वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित लेखपाल की बढ़ी मुश्किले, महिला ग्राम प्रधान ने खोला मोर्चा
मीरजापुर। सदर तहसील क्षेत्र के एक निलंबित लेखपाल की मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ती जा रही है। गाली-गलौज देने, अभद्रता करने और कमिश्नर तक को कुछ न समझने की बातें बोलकर बुरी तरह से फंसे लेखपाल का आडियो वायरल होने के बाद सदर भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र ने भी लेखपाल की अभद्रता पर कड़ा एक्शन लेते हुए तत्काल अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई थी। जिसपर लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मंगलवार को छानबे विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नीबीं गहरवार गांव की महिला ग्राम प्रधान ने प्रधान संगठन के लोगों और ग्रामीणों के साथ मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर लेखपाल पर आरोपों की छड़ी लगाते हुए अश्लील हरकतें करने का भी खुला आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान श्रीमती माधुरी सोनकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि वह ग्राम पंचायत नीबी गहरवार, विकास खण्ड छानबे थाना विन्ध्याचल की निवासिनी है। उनके ग्राम पंचायत में सदर तहसील क्षेत्र के दिव्यांशू श्रीवास्तव लेखपाल पद पर तैनात हैं। दिव्यांशु श्रीवास्तव ग्राम पंचायत के आपराधिक व सरहंग किस्म के लोगों के साथ उठना-बैठना करते हैं। बिना अनुचित लाभ लिये उनके ग्राम पंचायत में कोई कार्य नहीं करते हैं।
आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में दो दिन पूर्व नरेन्द्र सिंह उर्फ नीरज पुत्र इन्द्र बहादुर सिंह को फोन पर दारू पीकर भद्दी-भद्दी मां-बहन की गाली गुप्ता देते हुए अनुचित शब्दों का प्रयोग किया जिसे बयां करने में भी लज्जा होती है। प्रमाण के तौर पर पर महिला प्रधान ने उपरोक्त गाली-गुप्ता का आडियो चीप काल रिकार्डिंग का भी हवाला देते हुए अधिकारियों से लेखपाल की शिकायत की है। कहा कि ग्राम पंचायत में कोई भी कार्य वह कराती हैं तो उक्त लेखपाल द्वारा यह कहा जाता है कि बिना मेरे पूछे आप कोई कार्य नहीं करायेंगी। जबकि वह कोई भी कार्य बिना स्वीकृति के नहीं कराती हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह मेड़बन्दी का कार्य गंगा घाट पर करा रही थी तो वहां पर उक्त लेखपाल मौके पर पहुंचकर उनके कमर में हाथ लगाकर सहलाने लगा था, उनके द्वारा विरोध करने पर उक्त लेखपाल उनके विरूद्ध जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहने लगा कि दूसरों की गोंद में बैठती हो कहते हुए अपशब्दों का प्रयोग करने लगा था।
गौरतलब हो कि नीबीं गहरवार गांव में एक कार्यक्रम के दौरान सदर भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र ने ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों व पार्टी कार्यकतार्ओं द्वारा आरोपी लेखपाल की शिकायत सुन उग्र हो गए थे। जिन्होंने न केवल लेखपाल को मौके से ही फोन कर फटकार लगाई थी बल्कि अधिकारियों से भी शिकायत करते हुए सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही थी। विधायक के तेवर को देख अधिकारियों ने भी वायरल आडियो को संज्ञान में लेते हुए जांचोंपरात लेखपाल को निलंबित कर दिया है। दूसरी ओर इस संदर्भ में जब आरोपी लेखपाल का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल लगातार स्विच आॅफ बताता रहा है।
Aug 28 2024, 14:03