फाइनल बहस के बाद हो जाती हत्यारों को सजा:दबंग आरोपियों ने पूरे परिवार पर धारदार हथियार से किया हमला, चार की हालत नाजुक
अमेठी में पुलिस का बड़ा फेलियर सामने आया जहां गवाही देने जाने के लिए पुलिस सुरक्षा लेने थाने जा रहे परिवार पर हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने अपने परिवार के साथ लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दो महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमें तीन की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।आरोपियों ने 10 साल पहले इसी घर की बेटी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।इसी मामले में परिवार आज दीवानी न्यायालय गवाही देने जाना था जिसमें आज फाइनल बहस होनी थी।अगर बहस पूरी हो जाती तो आरोपियों को सजा हो जाती है।उसके पहले ही अपराधियों ने पूरे परिवार पर हमला कर दिया।फिलहाल पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है।
दरअसल यह पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर गांव का है जहां के रहने वाली सायरा बानो और उसकी बेटी पर 2014 में गांव के ही रहने वाले दबंगों ने हमला कर दिया था। जिसमें सायरा बानो की बेटी रुबिया बानो की मौत हो गई थी और हमले में सायरा बानो बच गई थी।इसी मामले में गांव के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हकीमुद्दीन उर्फ बच्चा समेत कई अन्य आरोपी बनाए गए थे। मामला दीवानी न्यायालय में चल रहा था जिसमें आज फाइनल बहस होनी थी।फाइनल बहस में जाने के पहले सायरा बानो उसका पति कमाल खान बेटा मकसूद राना, मोहम्मद राना और बहू तराना घर से निकालकर अमेठी कोतवाली पुलिस सुरक्षा लेने जा रही थी।ये सभी जैसे ही घर से बाहर निकले और कुछ दूर गए थे कि विपक्षी हकीमुद्दीन उर्फ बच्चा ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों निजामुद्दीन कमालुद्दीन रियाजुद्दीन जावेद फिरोज मासूक समेत कई अन्य ने पूरे परिवार पर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया।दबंगो के हमले से बचने के लिए परिवार जब घर के अंदर गया तो दबंगों ने घर के अंदर घुसकर पूरे परिवार को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अमेठी सीएएचसी लेकर गई जहां से कमाल खान पुत्र मोहम्मद उमर 60 वर्ष मकसूद राना 20 वर्ष मोहम्मद राना 15 वर्ष को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।जबकि सायरा बानो और बहू तराना पत्नी हसमत राना की स्थिति ठीक है।घटना की सूचना मिलते ही गौरीगंज सीओ अखिलेश वर्मा अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की।
सीओ ने कहा
वही पूरे मामले पर सीओ ने कहा कि दो पक्षों में विवाद हुआ है मामले की जांच की जा रही है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमो का गठन कर दिया गया है।जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर किया जाएगा।
पुलिस की लापरवाही बनी वजह
2014 में हुई बेटी की हत्या के बाद से आरोपियों ने कई बार हमला किया था।मुकदमे में गवाही देने के लिए परिवार के सदस्य जब भी दीवानी जाते थे तो उन्हें पुलिस सुरक्षा मिलती थी।आज फाइनल बहस थी जिस कारण परिवार सुरक्षा लेने थाने जा रहा था लेकिन घर से निकलते ही आरोपियों ने हमला कर दिया।पुलिस को जानकारी थी कि आज फाइनल बहस है उसके बाद आरोपियों को सजा हो जाएगी।अगर पुलिस सुरक्षा को उनके घर भेज देती तो इतनी बड़ी घटना न होती।
पीड़िता ने कहा
वही पीड़िता सायरा बानो ने कहा ने कहा कि सभी 302 और 307 के मुल्जिम थे आज गवाही देने वो लोग न्यायालय जा रहे थे जिसके बाद उन लोगो ने घर मे घुसकर लाठी डंडो,ईंट और फरसा से हमला कर दिया।
Aug 30 2024, 15:21