अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला
नवाबगंज (गोंडा)। अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाला। मोबाइल पर ही तीन तलाक़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न तथा मुस्लिम महिला सुरक्षा सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
कस्बे के मुट्ठीगंज निवासी मंतासा पुत्री ननकू ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका निकाह वजीरगंज थाना क्षेत्र के काशीपुर महराज गंज निवासी सिराज के साथ नवम्बर 2022 में हुआ था। निकाह में घर वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज देकर विदा किया था। उसके लालची ससुराल वाले अक्सर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया करते थे।कुछ दिन के बाद पति सिराज ने उसे अपने घर से निकाल दिया और कहा कि जब तक तुम अतिरिक्त दहेज लेकर नहीं आओगी तब तक हम तुम्हें अपने घर में नहीं घुसने देंगे।उसके बाद वह अपने मायके में आ कर रहने लगी।
इसी दौरान उसे एक बेटी पैदा हुई। लड़की पैदा होने की जानकारी होने पर पति और नाराज हो गए। बीते 03 जुलाई को उसके पति ने उसके मोबाइल पर फोन करके उसे खूब अपशब्द कहे। हद तो तब हो गई जब पति ने फोन पर ही तलाक, तलाक, तलाक कहकर फोन काट दिया। जिसकी रिकार्डिंग उसके मोबाइल फोन में मौजूद है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Sep 01 2024, 16:56