सोनेलाल पटेल की मौत की जांच कराए जाने की मांग को लेकर अपना दल कमेरावादी का धरना
मीरजापुर। अपना दल के संस्थापक कमेरावादी नेता सोनेलाल पटेल की मौत की जांच की मांग तथा बिजली वसूली एवं ग्रामीण गरीबों के रोजगार के लिए अपना दल कमेराबादी ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण गरीबों को गांव में ही काम और मनरेगा की मजदूरी ?600 प्रतिदिन करने की मांग की है।
23 अगस्त 2024 कलेक्ट्रेट परिसर में अपना दल कमेरावादी के तत्वावधान में दूसरी आजादी की प्रथम कांति दिवस पर एक दिवासीय धरना-प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने महंगी बिजली एवं बिजली बिल के नाम पर हो रही वसूली पर रोक लगाने, उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली की तरह बिजली दिए जाने तथा ग्रामीण गरीबों को रोजगार गारंटी के साथ ही मनरेगा मजदूरी ?600 प्रतिदिन करने की मांग की गई। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली ग्रामीण गरीबों एवं नगर के मध्यम वर्ग के लिए विकराल समस्या का रूप धारण करती जा रही है। निजीकरण के जद में आ चुका बिजली विभाग बिल के नाम पर उपभोक्तों से भारी वसूली की जा रही है।
स्मार्ट मीटर की गलत रीडिंग और जबरन वसूली आम बात हो गई है। इस समस्या से तस्त जनता का आक्रोश प्रदेश सरकार के खिलाफ बढ़ता जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण गरीबों के रोजगार के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का कड़ाई से पालन कराया जाना जरूरी हो गया है। मनरेगा में काम की गारंटी एवं महंगाई को देखते हुए 600 रुपए प्रतिदिन मजबूरी दिया जाना जरूरी है। उससे बेरोजगारी पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है। वक्ताओं ने स्थानीय जन समस्याओं पर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल निस्तारण की मांग की। अंत में धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम बहादुर पटेल एवं संचालन जिला महासचिव रामराज पटेल ने किया।
Aug 24 2024, 18:06