gg44373

Sep 01 2024, 15:16

बकरी चोरी के दौरान गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, भतीजे की भी मौत
पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई मुसहरी गांव में शनिवार की देर रात्रि अज्ञात बकरी चोरों ने गांव के तीन बकड़ी चुराकर भाग रहे थे। वहीं इसका विरोध करने पर एक व्यक्ति को गोली मार दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस सदमे से उसका भतीजा का हार्ट अटैक से मौत हो गया। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसी पटना भेज दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है।


चारों ने चाचा को मारी गोली,भतीजे की सदमे से मौत

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के एरई मुसहरी गांव में शनिवार के देर रात्रि करीब 12:00 बजे सभी लोग अपने घर में सो रहे थे। गांव में तीन की संख्या में घुसे बकरी चोरों ने गांव के ही तीन बकरी को चोरी कर सूर्य मंदिर की ओर भागने लगे। बकरी की आवाज सुनकर गांव वाले जाग गए। जब गांव वालों को यह शक हुआ कि गांव में चोर घुस गया। और बाहर निकल कर देखा तो चोर बकरी लेकर भाग रहे थे। तभी गांव वालों ने चोर का पीछा करना शुरू कर दिया। जब गांव वाले इसका विरोध करते हुए अपराधियों का पूछा करने लगे तब लोकाइन नदी पर स्थित पुल के पास चोरों ने गांव वालों पर फायरिंग कर दी। जिसमें गांव के ही किशुन मांझी के 35 वर्षीय पुत्र उपेंद्र मांझी को जांघ में गोली लग गई। फायरिंग होते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। वही इस सदमे से उपेंद्र मांझी का भतीजा गांव के ही श्रवण मांझी का 22 वर्षीय पुत्र राजीव मांझी को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा उपेंद्र मांझी को दनियावां पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जहां पटना में इलाज के दौरान उपेंद्र मांझी की मौत हो गई।


परिवार में मचा कोहराम

दो मौत से गांव में गमगीन माहौल है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। उपेंद्र मांझी अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटा एवं एक बेटी तो वही मृतक राजीव अपने पीछे अपनी पत्नी और बेटा को छोड़ गया।

परिजन ने क्या कहा

मृतक उपेन्द्र मांझी की भाभी पूनम देवी ने बताया कि हम लोग पति-पत्नी रात को सो रहे थे। जब देर रात्रि हमारी नींद खुली और लघुशंका करने के लिए हम लोग घर के बाहर आए तो देखा कि घर के बाहर तीन की संख्या में चोर खड़े थे। तब मुझे डर लगने लगा। फिर हम दोनों अपना दरवाजा बंद कर अपने घर में चले गए। फिर चोरों ने हमारा दरवाजा तोड़कर हमारे घर में घुस आया और मेरे पति के कनपटी पर हथियार भिड़ाकर बकरी खोलने को कहा। मेरे पति ने बकरी खोलकर दे दी और अपराधियों ने मेरे पति को कुछ दूर तक साथ लेकर भागने लगा। चोरों ने मेरे पति को कुछ दूर आगे पुल के पास छोड़ दिया। गांव वालों ने इसका विरोध करते हुए सभी चारों का पीछा करने लगे तभी चोरों ने फायरिंग कर दी। जिसमें मेरे देवर उपेंद्र मांझी को गोली लग गई। इस घटना को देखकर मेरा जौत सहन नहीं कर सका और उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस दौरान चोरों ने तीन बकरी को लेकर फरार हो गया।


एसडीपीओ ने क्या कहा

वहीं इस मामले में फतुहा एसडीपीओ 2 पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात्री करीब 12.00 बजे सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के एरई डीह मुसहरी टोला में एक व्यक्ति को अज्ञात चोरों द्वारा जांघ में गोली मार दिया गया है। इस सूचना के सत्यापन हेतु जब घटनास्थल पर पहुंचा तो पाया कि अज्ञात चोर बकरी चोरी कर भाग रहे थे। जिसका पीछा करने के क्रम में थाना क्षेत्र के एरई मुशहरी गांव निवासी किशुन मांझी के 35 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र मांझी के ऊपर अज्ञात चोरों द्वारा फायरिंग किया गया। जिससे उनके जांघ में गोली लगी थीं। उपेंद्र मांझी को ईलाज के लिए पीएचसी दनियावां में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। पटना में ईलाज के दौरान उपेंद्र मांझी की मौत हो गई हैं। वहीं इस घटना के सदमे से उपेंद्र मांझी के भतीजा थाना क्षेत्र के एरई मुशहरी गांव निवासी श्रवण मांझी का 25 वर्षीय पुत्र राजीव मांझी को हार्ट एटेक हो गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई है। घटना के बाद से पुलिस टीम द्वारा आस पास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है। अग्रेतर करवाई की जा रही है।

gg44373

Sep 01 2024, 13:29

बकरी चोरी के दौरान गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, भतीजे की भी मौत
बकरी चोरी के दौरान गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या, भतीजे की भी मौत