*शहीद किसी एक परिवार का नहीं देश का सपूत होता है -विधायक श्रीराम चौहान*
खजनी गोरखपुर।कोकराझार असम राज्य में नक्सली हिंसा में 25 अगस्त वर्ष 2000 को बम धमाके में शहीद हुए खजनी तहसील क्षेत्र के डंड़वां चतुर गांव के मूल निवासी स्वर्गीय प्रेमनारायण त्रिपाठी के सुपुत्र अमर शहीद स्वर्गीय जितेंद्र त्रिपाठी की 25 वीं पुण्यतिथि गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान और विशिष्ट अतिथि विभागीय निर्देश पर दिल्ली से पहुंचे सीआरपीएफ के जवान अजय नाथ गहलोत ने अमर शहीद के चित्र पर दीप जलाकर माल्यार्पण पुष्पार्चन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले जवान किसी एक परिवार अथवा गांव क्षेत्र के नहीं बल्कि भारत माता के सपूत होते हैं।
देश की रक्षा के लिए हंसते हुए अपना जीवन बलिदान करने वाले अमर शहीदों का देश का हर नागरिक ऋणी होता है। उन्होंने कहा कि देशवासियों और युवाओं को ऐसे शहीदों के जीवन से देश हित के कार्यों के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा को विनोद पांडेय, अरविंद राय उर्फ बिट्टू पहलवान, बृजेश राय सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
शहीद की सुपुत्री सुप्रिया धर्मपत्नी मीनाक्षी देवी समेत परिवार की सभी महिलाओं भाईयों सुनील त्रिपाठी, विनोद त्रिपाठी ने अश्रुपूरित नेत्रों से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोगों में कृपा शंकर उर्फ जुगुनू दुबे, जगदम्बा शुक्ला,
ध्रुव कुमार मौर्या, उदय नारायण उर्फ गुड्डू सिंह
रविन्द्र उर्फ नाटे, सुदामा प्रसाद, रिंकु राय, दयालू सिंह, बृज कुमार शुक्ला, शेषनाथ त्रिपाठी,ब्रह्मा तिवारी, शत्रुघ्न त्रिपाठी, हृदय नारायण राय, अंकुश दूबे,प्रमोद तिवारी, नितेश त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी, रितेश त्रिपाठी,सूरज त्रिपाठी, मोहन दूबे, राजेश राय, शिवानंद दुबे,राहुल ओझा, अनमोल शुक्ला,सुनील मौर्या, कुंवर शुक्ला, शिवेश दुबे, प्रदीप प्रजापति सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Aug 26 2024, 09:49