shishirdna

Aug 26 2024, 11:53

मीरजापुर : पेड़ पर गमछे के फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव

मीरजापुर। यूपी के मीरजापुर के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महुगढ़ गांव स्थित महावीर तालाब के पास रविवार की देर शाम कनैल के पेड़ पर गमछे से लटक एक अधेड़ ने आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव को फंदे से उतार पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा।


महुगढ़ गांव निवासी लालमुनाई (50) ने घर से लगभग एक किमी दूर तालाब के पास स्थित कनैल के पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी लगाकर झूल गया। तालाब की ओर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे पेड़ पर लटकता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष हलिया वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कनैल के पेड़ में गमछा के सहारे फंदे से लटककर एक अधेड़ ने जान दे दी है।

shishirdna

Aug 26 2024, 11:49

आकाशीय बिजली की चपेट में आई बालिका समेत दो पशुओं की मौत

मीरजापुर। यूपी के मीरजापुर जनपद के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लायन पहाड़ी पर रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालिका समेत दो पशुओं की झुलसकर मौत हो गई। बालिका की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

लायन पहाड़ी निवासी दिनेश कुमार कोल की पुत्री आकांक्षा (11) रविवार की देर शाम अपने दरवाजे पर बैठी थी। उसी दौरान गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी। उसकी चपेट में आने से आकांक्षा की मौत हो गई। बिजली गिरने से दिनेश कोल के भैंस की दो पड़िया भी झुलसकर मर गईं।

परिजनाें ने बताया कि घर के सभी लोग काम में व्यस्त थे। बारिश की आशंका पर आकांक्षा भैंस की पड़िया खूंटे से खोलने गई थी। उसी दौरान तेज बारिश के साथ अचानक बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गई व उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ड्रमंडगंज अरविंद सरोज ने बताया कि बिजली गिरने से बालिका की मौत हो गई है। मामले में शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

shishirdna

Aug 26 2024, 11:33

हिन्दी भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता में सात विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग

प्रयागराज। सेन्ट जोसेफ़ कॉलेज प्रयागराज” के ‘होगेन हॉल’ में तीसरा “मानस मेमोरियल हिन्दी भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें सात विद्यालयों ने प्रतिभाग किया ।प्राचार्य फ़ादर वाल्टर डी० सिल्वा की गरिमामयी उपस्थिति में तथा प्रोफ़ेसर राकेश सिंह ,प्रोफ़ेसर सत्य पाल तिवारी एवं डॉ० अंशुमान कुशवाहा के निर्णायक की भूमिका के निर्वहन में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।

भाषण प्रतियोगिता(कक्षा 9&10) में जी०एच०एस० की आराध्या मिश्रा ने प्रथम, टी०पी०एस० की मानसी राय ने द्वितीय तथा एस०एम०सी० की युक्ति मेहरोत्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।वाद-विवाद प्रतियोगिता (कक्षा 11&12) में पक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता बनीं सेन्ट जॉन्स ऐकेडमी की समृद्धि केसरी तो विपक्ष में सर्वश्रेष्ठ वक्ता बने सेन्ट जोसेफ़ कॉलेज के अर्जुन पाण्डेय ।सर्वश्रेष्ठ प्रश्नकर्ता का ख़िताब मिला एस०एम०सी० की आकृष्टा केसरवानी को।सर्वश्रेष्ठ टीम बनी जीएचएस।

इस अवसर पर सेन्ट जोसेफ़ कॉलेज प्रयागराज के हिन्दी प्रवक्ता व “मानस” के पिता-डॉ०मनोज कुमार सिंह , माँ- संगीता सिंह,मामा-डॉ० अनिल सिंह भदौरिया , भाई-श्रेयांश भदौरिया के साथ ओबीए के पियूष टण्डन ,ज्योति दुबे , डॉ०विष्णु देब , अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित थे ।संचालन का दायित्व प्रख्यात अधिवक्ता श्यामल नारायण ने निभाया ।

shishirdna

Aug 26 2024, 11:30

मुक्त विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा एवं आरएलपी गरुणा सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, प्रयागराज, सेवा प्रदाता एजेंसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय में कार्यरत कुशल एवं अकुशल श्रमिकों का ईएसआईसी के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा की प्रभारी प्रोफेसर मीरा पाल ने बताया कि शिविर में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वजन, लंबाई, पल्स रेट, ऑक्सीजन लेवल, शुगर तथा ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम के निर्देश पर यह शिविर श्रमिकों की स्वास्थ्य के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में और भी वृहद स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। उक्त जानकारी जन संपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी। 

shishirdna

Aug 26 2024, 10:43

चंदौली में आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियुक्त होंगे ईसीसीई एजुकेटर, जिले में 128 पदों पर होगी नियुक्ति

चंदौली। आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 साल तक के बच्चों को बेसिक एजुकेशन देकर स्कूलों के लिए तैयार को ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्ति की जाएगी। जिले में 128 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से पत्र जारी कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। संविदा पर नियुक्त होने वाले ईसीसीई एजुकेटर को प्रति माह 10313 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

अर्हताएं और कार्यईसीसीई एजुकेटर बनने के लिए यूजीसी के मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा नर्सरी अध्यापक शिक्षा/एनटीटी/सीटी (नर्सरी)/डीपीएसई का कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्य हो। आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु एक जुलाई 2024 को 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ईसीसीई एजुकेटर के दायित्व

3 से 6 साल तक के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना, बच्चों के विकास के लिए रंग, आकार, ध्वनि, वस्तु, वातावरण, पेड़-पौधों, पक्षी जानवरों आदि विधियों के जरिये सिखाना। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ बच्चों के लिए खेल, नाटक, पिकनिक, क्षेत्र भ्रमण, सगीत, हाथ के कार्य आदि के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने समेत अन्य जिम्मेदारियां रहेंगी।

चयन के लिए गठित होगी कमेटी

शासन ने जेम पोर्टल के जरिये सेवा प्रदाता कंपनी के चयन का निर्देश दिया है। इसके लिए जिलाधिकारी के अनुमोदन के एक समिति का गठन किया जाएगा। इसमें जिलाधिकारी की ओर से नामित सीडीओ अथवा एडीएम अध्यक्ष, डायट प्राचार्य सदस्य, बीएसए सदस्य सचिव, डीपीओ और जिलाधिकारी की ओर से नामित दो अन्य सदस्य शामिल होंगे।

shishirdna

Aug 26 2024, 10:42

चंदौली में भीम आर्मी सदस्यता अभियान का आयोजन, दो दर्जन लोगों ने ली सदस्यता

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। जनपद के सकलडीहा तहसील अंतर्गत फगुईया गांव में भीम आर्मी प्रमुख के आवाहन पर कार्यकर्ताओं ने रविवार को सदस्यता जोड़ो अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों ने सदस्यता ली। साथ ही सभी को संविधान के अंर्तगत कार्य करने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम की शुरूआत लॉर्ड बुद्धा डॉ अंबेडकर सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद आर्या और उपेन्द्र गाडगे ने संयुक्त रूप से बुद्ध और डॉ. अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

श्री आर्या ने कहा कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन भारत में एक बहुजन सामाजिक संगठन है।यह संगठन किसी धर्म विशेष, व्यक्ति विशेष, समुदाय विशेष या पार्टी विशेष को बढ़ावा देने के लिए नहीं बनाया गया बल्कि मानव उत्थान, देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने और उन्नति के मार्ग को प्रस्तुत करने के लिए बनाया गया है। जाति-धर्म,धन-संपत्ति या शक्ति को बढाबा देने के लिए नहीं बना बल्कि स्वतंत्रता के लिए है। मानवीय गरिमा में सुधार के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर कार्य करते हुए देश में सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन करने के लिए बना हैं।

आनन्द कुमार (पूर्व बैंक मैनेजर)ने कहा कि यह संगठन संविधान के अंर्तगत कार्य करता है। जो देश के प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों की रक्षा की उम्मीद संविधान से करता है। मिशन भीम आर्मी का पेशित मिशन दलित की गरिमा को बनाए रखने या बहाल करने के लिए टकराव पर आधारित सीधी कार्रवाई है।शिक्षण संस्थाओं में बहुजन छात्र-छात्राओं को कथित जातिवादी मानसिकता और उत्पीड़न से बचाने के लिए भीम आर्मी ने अब देश भर के दलित युवाओं को अपने संगठन की युवा शाखा से जोड़ने का ऐलान किया है। इसके लिए संगठन के संस्थापक चंद्रशेखर ने बाकायदा ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया है। साथ ही संगठन की छात्र शाखा को 'भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन' नाम दिया है।

जितेंद्र कनौजिया ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकारें देश की शिक्षा प्रणाली को बदलने और निजीकरण करने की कोशिश कर रही है। सार्वजनिक कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में आरक्षण खत्म करने का प्रयास भी हो रहा है। दलित छात्र जातिवादी मानसिकता और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं।इसका ताजा उदाहरण आईआईटी-रुड़की में बहुजन समाज की लड़कियों के साथ हुए उत्पीड़न का मामला है, जिन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई भीम आर्मी लड़ रही है।

वहीं उपेन्द्र गाडगे जिला संयोजक ने कहा कि सदस्यता जोड़ों अभियान फिलहाल यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, और हरियाणा में शुरू किया गया है और जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी इसकी शुरुआत होगी। इस दौरान बनवारी बनवासी, सुनील कुमार, धर्मवीर भारती, राजेश, अरूण, सूर्यकांत, रविकांत, विशाल, सत्यम, अभिषेक , छोटू, दिनेश, रामाश्रय, हरिश्चंद्र सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष और बच्चे मौजूद रहे।

shishirdna

Aug 26 2024, 10:34

पुलिस परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 में अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य दयाशंकर यादव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दयाशंकर यादव पुत्र राजाराम निवासी-148 गढ़चम्पा मऊआइमा, जनपद प्रयागराजहै। इसके कब्जे से एक मोबाइल, एक एडमिट कार्ड की छाया प्रति और पांच हजार रुपये नकद बरामद किया है।

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 से सम्बन्धित अभ्यर्थियों से धन उगाही का प्रयास कर परीक्षा में नकल कराने, साल्वर उपलब्ध कराकर परीक्षा की सुचिता पारदर्शिता को भंग करने का प्रयास करने वाले गिरोह को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में निरीक्षक जय प्रकाश राय एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

मऊआइमा से एसटीएफ ने दबोचा

रविवार को निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उ.नि. धर्मेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षीगण प्रभंजन पाण्डेय, विकास तिवारी, सुनील कुमार, अजय कुमार यादव, आरक्षी किशन चन्द्र व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम जनपद प्रयागराज के थाना क्षेत्र मऊआइमा में आपराधिक अभिसूचना संकलन में भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताया गया कि यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कराकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य दयाशंकर यादव उपरोक्त रामफल इनारी चौराहे से मलखानपुर जाने वाली रोड थाना क्षेत्र मऊआइमा, कमिश्नरेट प्रयागराज के पास मौजूद है। इस सूचना पर भ्रमणशील टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त दयाशंकर यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

पास कराने का वादा करके पहले ले लेते थे दो- दो लाख

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त दयाशंकर यादव द्वारा बताया गया मैं और अभिताभ मिश्रा मिलकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओें में अभ्यर्थियों को पास कराने का वादा कर अभ्यर्थियों से पहले दो-दो लाख रूपये ले लेकर ठगी करते हैं। हम लोगों द्वारा अभ्यर्थियों को यह भी आश्वासन दिया जाता है कि प्रश्न पत्र में जिसका उत्तर आपको पूर्णतः आ रहा हो उसी को उत्तर पुस्तिका में लिखियेगा। जिन प्रश्नों का उत्तर न आता हो उसे खाली ही छोड़ दिजियेगा। हम लोगों की परीक्षा कराने वाली एजेंसी से सेटिंग है और बाद में उत्तर पुस्तिका में एजेंसी के माध्यम से सही उत्तर लिखवाकर पास करा देगें। ऐसा झूठ कहकर हम लोग अभ्यर्थियों को झाँसे मे लेकर से पैसा ले लेते हैं।

रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर लिया था पैसा

इसी प्रकार पूर्व में रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर राम कैलाश पुत्र शंकर लाल पटेल, निवासी सराय सुलतान पूरे मकदूम थाना मऊआइमा, जनपद प्रयागराज से 3,50,000/- रूपये लेकर कूटरचित नियुक्ति पत्र दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में मेरे विरूद्ध थाना मऊआइमा पर मु0अ0सं0-75/ 2019 धारा-406/419/420/467/468/504/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त दयाशंकर यादव उपरोक्त के विरूद्ध थाना मऊआइमा, कमिश्नरेट प्रयागराज में मु0अ0सं0-276/2024 धारा-318 भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा-11(7) उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश) 2024 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।

shishirdna

Aug 26 2024, 09:49

*शहीद किसी एक परिवार का नहीं देश का सपूत होता है -विधायक श्रीराम चौहान*


खजनी गोरखपुर।कोकराझार असम राज्य में नक्सली हिंसा में 25 अगस्त वर्ष 2000 को बम धमाके में शहीद हुए खजनी तहसील क्षेत्र के डंड़वां चतुर गांव के मूल निवासी स्वर्गीय प्रेमनारायण त्रिपाठी के सुपुत्र अमर शहीद स्वर्गीय जितेंद्र त्रिपाठी की 25 वीं पुण्यतिथि गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान और विशिष्ट अतिथि विभागीय निर्देश पर दिल्ली से पहुंचे सीआरपीएफ के जवान अजय नाथ गहलोत ने अमर शहीद के चित्र पर दीप जलाकर माल्यार्पण पुष्पार्चन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले जवान किसी एक परिवार अथवा गांव क्षेत्र के नहीं बल्कि भारत माता के सपूत होते हैं।

देश की रक्षा के लिए हंसते हुए अपना जीवन बलिदान करने वाले अमर शहीदों का देश का हर नागरिक ऋणी होता है। उन्होंने कहा कि देशवासियों और युवाओं को ऐसे शहीदों के जीवन से देश हित के कार्यों के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा को विनोद पांडेय, अरविंद राय उर्फ बिट्टू पहलवान, बृजेश राय सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

शहीद की सुपुत्री सुप्रिया धर्मपत्नी मीनाक्षी देवी समेत परिवार की सभी महिलाओं भाईयों सुनील त्रिपाठी, विनोद त्रिपाठी ने अश्रुपूरित नेत्रों से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोगों में कृपा शंकर उर्फ जुगुनू दुबे, जगदम्बा शुक्ला,
ध्रुव कुमार मौर्या, उदय नारायण उर्फ गुड्डू सिंह
रविन्द्र उर्फ नाटे, सुदामा प्रसाद, रिंकु राय, दयालू सिंह, बृज कुमार शुक्ला, शेषनाथ त्रिपाठी,ब्रह्मा तिवारी, शत्रुघ्न त्रिपाठी, हृदय नारायण राय, अंकुश दूबे,प्रमोद तिवारी, नितेश त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी, रितेश त्रिपाठी,सूरज त्रिपाठी, मोहन दूबे, राजेश राय, शिवानंद दुबे,राहुल ओझा, अनमोल शुक्ला,सुनील मौर्या, कुंवर शुक्ला, शिवेश दुबे, प्रदीप प्रजापति सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

shishirdna

Aug 26 2024, 09:20

संभल के श्री वंशगोपाल कल्कि धाम में रुक्मणि के साथ विश्राम करने पहुंचे थे श्रीकृष्ण
यूपी का संभल धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां पुराणों के अनुसार कलयुग में भगवान श्री कल्कि का अवतार होना है. इसके चलते यहां की महत्ता और भी बढ़ जाती है. लेकिन, क्या आपको पता है कि पौराणिक नगरी के नाम से विख्यात संभल में एक कदंब का ऐसा वृक्ष भी है।
जिसकी परिक्रमा करने से न सिर्फ मुरादें पूरी होती हैं, बल्कि संतान की प्राप्ति भी होती है। संभल तहसील क्षेत्र के बेनीपुर चक गांव में श्री वंश गोपाल तीर्थ धाम है यहां पर कदंब का वृक्ष स्थित है। कहा जाता कि यह कदंब का वृक्ष करीब 5000 वर्ष पुराना है. द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण कुंदनपुर से रुकमणी का हरण करके यहां लाए थे और इसी वृक्ष के नीचे रात्रि विश्राम किया था तभी से कहा जाता है कि इस वृक्ष की परिक्रमा करने से जो भी श्रद्धालु मनौतियां मांगते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. साथ ही इस वृक्ष की परिक्रमा करने से 'वंश' की वृद्धि होती है। जिस कारण इस स्थान को श्री वंश गोपाल तीर्थ के नाम से जाना जाता है. दीपावली के

बाद यहां फेरी परिक्रमा का आयोजन होता है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। वही श्री वंश गोपाल कल्कि धाम मंदिर के गुरु जी ने बताया कि जब भगवान श्री कृष्णा रुक्मणी को लेकर आए थे तो वह उनके साथ एक रातके लिए इसी स्थान पर रुके थे । जब इस विषय में रुक्मणी ने उनसे पूछा तो श्री कृष्ण ने बताया कि वहां पर पांच राजाओं की सेना खड़ी है अगर वहां जाते तो सही नहीं रहता इसीलिए हम यहां पर आए हैं साथ ही श्री कृष्ण ने रुक्मणी को बताया था कि कलयुग में मेरा अवतार संभल में ही होगा।

shishirdna

Aug 26 2024, 09:14

लूट के एक मोबाइल व लूट की घटना में प्रयुक्त एक  मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

रमेश दूबे सन्त कबीर नगर ,वादी राहुल निषाद पुत्र जालन्धर निषाद निवासी ग्राम जुडियान थाना गीडा जनपद गोरखपुर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर पर सूचना दिया गया कि दिनांक 22.08.2024 को अपने मोटरसाइकिल पर साथी के साथ मामा के घर छितौना मगहर जाते समय ग्राम पड़रिया नहर पुल के पास 03 अज्ञात बाइक सवारों द्वारा मारपीट कर  मोबाईल छीन लिए  ।  उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 641/2024 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया था* ।
               
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अजीत चौहान* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद  सतीश कुमार सिंह* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 25.08.2024 को सुबह समय 11.15 बजे  मुखबिर की सूचना पर  अशरफाबाद मोड़ सूती मिल के पीछे से  02 अभियुक्तगणों 1- सुरजीत यादव उर्फ डमरु यादव पुत्र रामकिशुन यादव निवासी अशरफाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर, 2 गोलू यादव उर्फ रणबीर सिंह यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी अशरफाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर (रजि0 नं0 यू0पी0 58 ए0एच0 0257) तथा  छिनैती से प्राप्त 01 अदद एण्ड्रायड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

*उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 641/2024  धारा 304 बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए संकलित साक्ष्यों के आधार  पर धारा 304 को विलोपित करते हुए धारा 309(6)/317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*¬–
1-सुरजीत यादव उर्फ डमरु यादव पुत्र रामकिशुन यादव निवासी अशरफाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
2-गोलू यादव उर्फ रणबीर सिंह यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी अशरफाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।

*बरामदगी का विवरण* –
1-घटना मे प्रयुक्त 01 अदद मोटर साईकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर (रजि0 नं0 यू0पी0 58 ए0एच0 0257)।
2-लूट से प्राप्त 01 अदद मोबाइल फोन ।
*विवरण*-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.08.2024 को समय करीब 8.30 बजे रात को गिरफ्तार अभियुक्तगण व रितेश यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव निवासी अशरफाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा साथ मिलकर पडरिया नहर पुल के पास छितौना मोड़ पर मोटरसाइकिल 02 लोगों से सुर्ती मांगने की बात को लेकर रोकने पर मोटरसाइकिल सवारों द्वारा सुर्ती देने से इनकार कर दिया गया । जिसपर मोटरसाइकिल सवार से हम लोगों की झड़प हो गयी तथा तीनों लोगों द्वारा मोटरसाइकिल चालक को मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया  गया और भाग गए ।

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*

*कोतवाली खलीलाबाद पुलिस टीम* - उ0नि0  राजीव सिंह, हे0का0 ओमप्रकाश राय, हे0का0 रविशंकर श्रीवास्तव, हे0का0 प्रदीप सिंह व का0 अरुण कुमार ।