mirzapur

Aug 28 2024, 18:22

ड्रमंडगंज घाटी में फिर से हुआ भूस्खलन, आवागमन में बढ़ी मुसीबत

अभिनेष प्रताप सिंह ,मीरजापुर । जिले के अंतिम छोर पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की रात हुई तेज बारिश के बाद बुधवार सुबह फिर से भूस्खलन होने से एक लेन पर आवागमन बाधित होने के साथ ही भय बना हुआ है। भूस्खलन होने के बाद एनएचएआई के इंजीनियर अशोक सिंह डीबीएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र वर्मा, योगेन्द्र शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नेशनल हाईवे पर फैले हुए मलबे को साफ कर बाहर करवाया है, ताकि आवागमन को चालू किया जा सके। वहीं पच्चास मीटर दूर सुरक्षा खाई भूस्खलन से दुबारा टुट गई है।

इससे पूर्व बीते 18 अगस्त की सुबह और मंगलवार दोपहर में बारिश के बाद भूस्खलन हुआ था। ड्रमंडगंज घाटी में लगातार हो रहे भूस्खलन से आवागमन कर रहे वाहन चालकों में दहशत व्याप्त है। डीबीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र वर्मा ने बताया कि ड्रमंडगंज घाटी में अब तक हुए भूस्खलन में करीब आठ सौ टन से अधिक पत्थरों और मिट्टी मलबा निकल चुका है। बुधवार को मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले मार्ग पर करीब पांच घंटे तक आवागमन बंद कर सड़क पर गिरे मलबे को साफ किया गया। मलबे और पत्थरों के बड़े टुकड़ों को पोकलैंड मशीन से हाइवा में लादकर बाहर हटाया गया।

कार्यदाई संस्था द्वारा मिट्टी कटान को रोकने के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार को जगह जगह पहाड़ से गैप कर नही बनाया गया है बारिश के चलते पहाड़ पर मिट्टी कटान तेजी से हो रहा है जिससे घाटी में भूस्खलन की समस्या बनी हुई है। संयोग ठीक था कि जिस समय भूस्खलन हुआ उस दौरान कोई वाहन नही जा रहा था। वरना नेशनल हाईवे पर गिरे दो दो टन से अधिक पत्थरों के नीचे दबने से बड़ी घटना हो सकती थी। नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान सड़क चौड़ीकरण के लिए पहाड़ का कटान करवाया गया था। मानक के अनुरूप सुरक्षा दीवार को नही बनाए जाने से भूस्खलन की समस्या पैदा हुई है।

mirzapur

Aug 28 2024, 17:48

अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीश एवं सचिव, अपर जनपद न्यायाधीश, डीएलएसए ने किया जिला सम्प्रेक्षण गृह किशोर का औचक निरीक्षण

मीरजापुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष अनमोल पाल तथा डीएलएसए सचिव, अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने जिला सम्प्रेक्षणगृह किशोर मीरजापुर के प्रवासित किशोरों के बैरको, भोजनालय, भण्डारण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद मीरजापुर, सोनभद्र एवं भदोही के सम्प्रेक्षण गृह में प्रवासित किशोरों से व्यक्तिगत मुलाकात किए और प्रवासित किशोरों को शिक्षाप्रद पुस्तके वितरित कर उनसे मुकदमों में पैरवी से सम्बन्ति विवरणों एवं अधिवक्ता होने अथवा न होने तथा दवा इलाज, पढ़ाई, खेलकूद, पेंटिंग, डान्स, बागवानी के प्रशिक्षण प्रतिदिन कराये जाने के सन्दर्भ में जानकारी लिए। निरीक्षण में किशोरों को बागवानी की प्रशिक्षण शिक्षा सन्तोषजनक नहीं पाया गया।

अधीक्षक सम्प्रेक्षणगृह को निर्देशित किया गया कि अविलम्ब जिला प्रोबेशन अधिकारी, एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए और किशोरो को बागवानी प्रशिक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें। सम्प्रेक्षणगृह में प्रवासित किशोरों को दवा इलाज, पढ़ाई, खेलकूद, पेंटिंग, डान्स, बागवानी का प्रशिक्षण प्रतिदिन कराया जाना सुनिश्चित करें और कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को अविलम्ब अवगत कराये। उन्होंने किशोर सम्प्रेक्षगृह के पाकशाला का भी अवलोकन किए, जिसमें प्रवासित 57 किशोरों के लिए राजमा चावल रोटी सलाद तैयार किये जा रहे थे, अधीक्षक को निर्देशित किए कि सम्प्रेक्षण गृह में प्रवासित किशोरों को सुबह का नास्ता और मेनू दिन के अनुसार भोजन की गुणवत्तापूर्ण प्रदत्त किया जाए इसमें त्रुटि न हो साथ ही भण्डारण सामग्री एवं कार्यालय के पंजिकाओं का निरीक्षण किए।

सम्प्रेक्षण गृह में प्रवासित किशोरों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत मलेरिया, फाइलेरिया के बचाव के लिए मेडिकल टीम का कैम्प डीएलएसए सचिव विनय आर्या के आदेशानुसार लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष डीएलएसए अनमोल पाल ने किया। उन्होंने किशोरो को बताया कि हमें अपने आप पास सफाई रखनी चाहिए। साफ-सफाई ना होने के कारण मच्छर पैदा होते है और मच्छरों की वजह से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका और फाइलेरिया जैसी गम्भीर बीमारियों हो सकती है। मच्छरों से बचने के लिए लंबी बाजू वाली शर्ट, लंबी पैंट और मोजे पहन कर खुली त्वचा से दूर रखें। सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने प्रवासित किशोरों को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुकदमें में पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता नामित किए जाते है, जिनके मुकदमें में पैरवी नहीं हो रही है तो वह सरकारी अधिवक्ता के लिए प्रार्थना पत्र अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत करा सकता है और उन्होने प्रवासित किशोरो को नालसा एवं सालसा की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

निरीक्षण एवं शिविर में सिविल जज (जूडि) सुश्री ऐश्वर्या यादव, वरिष्ठ सहायक दीपक श्रीवास्तव, सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक श्रीचन्द्र, प्रिजन कोआर्डिनेटर कन्हैया यादव व टीम एवं सम्प्रेक्षण गृह के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

mirzapur

Aug 28 2024, 17:37

मीड डे मील में गड़बड़ी करने वाले प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जांच शुरू

ड्रमंडगंज/अमेठी।क्षेत्र के महोगढ़ी ग्राम पंचायत निवासी शालिक राम द्विवेदी ने कंपोजिट विद्यालय महोगढ़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा मीड डे मील में मीनू के अनुसार बच्चों में फल व दूध का वितरण नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करावाया था।सीएम पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि कंपोजिट विद्यालय महोगढ़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार गुप्त द्वारा मीड डे मील योजना के तहत मीनू के अनुसार बच्चों में फल व दुग्ध का वितरण नहीं किया जाता है।

विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक फल व दूध वितरण के दिन कुछ बच्चों को फल व दुग्ध वितरित कर फोटो खींचकर विभाग को भेजकर गुमराह करते हैं। प्रधानाध्यापक के इस रवैए से विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य बच्चे फल व दुग्ध से वंचित रह जाते हैं। जिससे शासन की मंशा पर पानी फेरने का कार्य किया जा रहा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के इस कारनामे से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में रोष व्याप्त है।इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन मामले की जांच नही की जा रही है।

शालिक राम द्विवेदी ने मीड डे मील में मीनू के अनुसार बच्चों को फल व दूध नही वितरित किए जाने पर मामले जांच कर कार्रवाई की मांग की थी।जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने जांच टीम गठित करते हुए कारवाई करने की बात कही है।

mirzapur

Aug 28 2024, 17:36

बिल्ली से बचने के प्रयास में नगर पालिका के दो सफाई कर्मी बाइक से गिरकर हुए घायल

मिजार्पुर। कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के महंत शिवाला में नगर पालिका के दो सफाई कर्मचारी बिल्ली से बचने के प्रयास में बाइक से गिरकर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारी चूना छिड़काव के लिए इमामबाड़ा की तरफ जा रहे थे कि तभी अचानक महंत शिवाला के पास सामने बिल्ली आ गई जिसे बचाने के चक्कर में दोनों मोटरसाइकिल से गिर गए घायल हो गए।

घायल प्रतीक पुत्र राजेश 21 वर्ष निवासी रूखाघाट जिसे गंभीर छोट आई है, वहीं राकेश यादव पुत्र रामाआसरे यादव 35 वर्ष जिसे कम चोट आई है। दोनों को रुखरघाट के सभासद ने जिला मंडलीय अस्पताल ट्रामा सेंटर में उपचार के दाखिल कराया है जिनका उपचार चल रहा है। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मी भी अस्पताल पहुंच गए थे।

mirzapur

Aug 28 2024, 17:20

गोवंश से टकराए बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मीरजापुर। खुले में घूम रहे गोवंश लोगों के लिए मौत का कारण बन रहें हैं। जिन्हें पकड़कर गौशालाओं में किए जाने का फरमान भी हवा हवाई साबित होने लगा है। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अतरैला टोल प्लाजा के पास सड़क पर बैठे गोवंशों से टकराकर बाइक सवार युवक की मंडलीय अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई।

बुधवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरौंधा चौकी क्षेत्र के बनवां गांव निवासी 25 वर्षीय ओमप्रकाश लहंगपुर किसी काम से गए थे मंगलवार की रात में घर वापस लौटते समय जैसे ही अतरैला टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो सड़क पर गोवंशों से अनियंत्रित होकर टकरा गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को सड़क किनारे कबाड़ की दुकान खोले परिचित कबाड़ी ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए निजी साधन से उपचार हेतु सीएचसी लालगंज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने पर युवक को चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया युवक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक को दो वषीर्या एक पुत्री है। मृतक की पत्नी गर्भवती है पत्नी इसरावती देवी तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में चौकी प्रभारी बरौंधा जयशंकर राय ने बताया कि अतरैला टोल प्लाजा के पास नेशनल हाईवे पर गोवंशों से टकराकर गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

mirzapur

Aug 28 2024, 14:03

मीरजापुर के जिगना थाना प्रभारी समेत छह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
मीरजापुर। जिला एवं सत्र न्यायालय ने जिगना थाना प्रभारी शैलेश राय, उप निरीक्षक सुभाष यादव समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज़ करने का आदेश दिया है। थाना प्रभारी राय पर अवैध रूप से जमीन कब्ज़ा करवाने का आरोप है।

पीड़ित सभाशंकर दूबे का आरोप है कि पुलिस उत्पीड़न की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने पर जिगना थाना प्रभारी शैलेश राय क्षेत्र के दरोगा के साथ पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की। थाना प्रभारी ने महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया। पीड़ित के अधिवक्ता विष्णु सागर पांडेय ने न्यायालय में वाद दाखिल कर थाना प्रभारी सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज़ कर विवेचना कराए जाने मांग की थी। न्यायालय ने पीड़ित के आरोप को सही पाया और मुकदमा दर्ज कर तीन दिन में एफआईआर की कॉपी न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया है।

mirzapur

Aug 27 2024, 20:33

वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित लेखपाल की बढ़ी मुश्किले, महिला ग्राम प्रधान ने खोला मोर्चा

मीरजापुर। सदर तहसील क्षेत्र के एक निलंबित लेखपाल की मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है। गाली-गलौज देने, अभद्रता करने और कमिश्नर तक को कुछ न समझने की बातें बोलकर बुरी तरह से फंसे लेखपाल का आडियो वायरल होने के बाद सदर भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र ने भी लेखपाल की अभद्रता पर कड़ा एक्शन लेते हुए तत्काल अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई थी। जिसपर लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मंगलवार को छानबे विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नीबीं गहरवार गांव की महिला ग्राम प्रधान ने प्रधान संगठन के लोगों और ग्रामीणों के साथ मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लेखपाल पर आरोपों की छड़ी लगाते हुए अश्लील हरकतें करने का भी खुला आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान श्रीमती माधुरी सोनकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि वह ग्राम पंचायत नीबी गहरवार, विकास खण्ड छानबे थाना विन्ध्याचल की निवासिनी है। उनके ग्राम पंचायत में सदर तहसील क्षेत्र के दिव्यांशू श्रीवास्तव लेखपाल पद पर तैनात हैं। दिव्यांशु श्रीवास्तव ग्राम पंचायत के आपराधिक व सरहंग किस्म के लोगों के साथ उठना-बैठना करते हैं। बिना अनुचित लाभ लिये उनके ग्राम पंचायत में कोई कार्य नहीं करते हैं।

आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में दो दिन पूर्व नरेन्द्र सिंह उर्फ नीरज पुत्र इन्द्र बहादुर सिंह को फोन पर दारू पीकर भद्दी-भद्दी मां-बहन की गाली गुप्ता देते हुए अनुचित शब्दों का प्रयोग किया जिसे बयां करने में भी लज्जा होती है। प्रमाण के तौर पर पर महिला प्रधान ने उपरोक्त गाली-गुप्ता का आडियो चीप काल रिकार्डिंग का भी हवाला देते हुए अधिकारियों से लेखपाल की शिकायत की है। कहा कि ग्राम पंचायत में कोई भी कार्य वह कराती हैं तो उक्त लेखपाल द्वारा यह कहा जाता है कि बिना मेरे पूछे आप कोई कार्य नहीं करायेंगी। जबकि वह कोई भी कार्य बिना स्वीकृति के नहीं कराती हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह मेड़बन्दी का कार्य गंगा घाट पर करा रही थी तो वहां पर उक्त लेखपाल मौके पर पहुंचकर उनके कमर में हाथ लगाकर सहलाने लगा था, उनके द्वारा विरोध करने पर उक्त लेखपाल उनके विरूद्ध जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहने लगा कि दूसरों की गोंद में बैठती हो कहते हुए अपशब्दों का प्रयोग करने लगा था।

गौरतलब हो कि नीबीं गहरवार गांव में एक कार्यक्रम के दौरान सदर भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र ने ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों व पार्टी कार्यकतार्ओं द्वारा आरोपी लेखपाल की शिकायत सुन उग्र हो गए थे। जिन्होंने न केवल लेखपाल को मौके से ही फोन कर फटकार लगाई थी बल्कि अधिकारियों से भी शिकायत करते हुए सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही थी। विधायक के तेवर को देख अधिकारियों ने भी वायरल आडियो को संज्ञान में लेते हुए जांचोंपरात लेखपाल को निलंबित कर दिया है। दूसरी ओर इस संदर्भ में जब आरोपी लेखपाल का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल लगातार स्विच आॅफ बताता रहा है।

mirzapur

Aug 27 2024, 20:07

Mirzapur: डाक घर में आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रही है मनमानी धनउगाही

मीरजापुर। नगर के डंकीनगंज स्थित सीटी पोस्ट आफिस डाकघर में आधार कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से मनमानी अवैध धनउगाही की जा रही है। इसकी शिकायत सुरेश चन्द्र राम डाकघर अधीक्षक हेड पोस्ट आफिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। 

मिर्ज़ापुर सेवा समिति के कार्यकताओं ने आरोप लगाया है कि 

नगर के डंकीनगंज स्थित सीटी पोस्ट आफिस के पोस्टमास्टर उमेश गुप्ता द्वारा आधार कार्ड बनाने में आम जनमानस से अवैध धन वसूली तथा आधार कार्ड बनाने में जनता को परेशान किया जा रहा है। जिसकी गोपनीय जांच कराकर तत्काल उमेश गुप्ता, पोस्टमास्टर को निलम्बित किया जाएं। 

आरोप लगाया है कि मीरजापुर नगर के डंकीनगंज स्थित सीटी पोस्ट आफिस में उमेश गुप्ता पोस्टमास्टर द्वारा प्राइवेट व्यक्ति रखकर नियम विरूद्ध तरीके से प्राइवेट व्यक्ति के माध्यम से आधार कार्ड बनाने में व्यापक पैमाने पर घन वसूली की जा रही है। आम नागरिकों द्वारा अवगत कराया गया कि 1 वर्ष से 18 वर्ष के बीच के व्यक्तियों का नया आधार कार्ड बनाने एवं परिवर्तन करने पर प्रति व्यक्ति 500 रूपया तथा 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का नया आधार कार्ड बनाने एवं परिवर्तन करने पर प्रति व्यक्ति 1000 रूपये वसूली की जा रही है। गरीब जनता द्वारा पैसा न देने पर तरह तरह के नियम एवं बातें बताकर उनका आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा है।

लोगों को रोज बुलाकर परेशान करने का कार्य किया जा रहा है। यही नहीं पोस्टमास्टर द्वारा प्राइवेट आदमी को रखकर तथा प्राइवेट व्यक्तियों के सहयोग से आधार कार्ड बनाने के नाम पर धन वसूली की जा रही है। इस ब्रांच में रजिस्ट्री कराने जाने वाले लोगों का रजिस्ट्री भी नहीं किया जाता है। उनको बेवजह सर्वर का बहाना बनाकर परेशान एवं दौड़ाया जाता है। प्रकरण की गोपनीयतापूर्वक जॉच कराकर सच्चाई से स्वयं अवगत होते हुए उमेश गुप्ता, पोस्टमास्टर, डंकीनगंज, सीटी पोस्ट आफिस द्वारा आधार कार्ड बनाने व परिवर्तन के नाम पर किये जा रहे अवैध वसूली को रोकते हुए इनके विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही करने की मांग की गई है।

mirzapur

Aug 27 2024, 19:57

Mirzapur : सोशल मीडिया पर अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने पर भड़का करणी सेना सौंपा ज्ञापन

मीरजापुर। सोशल मीडिया पर अभद्र व्यवहार करने और आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने व अपशब्दों का प्रयोग किए जाने को लेकर करणी सेना ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि अभिषेक सिंह धवल एडवोकेट पुत्र अवधेश सिंह निवासी अकोढ़ी जो वर्तमान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मीरजापुर के जिलाध्यक्ष है। उन्हें लाल बाबू उर्फ लालू पुत्र लालता निवासी ग्राम धनैता, थाना कछवा नामक व्यक्ति, जिसका संपर्क सूत्र मोबाइल-9369439115 है, अपने सोशल मीडिया फेसबुक एकाउन्ट के माध्यम से करणी सेना के सम्बन्ध में अभद्र टिप्पणी कर रहा है। काफी बार समझाए जाने के बावजूद भी विपक्षी मां-बहन की भद्दी-भद्दी गाली गुप्ता देते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल अपने सोशल मीडिया (फेसबुक) अकाउंट के माध्यम से कर रहा है।

आरोप लगाया है कि विपक्षी एक असमाजिक एवं बिगडैल प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य कर रहा है। ऐसी स्थिति में उनकी शिकायत का संज्ञान लेते हुए विपक्षी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत किया जाकर आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना आवश्यक एवं न्यायसांगत होगा। इस मौके पर उनके साथ कई लोग मौजूद रहे हैं।

mirzapur

Aug 27 2024, 19:53

अभियोजन कार्यो की की गई समीक्षा, गैगेस्टर व पाक्सों में दोषियों को दिलाये सजा

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा वादों के अधिक से अधिक निस्तारण एवं दोषियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी शासकीय अधिवक्ताओं व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर माहवार प्रगति की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने गैगेस्टर मामले, पाक्सो, विद्युत अधिनियम एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम में शासकीय अधिवक्तागण को निर्देशित करते हुये कहा कि पाक्सो, महिला अपराध तथा गैगेस्टर आदि मामलों में पैरवी करते हुये तारीख लगवाई जाए तथा अधिक से अधिक लोगों को सजा दिलाई जाए। गवाहों की उपस्थिति मामलें में जिलाधिकारी ने कहा कि किस मुकदमें कि किस थाना से किस गवाहों को आना है उसकी सूची सभी अधिवक्तागण के द्वारा थानेवार सूची उपलब्ध करा दी जाए ताकि पुलिस अधीक्षक के माध्यम से थानों से उन्हें बुलाया जा सके।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जब गवाह हाजिर हो तो उनसे गवाही अवश्य ली जाए ताकि उन्हें बार-बार न आना पडे। इस अवसर पर अपर जिलाधकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, मनोज गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओपी सिंह, के अलावा सभी क्षेत्राधिकारी व शासकीय अधिवक्तागण, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।