shishirdna

Aug 30 2024, 18:37

मुख्य न्यायाधीश ने किया डॉ.राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विवि में लीगल एड क्लिनिक एवं पैरा-लीगल वालंटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (आरपीएनएलयूपी) द्वारा आज अपने परिसर में लीगल एड क्लिनिक और पैरा-लीगल वालंटियर (पीएलवी) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विधिक सहायता क्लिनिक और तीन दिवसीय पीएलवी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, और विधि विश्वविद्यालय के चांसलर  अरुण भंसाली  ने किया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ गुप्ता भी न्यायाधीश और विधि विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष,  न्यायमूर्ति मनोज कुमार इस अवसर सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सदस्य सचिव, राज्य कानूनी सेवा और प्राधिकरण और अन्य कानूनी विशेषज्ञ शामिल थे।
डॉ राजेंद्र प्रसाद विधि विश्वविद्यालय की कुलपति, वरिष्ठ प्रोफेसर (डॉ.) उषा टंडन ने अतिथि का स्वागत किया और अपने स्वागत भाषण में कानूनी सहायता और सामुदायिक सेवा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए छात्रों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य न्यायाधीश ने न्याय वितरण में कानूनी सहायता क्लिनिक और पैरा-लीगल के महत्व पर प्रकाश डाला और समाज के सामाजिक-आर्थिक रूप से गरीब और दलित वर्ग को न्याय प्रदान करने में इसकी भूमिका को स्वीकार किया। उन्होंने छात्रों से गरीबों को कानूनी सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता अपनाने और उन्हें न्याय दिलाने में मदद करने का आग्रह किया।

न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में सामाजिक-कानूनी न्याय को बढ़ावा देने के लिए कानूनी सहायता और पैरा-कानूनी स्वयंसेवक के महत्व पर प्रकाश डाला और इस नेक काम में शामिल होने के लिए कहा।

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय परा-लीगल ट्रेनिग में कई विधि वेत्ता छात्रों को ट्रेनिंग देंगे। छात्र एक दिन के लिए विभिन्न स्थानों जैसे सेंट्रल जेल और कोर्ट में जाकर पैरा लीगल के बारे में सीखेंगे।

इसी समारोह में सम्मानित अतिथियों ने 21 और 22 अगस्त 2024 को आयोजित कॉन्करर्स इंट्रा-मूट कोर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
समारोह का समापन विधि विश्वविद्यालय प्रयागराज के लीगल एड सोसाइटी के संयोजक डॉ. दीपक शर्मा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

shishirdna

Aug 30 2024, 18:33

मण्डलायुक्त ने थर्ड पार्टी को विभिन्न विभागों के द्वारा कराये जा रहे कार्यों के गुणवत्ता की निरंतर जांच करते रहने के लिए कहा

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।मण्डलायुक्त  विजय विश्वास पंत एवं कुम्भ मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनन्द की उपस्थिति में शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन हॉल में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे स्थायी कार्यों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाये रखने एवं निर्माण कार्य को समय से पूर्ण किए जाने के सम्बंध में विभिन्न विभागों के कार्यदायी संस्थाओं के मुख्य अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता व निर्माण कार्यों से जुड़े हुए ठेकेदारों एवं थर्ड पार्टी के विशेषज्ञों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में थर्ड पार्टी के विशेषज्ञों के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित मानकों एवं निर्माण कार्य में अपनायी जाने वाली प्रक्रियाओं व सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में मुख्य अभियंता-लोक निर्माण विभाग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सेतु निगम, जल निगम, सिंचाई विभाग के द्वारा उनके विभाग से सम्बंधित कराये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में बताते हुए मानक के अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चरणबद्ध ढंग से अपनायी जाने वाली विधियों, प्रक्रियाओं, व मानीटरिंग के बारे में विस्तार से बताया।  इस अवसर पर कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त  विजय विश्वास पंत ने कहा कि यहां पर महाकुम्भ-2025 का आयोजन होने जा रहा है और पूरे देश व दुनिया की नजर प्रयागराज पर है, जिससे हम सभी पर और अधिक जिम्मेदारियों का दायित्व है साथ ही आपको यहां अपना पुरूषार्थ दिखाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश व दुनिया से श्रद्धाभाव से ओत-प्रोत होकर श्रद्धालु यहां आयेंगे। यदि आप अच्छा कार्य करेंगे, तो उनके पुण्य का लाभ आपको भी प्राप्त होगा। मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारियों को कुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों का निरंतर निरीक्षण करते रहने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने कार्य में गुणवत्ता, कार्य में कुशलता एवं कार्यों की गति में धीमी न होने पाये, इसको सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि यदि इसमें किसी भी प्रकार की कमी पायी गयी, तो सम्बंधित की जिम्मेदारी निश्चित रूप से तय की जायेगी।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ठेकेदारों से कार्यो को समयसीमा में कराये जाने हेतु मैनपॉवर, लाजिस्टिक्स बढ़ाने व उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामाग्री प्रयोग करने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने थर्ड पार्टी को विभिन्न विभागों के द्वारा कराये जा रहे कार्यों के गुणवत्ता की निरंतर जांच करते रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कार्य स्थल पर सभी सुरक्षा के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। कहा कि जहां पर भी खुदायी का कार्य हुआ है, वहां साइनेज व बैरीकेटिंग अनिवार्य रूप से लगायी जाये और यदि उसमें लापरवाही पायी गयी तथा कोई घटना घटित हुई, तो सम्बंधित विभाग व ठेकेदार की जिम्मेदारी तय की जायेगी। 

इस अवसर पर कुम्भ मेलाधिकारी  विजय किरण आनन्द ने निर्माण कार्य से जुड़े सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों, आपूर्तिकर्ताओं व ठेकेदारों को टीम भावना व आपसी सामंजस्य बनाते हुए सभी कार्यों को निर्धारित की गयी समयसीमा में पारदर्शिता व कटिबद्धता के साथ पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में इन कार्यों के प्रति उदासीनता, शिथिलता एवं लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। कार्य को निर्धारित समयसीमा में ही पूर्ण किया जाना है, इसके लिए अतिरिक्त मैनपॉवर, अतिरिक्त शिफ्ट, संसाधन व अन्य जो भी आवश्यकताएं हो, उनकी व्यवस्था करते हुए कार्य को पर्ट चार्ट के अनुसार समय से पूरा करायें।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को ठेकेदारों को कार्य के प्रगति के अनुरूप भुगतान समय से सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी मेला प्राधिकरण आकांक्षा राणा, अपर मेलाधिकारी मेला दयानन्द प्रसाद, उपजिलाधिकारी मेला  विवेक शुक्ला सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

shishirdna

Aug 30 2024, 18:28

*स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना मानक के चल रहे मेडिकल स्टोर,क्लीनिक एवं हॉस्पिटलों पर मारा छापा दिया नोटिस*

मीरजापुर। राजगढ़ क्षेत्र के नदीहार,पटेल नगर बाजार, राजगढ़ में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिक, मेडिकल स्टोर एवं हॉस्पिटलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर पवन कश्यप झोलाछाप डॉक्टर उन्मूलन के प्रभारी डॉ अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम ने नोटिस दिया और तीन दिवस के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।

मंडला आयुक्त डॉक्टर मुथु कुमार स्वामी बी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर के निर्देश पर शुक्रवार को टीम ने छापेमारी कर नोटिस जारी किया स्वास्थ्य विभाग के डॉ अनूप कुमार, जेड, अहमद एवं राहुल सिंह की टीम ने क्षेत्र के किसान हॉस्पिटल, मौर्य क्लिनिक, ओम शांति हॉस्पिटल, विश्वकर्मा मेडिकल स्टोर, शीला क्लिनिक, महिला क्लिनिक जय मां विंध्यवासिनी दवा घर, प्रकाश क्लिनिक एवं अशोका हॉस्पिटल राजगढ़ में पहुंच कर आवश्यक दस्तावेजों की जांच पड़ताल की  जिसमें भारी कमी पाई गई साथ ही बिना कागजात एवं रजिस्ट्रेशन के पटेल नगर बाजार में विंध्यवासिनी मेडिकल स्टोर पर मौके पर एक बच्चे का इलाज करते हुए पाया गया।

स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित लैब, मेडिकल स्टोर ,क्लीनिक एवं हॉस्पिटल के संचालकों की सांस अटकी हुई है।
इससे पहले 20 अगस्त को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ददरा बाजार और राजगढ़ बाजार में छापेमारी करके बिना कागजात चल रहे दो क्लिनिको सीज किया और 8 को नोटिस जारी किया पर अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई और वे लोग छुपे रूप से अवैध क्लीनिक चला रहे हैं क्षेत्र के भावा कलवारी सेमरा बरहो सोनबरसा आदि ऐसे अभी कई जगह है जहां पर झोलाछाप डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे हैं और उनका शोषण कर रहे हैं।

झोलाछाप डॉक्टर एवं अवैध मेडिकल स्टोर व पैथोलॉजी पर कार्रवाई करने के संबंध में राजगढ़ के सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर पवन कुमार कश्यप ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर छापेमारी एवं नोटिस दी जा रही है तीन दिनों में संतोष जनक जवाब न मिलने पर इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

shishirdna

Aug 30 2024, 18:03

सकरन में बुखार से दो और महिलाओं की मौत

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) सकरन में बुखार से दो और महिलाओं की मौत हो गयी तथा सैकडों लोग बीमारी से पीडित है |

सकरन क्षेत्र में चल रहे बुखार जैसी महामारी थमने का नाम नही ले रही है शुक्रवार को सकरन के उमराकलां गांव में दो महिलाओं की मौत हो गयी गांव निवासी रामपति (60) पत्नी रामशंकर को दो दिन पहले बुखार आया था ।

जिनका इलाज क्षेत्र के झोलाछाप डाक्टरों के यहां चल रहा था शनिवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी इसी गांव निवासी पुष्पा  (24) पत्नी रमेश के दस दिन पूर्व बुखार आया था क्षेत्रीय डाक्टरों को दिखाने के बाद जब हालत में सुधार नही हुआ तो परिजन उसे लखनऊ मेडिकल कालेज लेकर गये जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी तथा गांव में करीब सौ से ऊपर लोग बीमारी से पीडित है |

सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार सचान ने बताया प्रभावित गांव में टीम भेजकर दवाओं का बितरण करवाया जाएगा |

shishirdna

Aug 30 2024, 18:01

बनियाठेर थाना क्षेत्र में कार और टेम्पों की भिड़ंत में एक की मौत,12 घायल

जनपद संभल की चंदौसी के बनियाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम अकरौली के पास बाइक सवार को बचाने के प्रयास में कार और टेम्पों की भिड़ंत हो गई जबकि बाइक सवार भी इसमें भिड़ गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से गए।इस विषय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुणवत ने बताया बनियाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम अकरौली के ब्रीजा कार और टेम्पों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के चंदौसी के सीएचसी में भर्ती कराया गया है तथा बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है 8 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया और 2 लोगों को मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया है। वही जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि बनियाठेर थाना क्षेत्र में कार और टेम्पों की भिड़ंत में एक की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए चंदौसी के सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

shishirdna

Aug 30 2024, 17:59

अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ उठाएं: सीएमओ
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। परिवार नियोजन की सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सहयोग से उम्मीद परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इस क्रम में सीएमओ कार्यालय के सभागार में “परिवार नियोजन में काउंसलर्स की भूमिका और उसके महत्व” विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को किया गया। इस प्रशिक्षण में जिला महिला चिकित्सालय एवं नौ ब्लॉक सीएचसी की अर्श काउंसलर, परिवार नियोजन काउंसलर और स्टाफ नर्स ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि उम्मीद परियोजना का उद्देश्य हर इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की मनपसंद सेवाएं प्रदान की जाएं, और अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा जिला महिला चिकित्सालय सहित जिले के नौ ब्लॉकों के सीएचसी पर उम्मीद परामर्श केंद्र की स्थापना की जा रही है। इन केंद्रों पर तैनात की जाने वाली काउंसलर्स और स्टाफ नर्स की क्षमतावर्धन करना ही इस कार्यशाला का उद्देश्य है। जिसके फलस्वरूप जन समुदाय में नवीन गर्भ निरोधक साधनों को अपनाएं जाने की दर सुचारु रूप से बढ़े सके जो की उत्तर प्रदेश जनसंख्या पॉलिसी का भी उद्देश्य है।

इस अवसर पर पीएफआई संस्था के आलोक शुक्ला ने बताया कि पहले चरण में सीएचसी पर उम्मीद परिवार नियोजन परामर्श केंद्र की स्थापना के बाद पीएचसी स्तर तक इन परामर्श केंद्रों की स्थापना की जाएगी। आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि जिले की आशा कार्यकर्ताओं एवं सेवा प्रदाताओं को उम्मीद परियोजना के अंतर्गत मोबाइयस फाउंडेशन के सहयोग से पीफ़आई द्वारा परिवार नियोजन से संबंधित किट का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन मौके पर सीएमओ ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य सूचना शिक्षा अधिकारी कैलाश नाथ मिश्रा, जिला परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक जावेद खान, पीएफआई की पूर्णिमा चौधरी के साथ अन्य जिलों से आए संस्था के प्रतिनिधि और जिले से आए 9 ब्लॉक एवं जिला महिला चिकित्सालय के एएफएचएस परामर्शदाता, फॅमिली प्लानिंग परामर्शदाता और स्टाफ नर्स भी उपस्थित रही।

shishirdna

Aug 30 2024, 17:57

*लम्बित आवेदनों को समय से करें निस्तारित बैंकर्स अधिकारी- जिलाधिकारी*

गोण्डा । जिलाधिकारी  नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के सभी बैंकर्स के पदाधिकारी एवं कृषि विभाग, उद्यान विभाग, डूडा विभाग, केसीसी, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, साइन अप इंडिया योजना, केसीसी रिन्यूअल, प्रीमियम, इंश्योरेंस, पीएमईजीपी योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम विभाग, पीएम स्वानिधी योजना, मत्स्य विभाग, प्रधानमंत्री जनधन योजना, शिक्षा विभाग, मातृ वंदना योजना, किसान फसल बीमा, एनपीए बैंकर्स वसूली सहित कई अन्य विभागों पर गहन समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी बैंक के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों के द्वारा किए गए लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द स्वीकृत करते हुए निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाय, तथा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। बैठक में नाबार्ड विभाग से संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, उप कृषि निदेशक, डीसी उद्योग बाबू राम, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी अभिषेक रघुवंशी, डीडीएम नाबार्ड, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डूडा विभाग, श्रम विभाग, उद्यान विभाग सहित जनपद के सभी बैंकर्स के अधिकारीगण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

shishirdna

Aug 30 2024, 17:38

श्रीमद् भागवत कथा सुनाती कथावाचक पूज्य नीलम साध्वी हुई भावुक

जनपद बलरामपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर टीम कोमल म्यूजिकल ग्रुप ऑफ बलरामपुर द्वारा तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का झारखंडी मंदिर बलरामपुर में श्रीकृष्ण बाल लीला,कालिया नाग के मान का मर्दन तथा गोवर्धन पूजा का सुंदर चित्रण किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश ने भगवान श्री कृष्ण जी के ऊपर फूलों का वर्षा करके व पूज्य नीलम साध्वी जी एवं कथावाचक के लोगों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया जिसमें कथावाचक पूज्य नीलम साध्वी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला,माखन चोरी तथा गोवर्धन पूजा की कथा श्रद्धालुओं को सुनाई उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास उनकी हर रोज शिकायत आती थी मां उन्हें कहती थी कि प्रतिदिन तुम माखन चुरा के खाया करते हो,तो वह तुरंत मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मैंने माखन नहीं खाया।

कथावाचक पूज्य नीलम साध्वी ने कहा कि भगवान कृष्ण अपनी सखाओं और गोप-ग्वालों के साथ गोवर्धन पर्वत पर गए थे वहां पर भगवान कृष्ण ने कहा कि इंद्र में क्या शक्ति है उनसे अधिक शक्तिशाली तो हमारा गोवर्धन पर्वत है इसके कारण ही वर्षा होती है,अत:हमें इंद्र से बलवान गोवर्धन की पूजा करनी चाहिए बहुत विवाद के बाद श्री कृष्ण की यह बात मानी गई और व्रज में गोवर्धन पूजा की तैयारियां शुरू हो गईं इस दौरान श्रद्धालु भक्ति के सागर में मंत्रमुग्ध दिखे ।
जिसमें भजन गायक पंडित सौरभ शुक्ला मैनेजर टीम कोमल म्यूजिकल ग्रुप एंटरटेनमेंट विश्वनाथ बिस्सू,मुन्ना दास पंडित रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर, पंकज गुप्ता,अनिल,व गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,मीरा सिंह, अर्चना सिंह कंचन गुप्ता,रीता शुक्ला,रंजना तिवारी,वर्तिका आदि काफी संख्या में लोग श्रीमद् भागवत कथा में मौजूद रहे।

shishirdna

Aug 30 2024, 17:35

आजमगढ़:चेकिंग अभियान में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा, 50 बकायादारों का कटा कनेक्शन

वी कुमार यदुवंशी फूलपुर(आजमगढ़)। उपखण्ड अधिकारी फूलपुर के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने ओरिल गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा जबकि 50 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। विद्युत चोरी अभियान रोकने के लिए ग्राम सभा ओरिल में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत बकायादारों का 50 कनेक्शन काटा गया।

विद्युत चोरी करके प्रयोग कर रहे 13 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान डेढ़ लाख रुपए जमा कराया गया। उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने किसी अभी असुविधा से बचने के लिए बकाया भुगतान करने की अपील की है। चेकिंग अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी भूप सिंह, अवर अभियंता मनीष कुमार, लाइनमैन मो० कलीम, प्रियांशु, रूपेश ,प्रशांत, मीटर रीडर कृष्ण विजय आदि लोग उपस्थित रहे।

shishirdna

Aug 30 2024, 17:17

आजमगढ़: पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु अधिकारियों ने किया निरीक्षण

के एम, उपाध्याय निजामाबाद (आजमगढ़)।पुलिस भर्ती परीक्षा को निर्विघ्न, निष्पक्ष, सकुशल एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत एडीजी श्री पीयूष मोर्डिया, डीआईजी श्री वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना द्वारा शिब्ली इण्टर कालेज एवं शिब्ली पीजी कालेज आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही कोषागार आजमगढ़ में डबल लॉक में रखे गये पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपरों का भी निरीक्षण किया गया।