पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, कब्जे से 1 बाइक बरामद
![]()
गोण्डा - अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-482/24, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आया आरोपी अभियुक्त बृजेश कश्यप उर्फ बाबू पुत्र स्व0 शिव प्रसाद निवासी मो0 मालवीय नगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को मेवतियान कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
वादी इन्द्रमणि शुक्ला भगवत प्रसाद शुक्ल निवासी ग्राम व पो पिरवरतारा खरगूपुर जनपद गोण्डा ने दिनांक 30.08.2024 को थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिये कि मालवीय नगर रामलीला मैदान के सामने वाली गली में गेट के सामने अपनी मोटरसाइकिल काला नीला रंग का हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो खड़ा किया था कुक्ष देर बाद वापस आने पर देखा की किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-482/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 31.08.2024 को पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त बृजेश कश्यप उर्फ बाबू पुत्र स्व0 शिव प्रसाद निवासी मो0 मालवीय नगर, थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को मुखबिर खास की सूचना पर मेवतियान कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल चोरी की बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।


गोण्डा। आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर अंर्तगत गोंडा बहराइच रोड पर स्थित विभोर ग्राम में बने एक कमरे से 50 –50 लीटर की 43 गैलन से कुल 2125 लीटर एथेनॉल बरामद किया गया। उस कमरे के मकान मालिक द्वारा बताया गया कि उक्त कमरा उन्होंने सुभाष सिंह नामक व्यक्ति को किराए पर दे रखा है।


Aug 31 2024, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0