प्रेमी ने महिला की हत्या कर मासूम को लेकर फरार
![]()
नवाबगंज (गोंडा)। प्रेमी ने महिला की हत्या कर मासूम को लेकर फरार हुआ था। मृतका के पहले पति ने थाने में प्रेमी के खिलाफ हत्या की तहरीर दी।मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में सरयू घाट पुलिस चौकी के बगल में किराए के मकान में रह रही तीस वर्षीय महिला की शनिवार को कमरे के अंदर खून से लथपथ लाश मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। कमरे में महिला की मिले आधार कार्ड मे उसका नाम उमा देवी तथा उसके पति का नाम रवि शंकर निवासी पकड़ीतर अब्दालपुर खास , सोरांव जिला प्रयागराज दर्ज था।
पुलिस ने आधार के पते पर उसके रवि शंकर तथा मृतका की बहन पुष्पा देवी को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना पाकर थाने पर पहुंचे पति रवि शंकर तथा बहन पुष्पा देवी ने बताया कि उमा देवी एक साल पहले उसको छोड़ कर एक फेरी वाले के साथ भाग गई थी। जिसकी गुमशुदगी प्रयागराज में दर्ज है। पति रवि शंकर ने बताया कि उसकी शादी करीब 14 साल पहले प्रयागराज जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कंधईपुर गांव निवासी बसंत लाल भारतीय की पुत्री उमा देवी के साथ हुई थी।उसके एक बेटी तथा दो बेटे हैं।बड़ी बेटी श्रेया भारतीय (12) , श्रेयांस (7) वर्ष तथा सबसे छोटा बेटा शशांक (4 वर्ष) का है। उन्होंने बताया कि उनके घर के बगल में एक फेरी लगाने वाला अनिल उर्फ मोहम्मद अनस किराए का मकान लेकर रहता था। जिससे उसकी पत्नी का संपर्क हो गया और एक साल पहले वह उनके साथ फरार हो गई।जिसकी गुमशुदगी का मुकदमा प्रयागराज में दर्ज कराया था। पुलिस के द्वारा पत्नी की हत्या की सूचना मिली। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पति रविशंकर की तहरीर पर प्रेमी अनिल उर्फ मोहम्मद अनस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शीघ्र हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।








गोण्डा- अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना कटराबाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० 268/24 धारा 80(1),85 बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित 03 आरोपी अभियुक्तों-01. अजय (पति) पुत्र बिहारी, 02. लाल बिहारी (ससुर) पुत्र अलगू, 03. शिवपता (सास) पत्नी लाल बिहारी निवासीगण नसीरपुर मौजा खेमपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा को सेमरा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
Aug 25 2024, 19:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k