चंदौली में आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियुक्त होंगे ईसीसीई एजुकेटर, जिले में 128 पदों पर होगी नियुक्ति

चंदौली। आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 साल तक के बच्चों को बेसिक एजुकेशन देकर स्कूलों के लिए तैयार को ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्ति की जाएगी। जिले में 128 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से पत्र जारी कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। संविदा पर नियुक्त होने वाले ईसीसीई एजुकेटर को प्रति माह 10313 रुपये मानदेय दिया जाएगा।

अर्हताएं और कार्यईसीसीई एजुकेटर बनने के लिए यूजीसी के मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा नर्सरी अध्यापक शिक्षा/एनटीटी/सीटी (नर्सरी)/डीपीएसई का कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्य हो। आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु एक जुलाई 2024 को 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ईसीसीई एजुकेटर के दायित्व

3 से 6 साल तक के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना, बच्चों के विकास के लिए रंग, आकार, ध्वनि, वस्तु, वातावरण, पेड़-पौधों, पक्षी जानवरों आदि विधियों के जरिये सिखाना। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ बच्चों के लिए खेल, नाटक, पिकनिक, क्षेत्र भ्रमण, सगीत, हाथ के कार्य आदि के लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने समेत अन्य जिम्मेदारियां रहेंगी।

चयन के लिए गठित होगी कमेटी

शासन ने जेम पोर्टल के जरिये सेवा प्रदाता कंपनी के चयन का निर्देश दिया है। इसके लिए जिलाधिकारी के अनुमोदन के एक समिति का गठन किया जाएगा। इसमें जिलाधिकारी की ओर से नामित सीडीओ अथवा एडीएम अध्यक्ष, डायट प्राचार्य सदस्य, बीएसए सदस्य सचिव, डीपीओ और जिलाधिकारी की ओर से नामित दो अन्य सदस्य शामिल होंगे।

चंदौली में भीम आर्मी सदस्यता अभियान का आयोजन, दो दर्जन लोगों ने ली सदस्यता

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। जनपद के सकलडीहा तहसील अंतर्गत फगुईया गांव में भीम आर्मी प्रमुख के आवाहन पर कार्यकर्ताओं ने रविवार को सदस्यता जोड़ो अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों ने सदस्यता ली। साथ ही सभी को संविधान के अंर्तगत कार्य करने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम की शुरूआत लॉर्ड बुद्धा डॉ अंबेडकर सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद आर्या और उपेन्द्र गाडगे ने संयुक्त रूप से बुद्ध और डॉ. अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

श्री आर्या ने कहा कि भीम आर्मी भारत एकता मिशन भारत में एक बहुजन सामाजिक संगठन है।यह संगठन किसी धर्म विशेष, व्यक्ति विशेष, समुदाय विशेष या पार्टी विशेष को बढ़ावा देने के लिए नहीं बनाया गया बल्कि मानव उत्थान, देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने और उन्नति के मार्ग को प्रस्तुत करने के लिए बनाया गया है। जाति-धर्म,धन-संपत्ति या शक्ति को बढाबा देने के लिए नहीं बना बल्कि स्वतंत्रता के लिए है। मानवीय गरिमा में सुधार के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर कार्य करते हुए देश में सामाजिक व आर्थिक परिवर्तन करने के लिए बना हैं।

आनन्द कुमार (पूर्व बैंक मैनेजर)ने कहा कि यह संगठन संविधान के अंर्तगत कार्य करता है। जो देश के प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों की रक्षा की उम्मीद संविधान से करता है। मिशन भीम आर्मी का पेशित मिशन दलित की गरिमा को बनाए रखने या बहाल करने के लिए टकराव पर आधारित सीधी कार्रवाई है।शिक्षण संस्थाओं में बहुजन छात्र-छात्राओं को कथित जातिवादी मानसिकता और उत्पीड़न से बचाने के लिए भीम आर्मी ने अब देश भर के दलित युवाओं को अपने संगठन की युवा शाखा से जोड़ने का ऐलान किया है। इसके लिए संगठन के संस्थापक चंद्रशेखर ने बाकायदा ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाया है। साथ ही संगठन की छात्र शाखा को 'भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन' नाम दिया है।

जितेंद्र कनौजिया ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकारें देश की शिक्षा प्रणाली को बदलने और निजीकरण करने की कोशिश कर रही है। सार्वजनिक कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में आरक्षण खत्म करने का प्रयास भी हो रहा है। दलित छात्र जातिवादी मानसिकता और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं।इसका ताजा उदाहरण आईआईटी-रुड़की में बहुजन समाज की लड़कियों के साथ हुए उत्पीड़न का मामला है, जिन्हें न्याय दिलाने की लड़ाई भीम आर्मी लड़ रही है।

वहीं उपेन्द्र गाडगे जिला संयोजक ने कहा कि सदस्यता जोड़ों अभियान फिलहाल यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, और हरियाणा में शुरू किया गया है और जल्द ही देश के अन्य हिस्सों में भी इसकी शुरुआत होगी। इस दौरान बनवारी बनवासी, सुनील कुमार, धर्मवीर भारती, राजेश, अरूण, सूर्यकांत, रविकांत, विशाल, सत्यम, अभिषेक , छोटू, दिनेश, रामाश्रय, हरिश्चंद्र सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुष और बच्चे मौजूद रहे।

पुलिस परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 में अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य दयाशंकर यादव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दयाशंकर यादव पुत्र राजाराम निवासी-148 गढ़चम्पा मऊआइमा, जनपद प्रयागराजहै। इसके कब्जे से एक मोबाइल, एक एडमिट कार्ड की छाया प्रति और पांच हजार रुपये नकद बरामद किया है।

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 से सम्बन्धित अभ्यर्थियों से धन उगाही का प्रयास कर परीक्षा में नकल कराने, साल्वर उपलब्ध कराकर परीक्षा की सुचिता पारदर्शिता को भंग करने का प्रयास करने वाले गिरोह को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में निरीक्षक जय प्रकाश राय एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

मऊआइमा से एसटीएफ ने दबोचा

रविवार को निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उ.नि. धर्मेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षीगण प्रभंजन पाण्डेय, विकास तिवारी, सुनील कुमार, अजय कुमार यादव, आरक्षी किशन चन्द्र व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम जनपद प्रयागराज के थाना क्षेत्र मऊआइमा में आपराधिक अभिसूचना संकलन में भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताया गया कि यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कराकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य दयाशंकर यादव उपरोक्त रामफल इनारी चौराहे से मलखानपुर जाने वाली रोड थाना क्षेत्र मऊआइमा, कमिश्नरेट प्रयागराज के पास मौजूद है। इस सूचना पर भ्रमणशील टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त दयाशंकर यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

पास कराने का वादा करके पहले ले लेते थे दो- दो लाख

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त दयाशंकर यादव द्वारा बताया गया मैं और अभिताभ मिश्रा मिलकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओें में अभ्यर्थियों को पास कराने का वादा कर अभ्यर्थियों से पहले दो-दो लाख रूपये ले लेकर ठगी करते हैं। हम लोगों द्वारा अभ्यर्थियों को यह भी आश्वासन दिया जाता है कि प्रश्न पत्र में जिसका उत्तर आपको पूर्णतः आ रहा हो उसी को उत्तर पुस्तिका में लिखियेगा। जिन प्रश्नों का उत्तर न आता हो उसे खाली ही छोड़ दिजियेगा। हम लोगों की परीक्षा कराने वाली एजेंसी से सेटिंग है और बाद में उत्तर पुस्तिका में एजेंसी के माध्यम से सही उत्तर लिखवाकर पास करा देगें। ऐसा झूठ कहकर हम लोग अभ्यर्थियों को झाँसे मे लेकर से पैसा ले लेते हैं।

रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर लिया था पैसा

इसी प्रकार पूर्व में रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर राम कैलाश पुत्र शंकर लाल पटेल, निवासी सराय सुलतान पूरे मकदूम थाना मऊआइमा, जनपद प्रयागराज से 3,50,000/- रूपये लेकर कूटरचित नियुक्ति पत्र दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में मेरे विरूद्ध थाना मऊआइमा पर मु0अ0सं0-75/ 2019 धारा-406/419/420/467/468/504/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त दयाशंकर यादव उपरोक्त के विरूद्ध थाना मऊआइमा, कमिश्नरेट प्रयागराज में मु0अ0सं0-276/2024 धारा-318 भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा-11(7) उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश) 2024 का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।

*शहीद किसी एक परिवार का नहीं देश का सपूत होता है -विधायक श्रीराम चौहान*


खजनी गोरखपुर।कोकराझार असम राज्य में नक्सली हिंसा में 25 अगस्त वर्ष 2000 को बम धमाके में शहीद हुए खजनी तहसील क्षेत्र के डंड़वां चतुर गांव के मूल निवासी स्वर्गीय प्रेमनारायण त्रिपाठी के सुपुत्र अमर शहीद स्वर्गीय जितेंद्र त्रिपाठी की 25 वीं पुण्यतिथि गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान और विशिष्ट अतिथि विभागीय निर्देश पर दिल्ली से पहुंचे सीआरपीएफ के जवान अजय नाथ गहलोत ने अमर शहीद के चित्र पर दीप जलाकर माल्यार्पण पुष्पार्चन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले जवान किसी एक परिवार अथवा गांव क्षेत्र के नहीं बल्कि भारत माता के सपूत होते हैं।

देश की रक्षा के लिए हंसते हुए अपना जीवन बलिदान करने वाले अमर शहीदों का देश का हर नागरिक ऋणी होता है। उन्होंने कहा कि देशवासियों और युवाओं को ऐसे शहीदों के जीवन से देश हित के कार्यों के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा को विनोद पांडेय, अरविंद राय उर्फ बिट्टू पहलवान, बृजेश राय सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

शहीद की सुपुत्री सुप्रिया धर्मपत्नी मीनाक्षी देवी समेत परिवार की सभी महिलाओं भाईयों सुनील त्रिपाठी, विनोद त्रिपाठी ने अश्रुपूरित नेत्रों से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोगों में कृपा शंकर उर्फ जुगुनू दुबे, जगदम्बा शुक्ला,
ध्रुव कुमार मौर्या, उदय नारायण उर्फ गुड्डू सिंह
रविन्द्र उर्फ नाटे, सुदामा प्रसाद, रिंकु राय, दयालू सिंह, बृज कुमार शुक्ला, शेषनाथ त्रिपाठी,ब्रह्मा तिवारी, शत्रुघ्न त्रिपाठी, हृदय नारायण राय, अंकुश दूबे,प्रमोद तिवारी, नितेश त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी, रितेश त्रिपाठी,सूरज त्रिपाठी, मोहन दूबे, राजेश राय, शिवानंद दुबे,राहुल ओझा, अनमोल शुक्ला,सुनील मौर्या, कुंवर शुक्ला, शिवेश दुबे, प्रदीप प्रजापति सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
संभल के श्री वंशगोपाल कल्कि धाम में रुक्मणि के साथ विश्राम करने पहुंचे थे श्रीकृष्ण
यूपी का संभल धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां पुराणों के अनुसार कलयुग में भगवान श्री कल्कि का अवतार होना है. इसके चलते यहां की महत्ता और भी बढ़ जाती है. लेकिन, क्या आपको पता है कि पौराणिक नगरी के नाम से विख्यात संभल में एक कदंब का ऐसा वृक्ष भी है।
जिसकी परिक्रमा करने से न सिर्फ मुरादें पूरी होती हैं, बल्कि संतान की प्राप्ति भी होती है। संभल तहसील क्षेत्र के बेनीपुर चक गांव में श्री वंश गोपाल तीर्थ धाम है यहां पर कदंब का वृक्ष स्थित है। कहा जाता कि यह कदंब का वृक्ष करीब 5000 वर्ष पुराना है. द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण कुंदनपुर से रुकमणी का हरण करके यहां लाए थे और इसी वृक्ष के नीचे रात्रि विश्राम किया था तभी से कहा जाता है कि इस वृक्ष की परिक्रमा करने से जो भी श्रद्धालु मनौतियां मांगते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. साथ ही इस वृक्ष की परिक्रमा करने से 'वंश' की वृद्धि होती है। जिस कारण इस स्थान को श्री वंश गोपाल तीर्थ के नाम से जाना जाता है. दीपावली के

बाद यहां फेरी परिक्रमा का आयोजन होता है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। वही श्री वंश गोपाल कल्कि धाम मंदिर के गुरु जी ने बताया कि जब भगवान श्री कृष्णा रुक्मणी को लेकर आए थे तो वह उनके साथ एक रातके लिए इसी स्थान पर रुके थे । जब इस विषय में रुक्मणी ने उनसे पूछा तो श्री कृष्ण ने बताया कि वहां पर पांच राजाओं की सेना खड़ी है अगर वहां जाते तो सही नहीं रहता इसीलिए हम यहां पर आए हैं साथ ही श्री कृष्ण ने रुक्मणी को बताया था कि कलयुग में मेरा अवतार संभल में ही होगा।
लूट के एक मोबाइल व लूट की घटना में प्रयुक्त एक  मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

रमेश दूबे सन्त कबीर नगर ,वादी राहुल निषाद पुत्र जालन्धर निषाद निवासी ग्राम जुडियान थाना गीडा जनपद गोरखपुर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर पर सूचना दिया गया कि दिनांक 22.08.2024 को अपने मोटरसाइकिल पर साथी के साथ मामा के घर छितौना मगहर जाते समय ग्राम पड़रिया नहर पुल के पास 03 अज्ञात बाइक सवारों द्वारा मारपीट कर  मोबाईल छीन लिए  ।  उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 641/2024 धारा 304 बीएनएस पंजीकृत किया गया था* ।
               
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अजीत चौहान* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद  सतीश कुमार सिंह* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 25.08.2024 को सुबह समय 11.15 बजे  मुखबिर की सूचना पर  अशरफाबाद मोड़ सूती मिल के पीछे से  02 अभियुक्तगणों 1- सुरजीत यादव उर्फ डमरु यादव पुत्र रामकिशुन यादव निवासी अशरफाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर, 2 गोलू यादव उर्फ रणबीर सिंह यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी अशरफाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर को लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर (रजि0 नं0 यू0पी0 58 ए0एच0 0257) तथा  छिनैती से प्राप्त 01 अदद एण्ड्रायड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

*उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 641/2024  धारा 304 बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए संकलित साक्ष्यों के आधार  पर धारा 304 को विलोपित करते हुए धारा 309(6)/317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*¬–
1-सुरजीत यादव उर्फ डमरु यादव पुत्र रामकिशुन यादव निवासी अशरफाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
2-गोलू यादव उर्फ रणबीर सिंह यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी अशरफाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।

*बरामदगी का विवरण* –
1-घटना मे प्रयुक्त 01 अदद मोटर साईकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर (रजि0 नं0 यू0पी0 58 ए0एच0 0257)।
2-लूट से प्राप्त 01 अदद मोबाइल फोन ।
*विवरण*-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.08.2024 को समय करीब 8.30 बजे रात को गिरफ्तार अभियुक्तगण व रितेश यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव निवासी अशरफाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा साथ मिलकर पडरिया नहर पुल के पास छितौना मोड़ पर मोटरसाइकिल 02 लोगों से सुर्ती मांगने की बात को लेकर रोकने पर मोटरसाइकिल सवारों द्वारा सुर्ती देने से इनकार कर दिया गया । जिसपर मोटरसाइकिल सवार से हम लोगों की झड़प हो गयी तथा तीनों लोगों द्वारा मोटरसाइकिल चालक को मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया  गया और भाग गए ।

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*

*कोतवाली खलीलाबाद पुलिस टीम* - उ0नि0  राजीव सिंह, हे0का0 ओमप्रकाश राय, हे0का0 रविशंकर श्रीवास्तव, हे0का0 प्रदीप सिंह व का0 अरुण कुमार ।
*यूपी एसएसएससी परीक्षा पास कर सिपाही का बेटा बना अधिकारी*

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज।कुछ पाने का असल जज्बा और सच्ची लगन हो, तो "मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती,, की कहावत सच होकर रहती है।

परिस्थितियां प्रतिकूल होने के बाद भी अपने दृढ़ निश्चय पर अडिग रहना भी सफलता का मूल कारण बन जाता है।ऐसा ही एक सपना साकार हुआ एक सिपाही के बेटे का। जिनके रिटायर होने के बाद भी उनके बेटे ने यूपी एसएससी परीक्षा में सफलता पाई है। अब सिपाही के बेटे को मंडी निरीक्षक का पदभार संभालना होगा।

जल्द ही ज्वाइनिंग भी मिल सकेगी।
बताते चलें कि, कन्नौज जिले के तिर्वा नगर के मोहल्ला गांधी नगर निवासी लाखन सिंह का परिवार बेटे के अधिकारी बनने पर खुशियां मना रहा है। लोग बेटे की सफलता पर बधाई देते नजर आ रहे हैं। लाखन सिंह का वर्ष 1981 में सिपाही पद पर चयन हुआ था। पहली ज्वाइनिंग फर्रुखाबाद जिले के थाना राजेपुर में हुई। इसके बाद कानपुर नगर के शिवराजपुर थाने में लाखन सहायक लेखक के बाद प्रधान लेखक हुये। इसके उपरांत कई जिलों में इनकी तैनाती भी रही।

दिसंबर 2019 में औरैया जिले के महिला थाने में कार्यरत रहने के दौरान उनका रिटायरमेंट हुआ।
जिसके बाद 17 से 18 हजार रुपये की मासिक पेंशन पाकर लाखन अपने परिवार को संभालने लगे।
रिटायर्ड हेड कांस्टेबल के परिवार में पत्नी सोनतारा के अलावा तीन बेटियां जिनमें निशा जिनकी शादी हो चुकी है, साधना और उसके बाद स्वेता हैं। स्वेता नेट पीएचडी की तैयारी कर रही है। परिवार में तीन बेटे जिनमें जागेश्वर प्रसाद जो प्राइवेट जॉब करते हैं, आकाश एलएलबी करके प्रेक्टिश करते हैं, जबकि रवि बीते 6 से 7 सालों से किसी ना किसी कंपटीशन की तैयारी करती रहे हैं। एस आई, ए एस आई, जे ए, लेखपाल, बीडीओ, टी आर बी एनटीपीसी, एसएससी, जैसी कई कंपटीशन में रवि प्रतिभाग करते रहे हैं। कभी इंटरव्यू, तो कभी फिजिकल या फिर किसी अन्य कारण से अपने मुकाम में चूक जाने वाले रवी ने आखिर अपना लक्ष्य पाने को हार नहीं मानी।

कभी अनुकूल तो कभी प्रतिकूल परिस्थितियों के बाबजूद भी रवी अपना लक्ष्य पाने को अडिग रहे।
आखिर सफलता ने रवी के कदम चूमें। यूपी एसएसएससी PET परीक्षा में इस बार रवी को सफलता हांथ लगी। रवी अपने परिवार के समर्पण के अलावा अपनी मेहनत को सफलता का श्रेय देते हैं। रवी का कहना है, असंभव कुछ भी नहीं, पर लक्ष्य के लिये सजग प्रहरी तो बनना ही पड़ेगा।रवी का चयन मंडी निरीक्षक के पद पर हुआ है। जल्द ही वह अपनी ज्वाइनिंग लेकर कार्यभार संभाल सकते हैं।फिलहाल रवी के अधिकारी बनने की खुशी में जहां परिवार खुश है, वहीं बधाइयां देने वालों के भी सिलसिला जारी है।
अनुदानित यूरिया के उपयोग को लेकर कृषि एवं उद्योग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई छापेमारी

अमेठी। औद्योगिक इकाइयों में नाइट्रोजनस कम्पाउन्डस अथवा टेक्निकल ग्रेड यूरिया (टी0जी0यू0) के स्थान पर अनुदानित यूरिया के उपयोग को लेकर जिला कृषि अधिकारी डॉ राजेश कुमार तथा प्रभारी उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार भारती द्वारा संयुक्त रूप से जगदीशपुर स्थित 5 औद्योगिक संस्थानों में छापेमारी की गई।

इस दौरान टीम द्वारा शालीमार पैलेट फीड उद्योग, JAPFA पोल्ट्री फीड प्लांट, SKYLARK पोल्ट्री फीड प्राइवेट लिमिटेड, सुगना फूड प्रोडक्ट लिमिटेड, ABIS इक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पोल्ट्री फीड के प्लांट एवं गोदाम का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान किसी भी औद्योगिक इकाई में यूरिया का उपयोग होते नहीं पाया गया।
बताते चलें कि शासन एवं जिलाधिकारी द्वारा जनपद की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा नाइट्रोजनस कम्पाउन्डस अथवा टेक्निकल ग्रेड यूरिया के स्थान पर अनुदानित यूरिया के उपयोग के संबंध में टीम गठित कर जनपद में स्थापित/चिन्हित औद्योगिक इकाइयों द्वारा नाइट्रोजनस कम्पाउन्डस अथवा टेक्निकल ग्रेड यूरिया या  फॉर्मेल्डिहाइड यूरिया की प्राप्ति स्त्रोत की गहनता से जांच कराए जाने तथा यदि किसी औद्योगिक इकाई द्वारा जांच में अनुदानित यूरिया का उपयोग अपने उत्पादों जैसे कि पेंट, वार्निश, प्रिंटिंग इंक, वेनीर, शीट्स, प्लाईवुड, लैमिन बोर्ड, पार्टिकल बोर्ड, कैटल फीड, पोल्टरी फीड, डिश सोप और शुगर मोलेसेस से अल्कोहल में किण्डवन आदि उपयोग में किया जाता पाया जाता है तो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धाराओं एवं अन्य सुसंगत नियमों के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए थे। , जिसके क्रम में आज संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई किंतु किसी भी इकाई पर यूरिया का उपयोग होता नहीं पाया गया।
जन्माष्टमी की पूर्व संध्या बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोहा

विभु मिश्रा,गाजियाबाद। संस्कार भारती के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर, नेहरू नगर में किया गया। वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय के अध्यक्ष गुरूजी पंडित हरिदत्त शर्मा  सहित संस्कार भारती गाज़ियाबाद के वरिष्ठ सदस्य डॉ. वीना मित्तल (अध्यक्ष), डॉ राजीव पाण्डे (विभाग संयोजक), हरिओम शर्मा (कार्यकारी अध्यक्ष) ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया।
वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा सुंदर कृष्ण भजनों की प्रस्तुति ने पूरे सभागार को कृष्णमय बना दिया।
चैती शर्मा द्वारा राग तिलंग पर आधारित रचना "मनमोहन श्याम रसिया" और बी पी ए की छात्राओ ने राग किरवानी में "चतुरंग कारे कारे नैना बाण चलाएं"  की मोहक प्रस्तुति द्वारा दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।  9 वर्षीय रचित कर्नाटक ने रामचरित मानस से सीता हनुमान संवाद चौपाई व अर्थ सहित सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कथक सम्राट बिरजू महाराज की रचना पर छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रदर्शन किया। सुभाष गर्ग (महामंत्री -हिंदी भवन), मयंक गोयल (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष- पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा), सुरेंद्र कुमार श्रोत्रिय (महाप्रबंधक -एन टी पी सी),अतुल भटनागर,आलोक गौड़, संदीप दत्ता,चंद्रभानु मिश्र,सोनम यादव सहित नगर के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डॉ. निवेदिता शर्मा ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया। हार्मोनियम पर ज्योति शर्मा, चैती, अभिषेक और तबले पर आयुष और मुकुल ने संगत की। नवीन शर्मा, प्रशांत,  रोहन,  दिव्या आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में भरपूर योगदान दिया।
अंत में अध्यक्ष डॉ. वीना मित्तल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सभी प्रतिभागी कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वंदे मातरम् गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
*सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के इलाज के लिए सूविधा  बढ़ाई जाए: अजय राय*
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / जनपद में स्वास्थ्य विभाग में बिना पंजीकरण व मानक के विपरित चल रहें प्राइवेट अस्पताल व पैथोलॉजी लैब पर रोक लगाने की आईपीएफ नेता अजय राय ने मांग उठाई  व सरकार से  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बजट बढ़ाने की मांग किया ।

चंदौलीके स्वास्थ्य विभाग  में सरकारी सूविधा की कमी से स्वास्थ्य केंद्र व जिला संयुक्त चिकित्सालय  में मरीजों का समूचित इलाज नहीं हो पा रहा हैं ! नतीजतन  मरीजों को लेकर परिजन को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ता हैं वहीं विभिन्न जांच के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी लैब व डाइग्नोसटिक केन्द्र का सहारा लेना पड़ता हैं ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सरकारी अस्पताल केवल  मरीजों को रेफर करने वाले अस्पताल के रूप में काम करते हैं ! सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लापरवाही से  मौत व दुर्व्यवहार  की खबर लगातार आती हैं परिजनों का सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर उक्त आरोप लगाते भी हैं अधिकारियों द्वारा जांच करने का आश्वासन भी मिलता हैं लेकिन कार्यवाही कुछ नहीं होता हैं ।

सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टर की कमी  से लेकर अन्य स्टाफ की कमी ज्यादा हैं कोविड 19  के समय रखे स्टाफ को भी हटा लिया गया उनका समायोजन नहीं हो रहा हैं सरकारी स्वास्थ्य विभाग में नई भर्ती  भी नहीं हो रहीं हैं! चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में खरीद कर आई अल्ट्रासाउंड मशीन अनुभवी  स्टाफ के कारण खराब हो रहीं हैं। नतीजतन बाहर से मरीजों को ज्यादा पैसा देकर अल्ट्रासाउंड करना पड़ता हैं ! सरकारी दवा भी मरीजों के रोग के अनुसार सरकारी अस्पताल में नहीं मिलता हैं! नतीजतन परिजनों को बाहर से खरीदना पड़ता हैं जिसमें चर्चा हैं कि डाक्टर को निश्चित कमीशन भी मिलता हैं ! बाहर के जांच लिखने पर भी यह राशि मिलती हैं ।


आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने जब चंदौली जनपद में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी से प्राइवेट अस्पताल , जांच केन्द्र , डाइग्नोसटिक केन्द्र /क्लिनिक ,की संख्या , डाक्टर जो जांच करते हैं ,उनकी डिग्री  और पंजीकरण नं की जानकारी जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005-2006 से जानकारी मांगी तो मिला कि जनपद चंदौली में कुल163अस्पताल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में पंजीकृत हैं और कुल 60  जांच केन्द्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में पंजीकृत हैं और पैथोलॉजी लैब में कौन-कौन से एमडी पैथोलॉजिस्ट जांच में जानकारी दिया गया लेकिन जनपद में कई सैकड़ों में प्राइवेट अस्पताल व पैथोलॉजी लैब मौजूद हैं जो लगभग रोजाना मरीजों का इलाज  व विभिन्न रोगों के नाम पर परिजनों का आर्थिक व मानसिक शोषण करतें हैं  ।

पैथोलॉजिस्ट का नाम तो पैथोलॉजी लैब में नियुक्त हैं लेकिन लगभग सभी पैथोलॉजी लैब में जांच कोई  और करता हैं ! लगभग सभी पैथोलॉजी लैब में जांच करने में  जो पैसा लगता  है वह भी बोर्ड पर यह नहीं लिखा रहता हैं ! नतीजा मरीजों से अधिक पैसा लिया जाता हैं ! स्वास्थ्य विभाग भी प्राईवेट अस्पताल जो बिना मानक व पंजीकरण चल रहें हैं उनपर कार्रवाई नहीं करतीं हैं और कभी-कभी करतीं भी हैं तो कोरम पूर्ति हेतु
आज आईपीएफ नेता अजय राय ने चकिया के कई पैथोलॉजी लैब , प्राइवेट अस्पताल में जाकर जानकारी प्राप्त किया  और पाया कि दर्जनों पैथोलॉजी लैब , डाइग्नोसटिक केन्द्र , प्राइवेट अस्पताल मानक के विपरित और  बिना स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण के चल रही हैं और कुछ पंजीकरण भी कराए हैं  तो मानकों का पालन नहीं करते  हैं और पैथोलॉजी लैब पर जो पैथोलॉजिस्ट जांच करने  का जिक्र हैं वह तो लगभग आतें हीं नहीं हैं ।

आईपीएफ नेता अजय राय ने चकिया स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर विकास सिन्हा से मिलकर मानक के विपरित व विना पंजीकरण के और पैथोलॉजिस्ट के  पैथोलॉजी लैब को बंद कराने , डाइग्नोसिस केन्द्र पर रोक लगाने ,और मानकों के विपरित  और स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण के खुले प्राइवेट अस्पताल पर रोक लगाने व अभी-अभी उपजिलाधिकारी चकिया व आपके द्वारा बंद कराए एक पैथोलॉजी लैब जो चोरी छीपे जांच कर रहा हैं उस पर मुकदमा करने की मांग किया ।