जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव,पहले चरण में 279 उम्मीदवारों ने किया अपना नामांकन पत्र दाखिल
जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में 279 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जहां 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का 27 अगस्त आखिरी दिन था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के मुताबिक उन उम्मीदवारों के बारे में जानकारी दी गई है, जिन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया है.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कुल 72 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा पुलवामा जिले में 55, डोडा जिले में 41, किश्तवाड़ जिले में 32, शोपियां जिले में 28, कुलगाम जिले में 28 जबकि रामबन जिले में 23 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जम्मू संभाग में किश्तवाड़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 13 उम्मीदवारों ने, 48 इंद्रवाल विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवारों ने और 49 किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किए गए हैं, जबकि 8 उम्मीदवारों ने 50 पड्डर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है.
इतने लाख वोटर्स
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 23.27 लाख से ज्यादा वोटर हैं, जिनमें 11.76 लाख पुरुष वोटर और 11.51 लाख महिला वोटर और 60 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं, जो अपने चुनावी मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं. इनमें 5.66 लाख युवा वोटर्स भी मतदान के लिए पात्र हैं. पहले चरण के लिए अधिसूचना 20 अगस्त को जारी की गई थी और इस चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी 27 अगस्त 3:00 बजे तक थी.
नामांकन वपास लेने की तारीख
अब नामांकन पत्रों की जांच संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से 28 अगस्त को की जाएगी. उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 30 अगस्त, 2024 को दोपहर 3:00 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में वापस ले सकते हैं. अब देखना होगा कि इस बार जम्मू-कश्मीर में सिक्का चलता है, क्योंकि जहां एक ओर बीजेपी इस बार वहां अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है, तो वहीं कांग्रेस ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस से हाथ मिला लिया है.
Aug 28 2024, 11:19