया।मृत नील गाय को भैसोड़ बलाय पहाड़ वनक्षेत्र में रेंजर ड्रमंडगंज की गाड़ी से घसीटने के वायरल हुए वीडियो में आज तक दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गई जबकि मृत वन्यजीव के साथ किए गए।

इस अमानवीय कृत्य में कार्रवाई की बजाय उच्चाधिकारियों द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। रेंजर ड्रमंडगंज और सेवानिवृत्त वनदरोगा द्वारा जमीन खरीदने की बात सत्य है इसके लिए राजस्व विभाग से अभिलेख लिए जा सकते हैं। आरोप लगाया कि ड्रमंडगंज वनरेंज में पौधरोपण और पौध संरक्षण के नाम पर रेंजर और सेवानिवृत्त वनदरोगा के द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करते हुए सरकार की आंखों में धूल झोंककर धन का बंदरबांट किया गया है।

उच्चस्तरीय टीम गठित कर की गई शिकायतों की गंभीरता पूर्वक जांच करवाई जाए तो बड़े पैमाने पर वनरेंज ड्रमंडगंज में भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है। शिकायत की जांच डीएफओ ने स्वयं नही करके आरोपित क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज से करवा दिया। जिसके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं वही व्यक्ति अपने आरोपों की स्वयं जांच कर शिकायत को गलत बताते करते हुए निस्तारित कर दिया। ऐसे में लोगों को कैसे न्याय मिल पाएगा जब आरोपित अपनी शिकायत की स्वयं जांच करें।

ग्राम प्रधान बबुरा रघुनाथ सिंह की लगाई गई रिपोर्ट क्षेत्रीय वन अधिकारी की मिलीभगत है। ग्राम प्रधान के पति वनविभाग की भूमि पर क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज से सांठगांठ कर स्वयं तथा गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर खेती करवाते हैं। जिसके चलते बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में वनों का तेजी से सफाया हो रहा है।जिसकी जनहित में जांच आवश्यक है।अभिनेष प्रताप सिंह ने सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा कराए गए कार्यों की उच्चस्तरीय स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।
अजब-गजब : जिसकी हुई शिकायत उसी ने कर दी जांच

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। हलिया विकास खंड के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी पत्रकार अभिनेष प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज व सेवा निवृत्त वन दरोगा के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बीते 14 जुलाई को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी।

मामले की जांच खुद क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज के द्वारा किए जाने पर शिकायत कर्ता ने शुक्रवार को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की गुहार लगाई है। दिए गए प्रार्थना पत्र में अभिनेष सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज व हाल ही में सेवानिवृत्त हुए वनदरोगा द्वारा पौधरोपण, अग्रिम मृदा कार्य, चहारदीवारी निर्माण आदि कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी।

जिसमें डीएफओ मीरजापुर अरविन्द राज मिश्र ने आरोपित क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज से ही शिकायत की जांच करवाई और शिकायत को गलत तरीके से  दिनांक गलत तरीके निस्तारित करवा दिया। जबकि जांच अधिकारी तथा विभाग के किसी अधिकारी ने मुझसे कोई संपर्क नही किया। शिकायत से संबंधित कोई साक्ष्य भी नही मांगा और मुझे पेशेवर शिकायतकर्ता बताते हुए की गई शिकायत का बिना स्थलीय जांच किए ही डीएफओ ने मनमानी तरीके से शिकायत का निस्तारण कर दिया।मृत नील गाय को भैसोड़ बलाय पहाड़ वनक्षेत्र में रेंजर ड्रमंडगंज की गाड़ी से घसीटने के वायरल हुए वीडियो में आज तक दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गई जबकि मृत वन्यजीव के साथ किए गए।

इस अमानवीय कृत्य में कार्रवाई की बजाय उच्चाधिकारियों द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। रेंजर ड्रमंडगंज और सेवानिवृत्त वनदरोगा द्वारा जमीन खरीदने की बात सत्य है इसके लिए राजस्व विभाग से अभिलेख लिए जा सकते हैं। आरोप लगाया कि ड्रमंडगंज वनरेंज में पौधरोपण और पौध संरक्षण के नाम पर रेंजर और सेवानिवृत्त वनदरोगा के द्वारा बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करते हुए सरकार की आंखों में धूल झोंककर धन का बंदरबांट किया गया है।

उच्चस्तरीय टीम गठित कर की गई शिकायतों की गंभीरता पूर्वक जांच करवाई जाए तो बड़े पैमाने पर वनरेंज ड्रमंडगंज में भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है। शिकायत की जांच डीएफओ ने स्वयं नही करके आरोपित क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज से करवा दिया। जिसके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं वही व्यक्ति अपने आरोपों की स्वयं जांच कर शिकायत को गलत बताते करते हुए निस्तारित कर दिया। ऐसे में लोगों को कैसे न्याय मिल पाएगा जब आरोपित अपनी शिकायत की स्वयं जांच करें।

ग्राम प्रधान बबुरा रघुनाथ सिंह की लगाई गई रिपोर्ट क्षेत्रीय वन अधिकारी की मिलीभगत है। ग्राम प्रधान के पति वनविभाग की भूमि पर क्षेत्रीय वन अधिकारी ड्रमंडगंज से सांठगांठ कर स्वयं तथा गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर खेती करवाते हैं। जिसके चलते बबुरा रघुनाथ सिंह गांव में वनों का तेजी से सफाया हो रहा है।जिसकी जनहित में जांच आवश्यक है।अभिनेष प्रताप सिंह ने सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा कराए गए कार्यों की उच्चस्तरीय स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।
मीरजापुर आरक्षी को एसपी ने किया निलंबित, मुफ्तखोरी पड़ी मंहगी


मीरजापुर। जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन इन दिनों महकमे की छवि धूमिल करने वाले जवानों के प्रति सख़्त हो उठे हैं। पिछले दिनों जिगना थाना प्रभारी शैलेश राय के ऊपर न्यायालय द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश होने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच एक आरक्षी की बढ़ती शिकायतों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी राम विलास पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिकायत रही कि वह ठेले पर चाट-फुल्की विक्रेता के साथ अभद्रता करते हैं तथा फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देते हैं। इसी प्रकार आम जनमानस में पुलिस की छवि धूमिल होने के आरोप को संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है।

स्वास्थ्यकर्मी को पितृ शोक, विभाग सहित क्षेत्र के लोगों ने जताया शोक, दी गई श्रद्धांजलि

मीरजापुर। जिले के चुनार नगर निवासी समाजसेवी 97 वर्षीय वयोवृद्ध शिवमूर्ति यादव का बीते दिनों उपचार के दौरान देहांत हो गया। जिनके निधन पर लोगों ने शोक संवेदना प्रकट किया है। स्वर्गीय यादव अपने शुरूआती दिनों में लेक्चर एवं नायब तहसीलदार की मिली नौकरी त्याग कर रेलवे में सेवा देते हुए 1991 में सेवा निवृत हुए थे।

वह अंग्रेजी हिंदी संस्कृत विषयों पर अपनी विशेष पकड़ रखने वाले व्यक्ति थे, उनके द्वारा जीवन पर्यंत लोगों के बीच अच्छे संदेश व मार्गदर्शन का संचार करने का प्रयास हमेशा किया जाता रहा। उक्त कर्मो के कारण ही कई अधिकारी गणों एवं अन्य लोगों द्वारा अवसर मिलने पर उनसे जिज्ञासा बस अंग्रेजी में बात करते की चेष्टा की जाती रही। मानवता का पाठ पढ़ाने वाले स्वर्गीय यादव द्वारा कुछ वर्ष पूर्व टीबी के दो मरीजों को गोद लेने का भी सराहनीय कार्य किया गया था।

जिसके उपरांत जिलाधिकारी मिजार्पुर द्वारा उन्हें अंग वस्त्र भेंट करते हुए स्वागत भी किया था। उनके मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि उनके पुत्र सतीश शंकर यादव द्वारा भी क्षय विभाग मीरजापुर में डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर पद पर कार्यरत रहते हुए समय-समय पर विभागीय एवं गैर विभागी अनेकों जनहित कार्यों में पूरे समर्पण भाव से दायित्व निभाया जाता है। स्वर्गीय शिव मूर्ति यादव अपने पीछे समर्पित व सेवा भाव रखने वाले एक भरापुरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर रामकरन, बीरबल, श्यामू बिमल, बिमल, फरह चौधरी, धीरेन्द्र, सर्वेश, डाक्टर डीके सिंह, डाक्टर सुदीप, डाक्टर राकेश, नरेश यादव, प्रकाश यादव, राम आसरे, मूरत आदि सहित क्षय रोग विभाग के शमीम अहमद, शब्बीर अहमद, दुर्गेश रावत, इत्यादि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

जिलाधिकारी ने ईवीएम गोदाम का किया निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सिटी विकास खण्ड के भिस्कुरी में स्थित ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम के रखरखाव रजिस्टर तथा गेट पर सील लाॅकर का निरीक्षण करते हुये ड्यूटी पर तैनात गार्डो आदि के व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रहरी, समाजवादी पार्टी के अनीस खान, जिलाउपाध्यक्ष बसपा सद्दाम राईन, जिला प्रवक्ता कांग्रेस छोटे खान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा उपस्थित रहें।