निलंबित प्रधानाध्यापक पर मिड-डे-मील का राशन चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने थाने पर तहरीर दी
नवाबगंज (गोंडा)। शिक्षा क्षेत्र के रेहली प्राथमिक विद्यालय के निलंबित प्रधानाध्यापक पर मिड-डे-मील का राशन चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने थाने पर तहरीर दी।थाना क्षेत्र के रेहली गांव के ग्रामीणों ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव रविवार को विद्यालय में आए और विद्यालय के अंदर बच्चों के मिड-डे-मील का तीन बोरी गेहूं व बच्चों के पढ़ने के लिए रखी पुस्तकें बैटरी रिक्शा पर लाद कर ले जाने लगे।
इसी बीच गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचकर वीडियो बनाने लगे। प्रधानाध्यापक ने उन सभी लोगों से अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान बैटरी रिक्शा चालक राशन लेकर भाग गया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि गांव वालों ने तहरीर दी है। रिक्शा पर तीन बोरी गेहूं लदा है। प्रधानाध्यापक को पूछ ताछ के लिए थाने पर बुलाया गया।जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
रेहली गांव के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव का विद्यालय में विवादों से गहरा नाता रहा है। बीते 17 को दो बच्चों को आपस में लड़ाने का आरोप लगा था। जिसमें रेहली गांव निवासी 10 वर्षीय सौरभ तिवारी के सिर में गंभीर चोट लगने से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। पीड़ित छात्र के पिता घनश्याम तिवारी के शिकायत पर विभागीय जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव के खिलाफ दो वर्ष पूर्व एक शिक्षिका ने अभद्रता का आरोप लगाया था। विभागीय जांच के बाद प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया था।
Aug 25 2024, 19:28