Mirzapur: डाक घर में आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रही है मनमानी धनउगाही
मीरजापुर। नगर के डंकीनगंज स्थित सीटी पोस्ट आफिस डाकघर में आधार कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से मनमानी अवैध धनउगाही की जा रही है। इसकी शिकायत सुरेश चन्द्र राम डाकघर अधीक्षक हेड पोस्ट आफिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
मिर्ज़ापुर सेवा समिति के कार्यकताओं ने आरोप लगाया है कि
नगर के डंकीनगंज स्थित सीटी पोस्ट आफिस के पोस्टमास्टर उमेश गुप्ता द्वारा आधार कार्ड बनाने में आम जनमानस से अवैध धन वसूली तथा आधार कार्ड बनाने में जनता को परेशान किया जा रहा है। जिसकी गोपनीय जांच कराकर तत्काल उमेश गुप्ता, पोस्टमास्टर को निलम्बित किया जाएं।
आरोप लगाया है कि मीरजापुर नगर के डंकीनगंज स्थित सीटी पोस्ट आफिस में उमेश गुप्ता पोस्टमास्टर द्वारा प्राइवेट व्यक्ति रखकर नियम विरूद्ध तरीके से प्राइवेट व्यक्ति के माध्यम से आधार कार्ड बनाने में व्यापक पैमाने पर घन वसूली की जा रही है। आम नागरिकों द्वारा अवगत कराया गया कि 1 वर्ष से 18 वर्ष के बीच के व्यक्तियों का नया आधार कार्ड बनाने एवं परिवर्तन करने पर प्रति व्यक्ति 500 रूपया तथा 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का नया आधार कार्ड बनाने एवं परिवर्तन करने पर प्रति व्यक्ति 1000 रूपये वसूली की जा रही है। गरीब जनता द्वारा पैसा न देने पर तरह तरह के नियम एवं बातें बताकर उनका आधार कार्ड नहीं बनाया जा रहा है।
लोगों को रोज बुलाकर परेशान करने का कार्य किया जा रहा है। यही नहीं पोस्टमास्टर द्वारा प्राइवेट आदमी को रखकर तथा प्राइवेट व्यक्तियों के सहयोग से आधार कार्ड बनाने के नाम पर धन वसूली की जा रही है। इस ब्रांच में रजिस्ट्री कराने जाने वाले लोगों का रजिस्ट्री भी नहीं किया जाता है। उनको बेवजह सर्वर का बहाना बनाकर परेशान एवं दौड़ाया जाता है। प्रकरण की गोपनीयतापूर्वक जॉच कराकर सच्चाई से स्वयं अवगत होते हुए उमेश गुप्ता, पोस्टमास्टर, डंकीनगंज, सीटी पोस्ट आफिस द्वारा आधार कार्ड बनाने व परिवर्तन के नाम पर किये जा रहे अवैध वसूली को रोकते हुए इनके विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही करने की मांग की गई है।
Aug 27 2024, 20:33