कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर की ओर से बर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण सम्पन्न
मनकापुर(गोंडा)। बुधवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में चल रहा पांच दिवसीय वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं विपणन तकनीक विषयक रोजगार परक प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। डॉ.एस.के.वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने बताया कि जनपद में वर्मी कम्पोस्ट खाद की मांग काफी अधिक है ।
बेरोजगार युवक वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन एवं विपणन कर बहुत कम क्षेत्रफल से ज्यादा आय प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ.हनुमान प्रसाद पान्डेय मृदा वैज्ञानिक ने वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तकनीक की जानकारी दी। उन्हौने बताया कि खरीफ,रबी एवं जायद में बोई जाने वाली सब्जियों, फूलों की खेती, केला की खेती आदि में वर्मी कम्पोस्ट की काफी मांग है । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप कम्पोस्ट व गोबर की खाद में पाये जाने वाले पोषक तत्व, डा. डी.के.श्रीवास्तव पशुपालन वैज्ञानिक ने खेती एवं पशुपालन को एक दूसरे का पूरक बताया।
डा. अजीत सिंह वत्स फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने केंचुओं की प्रजातियां, जय गोपाल वर्मी कल्चर तकनीक द्वारा केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक की जानकारी दी। डा. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने औद्यानिक फसलों में खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, एकीकृत पादप पोषक तत्व प्रबंधन आदि की जानकारी दी। डॉ दिनेश कुमार पांडेय ने वर्मी कम्पोस्ट के विपणन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी वर्ष भर वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कर सकते हैं । व्यापक प्रचार प्रसार से वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री में कोई समस्या नहीं होगी।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को फल तथा सब्जी की पौध निशुल्क वितरित की गई। परशुराम शुक्ला,रामसागर वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, शिव शंकर वर्मा, सदलूराम मौर्य, विनय कुमार यादव, श्रीमती माया शर्मा, श्रीमती गेंदा देवी, बालिका शर्मा आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तकनीक एवं विपणन की जानकारी प्राप्त की ।
Aug 28 2024, 18:32