shishirdna

Aug 30 2024, 17:35

आजमगढ़:चेकिंग अभियान में 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा, 50 बकायादारों का कटा कनेक्शन

वी कुमार यदुवंशी फूलपुर(आजमगढ़)। उपखण्ड अधिकारी फूलपुर के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने ओरिल गांव में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा जबकि 50 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। विद्युत चोरी अभियान रोकने के लिए ग्राम सभा ओरिल में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत बकायादारों का 50 कनेक्शन काटा गया।

विद्युत चोरी करके प्रयोग कर रहे 13 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी में मुकदमा दर्ज कराया गया। इस दौरान डेढ़ लाख रुपए जमा कराया गया। उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने किसी अभी असुविधा से बचने के लिए बकाया भुगतान करने की अपील की है। चेकिंग अभियान के दौरान उपखंड अधिकारी भूप सिंह, अवर अभियंता मनीष कुमार, लाइनमैन मो० कलीम, प्रियांशु, रूपेश ,प्रशांत, मीटर रीडर कृष्ण विजय आदि लोग उपस्थित रहे।

shishirdna

Aug 30 2024, 17:17

आजमगढ़: पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु अधिकारियों ने किया निरीक्षण

के एम, उपाध्याय निजामाबाद (आजमगढ़)।पुलिस भर्ती परीक्षा को निर्विघ्न, निष्पक्ष, सकुशल एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत एडीजी श्री पीयूष मोर्डिया, डीआईजी श्री वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना द्वारा शिब्ली इण्टर कालेज एवं शिब्ली पीजी कालेज आजमगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही कोषागार आजमगढ़ में डबल लॉक में रखे गये पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपरों का भी निरीक्षण किया गया।

shishirdna

Aug 30 2024, 17:16

आजमगढ़: दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जाने क्या  है मामला

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। सरायमीर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को भेली मण्डी से गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक हेम राज मीना द्वारा वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। सरायमीर थाने के उपनिरीक्षक राजकुमार यादव हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त सरायमीर थाने के फरीदीनपुर निवासी 24 वर्षीय राकेश यादव पुत्र लल्लू यादव को सरायमीर के भेली मण्डी स्थित एक कपड़े की दुकान से गिरफ्तार कर लिया।

वादिनि ने 19 अगस्त को आरोपी पर घर में अकेली देख कर छेड़छाड़ तथा गाली गलौज, मार-पीट व जान से मारने का आरोप लगाया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी। पुलिस मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

shishirdna

Aug 30 2024, 16:25

गायों को चारा, पशु आहार व बीमार गायों के लिए दवाइयां दी गई

जनपद संभल की चंदौसी में जन कल्याण सेवा समिति द्वारा बहेड़ी के ताल स्थित गौशाला में गायों को चारा, पशु आहार व बीमार गायों के लिए दवाइयां दी गई। अध्यक्ष कल्पना वार्ष्णेय ने कहा कि गाय में 33 कोटि देवताओं का वास होता है अतः हमें गौ सेवा अवश्य करनी चाहिए। सचिव भावना गुप्ता ने कहा कि हमें गौ सेवा के लिए प्रतिदिन यही भाव रखना चाहिए जैसा कि हम गोपष्टमी को रखते हैं। कोषाध्यक्ष आशा गोस्वामी में बताया कि हम प्रतिवर्ष कम से कम तीन बार विभिन्न गौशाला में गौ सेवा करते हैं वह जानकारी मिलने पर बीमार पशुओं की इलाज की व्यवस्था करते हैं। उपाध्यक्ष रेखा रस्तोगी ने कहा कि हम हमारी समिति विभिन्न समाज सेवा के कार्य करती है उनमें से एक कार्य गौ सेवा भी है।

shishirdna

Aug 30 2024, 16:24

युवक की हत्या कर शव नाले में फेंका ,मृतक पर अलग-अलग थानों में है 13 केस दर्ज

अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर ,कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को शेखपुरा सफेदा रोड रेलवे लाइन के समीप नाले में युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो युवक के सिर में धारदार हथियार से हमला किया गया था। जिससे पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या की गई है। मृतक की पहचान के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी पुलिस ने बताया कि मृतक पर अलग-अलग खाना क्षेत्र में 13 केस दर्ज हैं।

शुक्रवार को खतौली सफेदा रोड रेलवे लाइन पर कुछ युवक खेतों में जा रहे थे। एक युवक की नजर नाले में पड़े शव पर पड़ी तो उसने शोर मचा दिया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि मृतक सागर अहलावत पुत्र मनोज निवासी मनोहर कॉलोनी दौराला है। शव मिलने की सूचना पर मृतक की मां सरिता कोतवाली पहुंची। महिला ने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में 13 केस दर्ज है। मृतक दौराला थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया गया है।

shishirdna

Aug 30 2024, 16:22

प्रत्येक छात्र ने अद्वितीय प्रकार के पौधे लगाए


संभल,नुसरत मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एक अद्भुत वृक्षारोपण गतिविधि आयोजित की गई, जिसमें प्रत्येक छात्र ने अद्वितीय प्रकार के पौधे लगाए। उपनगरी सराय तरीन मुहल्ला दरबार स्थित नुसरत मैमोरियल जू हा स्कूल में इस गतिविधि ने बच्चों में प्रकृति के साथ जुड़ाव की भावना को जागृत किया और पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा की बच्चों ने मिलकर मिट्टी में पौधे लगाकर एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया इस गतिविधि से बच्चों का प्रकृति के प्रति प्रेम बढ़ा और प्रकृति संरक्षण में उनकी रुचि बढ़ी।

इस गतिविधि में अबू जंदल उस्मान असद अलीज़ा खानसा अलज़ारा अक्सा सिमरा सुमैरा आदि ने भाग लिया और शिक्षक मोहम्मद जमाल अबूज़र मिस मुशायरा नाज़रीन मिस शुमायला आदि सभी शिक्षक मौजूद रहे

shishirdna

Aug 30 2024, 16:21

संभल बार एसोसिएशन ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

संभल बार एसोसिएशन संभल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता एवम सचिव डा अमित कुमार उठवाल ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा ।जिसमें संभल बार एसोसिएशन संभल के अवगत कराया कि देश की न्यायपालिका के द्वारा विगत दोनों में अधिवक्ताओं के मनोबल को तोड़ने के तमाम निर्देश आये जो कि किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है न्याय में देरी की वजह न्यायाधीशों की संख्या कम होना राजस्व न्यायालय में अनियमिति करण अधिवक्ताओं की बुनियादी सुविधाओं का अभाव और न्यायिक अधिकारियों के द्वारा कार्य करने में उदासीनता है मात्र अधिवक्ता समाज को दोषी ठहरना उचित नहीं है।

अधिवक्ता के भाई की मृत्यु पर शोक संदेश करना अंत्येष्टि में जाना अधिवक्ताओं का मौलिक अधिकार हैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न्यायपालिका के द्वारा किया जाना उचित नहीं है अधिवक्ता समाज एक स्वतंत्र एवं आदर्श पैशा है जिसमें आजादी से लेकर आपातकाल की लड़ाई के दौरान इस देश की न्यायपालिका ने लोकतंत्र की हत्या करने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री के आगे घुटने टेक दिए उस समय भी अधिवक्ताओं ने जैसे संघर्ष किया और हजारों की संख्या में अधिवक्ता जेल गए इसलिए अधिवक्ताओं के स्वतंत्र पैसे पर किसी का दमन स्वीकार नहीं है ।

अधिवक्तागण देश के जिम्मेदार नागरिक हैं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रयागराज के द्वारा पारित इस आदेश से अधिवक्ता गण की वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीनने का प्रयास किया जा रहा है जो किसी भी दृष्टि मैं उचित नहीं है संभल बार एसोसिएशन संभल इस ज्ञापन के माध्यम से महामहिम महोदया से अनुरोध करती है कि इस ज्ञापन में उल्लेखित तथ्यों को गंभीरता से लेते हुये देश में ऐसी व्यवस्था लागू करने का कष्ट करें जिससे कि कोई भी संस्था चाहे वह कितनी भी स्वतंत्र एवं ताकतवर हो वह अधिवक्ता समाज के अधिकारों ,वाक एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को की प्रकार प्रभावित करने का प्रयास न कर सके जिससे अधिवक्ता समाज निरंतर गौरव के साथ विधि व्यवसाय स्वतंत्र रूप से कर सके ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से देवेंद्र पाल प्रकाश वीर सिंह शरद भारद्वाज मुस्तकीम अहमद अफजाल अहमद राज बहादुर सक्सेना राजीव भटनागर अजेंद्रपाल सचिन चौहान मोह जफर शादाब बिन मुस्तकीम मुनेश शर्मा बसी हसन आदि अधिवक्ता शामिल हुए।

shishirdna

Aug 30 2024, 16:18

माल्हनपार मार्ग पर बड़े गड्ढे में चलना दुश्वार,हिचकोले खाते गुजरते हैं वाहन सवार

हरनहीं खजनी गोरखपुर।खजनी कस्बे से होकर माल्हनपार गोला उरूवां बड़हलगंज तक जाने वाला लगभग 40 किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग भारी वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हो चुका है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं कराने से इस मार्ग से होकर गुजरने वाले यात्रियों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क पर बने बेशूमार गड्ढों का हाल ऐसा है कि हर 10 से 20 मीटर की दूरी पर छोटे बड़े गड्ढे आ जाते हैं जिससे वाहन चालकों को संभलने का मौका नहीं मिलता। स्कूल बस, आॅटो और बाइक सवार यात्री आए दिन खराब सड़क के कारण छोटी बड़ी दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार छोटे बड़े हादसों में इस मार्ग से होकर गुजरने वाले दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं।

स्थानीय लोगों में पैसां गांव के निवासी दयाराम, संजय पिपरां गांव के रमेश सिंह, कृपाशंकर सिंह एडवोकेट इन्नाडीह गांव के पिंटू यादव, धर्मेंद्र बढ़नी चौराहे के कृष्ण कुमार, विनोद हरदीचक गांव की ग्रामप्रधान पूनम सिंह, बृजेश सिंह उर्फ बैजू, दिनेश सिंह तथा बेलूडीहां गांव के राजेश पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान तथा गीडा इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जाने वाले भारी वाहनों के आवागमन के कारण सड़क टूट फूट कर कबाड़ बन गई है। हमें रोज परेशानियां उठानी पड़ रही है, इस रोड पर जाने से पहले घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटानी पड़ती है।

shishirdna

Aug 30 2024, 15:52

तीन घरों में घुसे चोरों ने सात लाख का माल पार किया

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन घरों में घुसे चोर नकदी कपडा,बर्तन व जेवर समेत सात लाख की कीमत का सामान चोरी कर ले गए गृहस्वामियों द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है पुलिस मामले की जांच कर रही है |

सकरन थाना क्षेत्र के इटौवा गांव निवासी सुनील के घर की पीछे की दीवार के सहारे बीती रात घर के भीतर घुसे चोर कमरे में रखे बक्से व अलमारी का ताला तोडकर उसमें रखे करीब पांच लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवर कपडा दो बटुला चार बोरी सरसों साठ हजार की नकदी चोरी कर ले गए |

इसी रात पडोस के मुन्ना के घर में घुसे चोर घर में स्थित किराने की दुकान का ताला तोड कर दस हजार की नकदी इलेक्ट्रानिक कांटा एक मोबाइल तथा किराने का सामान दस हजार की नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए उसके बाद उसी के बगल के शिवकुमार के घर घुसे चोर अहाते में रखी साइकिल उठा ले गए सुबह परिजनों को घरों में चोरी होने की जानकारी हुयी उसके बाद ग्रामीणों ने पगचिन्हों के आधार पर तलाश जारी की तो गांव के बाहर पानी में मुन्ना का मोबाइल पडा मिला तथा पडोस के गन्ने के खेत में शिवकुमार की साइकिल पडी मिली अन्य सामान नही मिल सका गृहस्वामियों द्वारा घटना की तहरीरें पुलिस को दी गयी है पुलिस मामले की जांच पडताल कर रही है |एसओ कृष्ण कुमार ने बताया चोरी की सूचना मिली है जांच करवायी जा रही है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी |

shishirdna

Aug 30 2024, 15:50

विधायक ई.सरवन निषाद ने बदमाशों द्वारा हमले में घायल महिला के परिजनों से की मुलाकात

गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई .सरवन निषाद ने शुक्रवार को राजधानी के हाथखाल बदमाशों द्वारा तीन दिन पूर्व रात में महिला को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिए थे। विधायक ई. सरवन निषाद ने महिला के परिजनों से मुलाकात किया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जनता के हितों को प्राथमिकता जरूरी है। यह घटना पूरी तरह से दुखद है।

विधायक ने मौके पर ही जिले के आला अधिकारियों से वार्ता कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि इस घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में डर का माहौल है और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्थापूरी तरह चुस्त दुरुस्त है। पुलिस ग्रामीणों के साथ बैठक कर डर के माहौल को खत्म करें और उनको भरोसा दिलाया जाए की उनकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित है कोई समस्या नही है। दोषियों पर हर हाल में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। उक्त अवसर पर रामदयागर निषाद, सुग्रीव तिवारी, चन्दन मिश्रा, सुनील कुमार निषाद राजेंद्र कुमार, धनराज निषाद सहित तमाम लोग मौजूद रहें।