Veer Gupta

Aug 24 2024, 15:12

1 सितंबर से लागू होंगे ट्रैफिक रूल्स के नए नियम,जानें क्या हैं ट्रैफिक नियम?

सरकार द्वारा ट्रैफिक रूल्स हमारी सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं. अगर लोग इन यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों का चालान काटा जाता है. आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने इन्हीं ट्रैफिक रूल्स में एक और नियम को शामिल कर दिया है. इस नए नियम के तहत किसी भी टू-व्हीलर पर सवार पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी आगे वाहन चालक के साथ में हेलमेट पहनना अनिवार्य है.

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का ये नया नियम के इस राज्य के शहर विशाखापट्टनम में 1 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा. देश के कई बड़े शहरों में इस नियम का सख्ती से पालन हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी ये नियम लागू है और इस नियम का पालन नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा जाता है. विशाखापट्टनम में इस नियम के उल्लंघन पर 1035 रुपये का चालान काटा जाएगा.

क्या हैं ट्रैफिक नियम?

आप बाइक पर सवार हों चाहे गाड़ी में, ट्रैफिक रूल्स सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों के लिए बनाए जाते हैं. सड़क पर कार या बाइक को सावधानीपूर्वक चलाना चाहिए. कोई भी लापरवाही होने पर सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है.

जब भी आप टू-व्हीलर पर सफर करें, तो बाइक या स्कूटर पर बैठे दोनों राइडर्स को हेलमेट लगाना जरूरी है. हेलमेट लगाने के साथ ही इसकी क्वालिटी पर ध्यान देना भी आवश्यत है. टू-व्हीलर चलाते वक्त ISI मार्क वाले हेलमेट का ही प्रयोग करना चाहिए.

4-व्हीलर से सफर करते वक्त सबसे जरूरी बात है कि फ्रंट सीट पर बैठे दोनों व्यक्तियों को सीट बेल्ट लगाना जरूरी है. अगर आप सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं, तो आज के समय में गाड़ियों में पैसेंजर को रिमाइंडर देने के लिए गाड़ी में सिंग्नल भी दिया जाता है. सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए आने वाले समय गाड़ी में पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए भी सीट-बेल्ट लगाना अनिवार्य किया जा सकता है.

गाड़ी चलाते वक्त स्पीड लिमिट का ध्यान रखना भी जरूरी है. ये स्पीड लिमिट हर क्षेत्र और वाहन को ध्यान में रखते हुए ही निर्धारित की जाती है.

शराब या अन्य किसी नशे की हालत में ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए. ऐसा करते पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस मोटा चालान काटती है. इस नियम के उल्लंघन पर जेल की सजा भी काटनी पड़ सकती है.

Veer Gupta

Aug 24 2024, 14:02

कोलकाता कांड ,CBI के हाथ लगा बड़ा सबूत,मिली सीसीटीवी फुटेज का वीडियो,अब बच नहीं पाएंगे आरोपी

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस का मुख्य आरोपी संजय रॉय ईयरफोन के साथ क्राइम सीन पर दिखा है. सीबीआई को यह सीसीटीवी फुटेज मिल गई है. संजय रॉय की यह फुटेज सेमिनार रूम के पास की है. आरोपी के गले में ब्लूटुथ ईयरफोन भी नज़र आ रहा है.

बताया जा रहा है कि कोलकाता पुलिस ने हॉस्पिटल के इन्हीं सीसीटीवी फुटेज और ब्लूटुथ के आधार पर संजय रॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. जिसके बाद संजय रॉय ने अपना गुनाह कबूल किया था. फिलहाल संजय रॉय सीबीआई की हिरासत में है. आज सीबीआई उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की तैयारी में है.

आरोपी ने कोर्ट में खुद को बताया निर्दोष

वहीं सीबीआई ने संजय रॉय को शुक्रवार को सियालदह कोर्ट में पेश किया. सूत्रों के अनुसार जब मैजिस्ट्रेट ने उससे पूछा कि वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति क्यों दे रहा है तो वह फूट-फूटकर रोने लगा. उसने मजिस्ट्रेट से कहा, "मैंने कोई अपराध नहीं किया है. मुझे फंसाया जा रहा है. शायद पॉलीग्राफ टेस्ट से यह साबित हो जाए." इससे अलग सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय को शनिवार को 6 सितंबर तक के लिए जेल हिरासत में भेज दिया.

मां भी बेटे को बता रही बेकसूर

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी संजय रॉय की मां ने कहा, "जो किया वो समझेगा. इस घटना में एक आदमी नहीं हैं, बल्कि कई आदमी है. मेरे बेटे ने कुछ भी गलत नहीं किया है, वह बेकसूर है." आरोपी की मां ने बताया कि उसके बेटे ने एक ही शादी की थी, उसकी चार शादी नहीं हुई है.

जहां संजय रॉय की मां रहती हैं वहीं पास में उनकी बड़ी बहन भी रहती है. उन्होंने बताया कि संजय की दो शादी हुई थी. उन्होंने कहा कि रेप और हत्या मामले का जानकारी उन्होंने टीवी के माध्यम से मिली. आरोपी की बहन ने कहा कि अगर उसने कुछ गलत किया है तो उसे सजा मिले.

Veer Gupta

Aug 24 2024, 13:52

सऊदी अरब में तेलंगाना के शख्स की दर्दनाक मौत,चार दिन बाद शव बरामद

सऊदी अरब में पारा काफी हाई रहता है, इसी के चलते हाल ही में एक एनराई की मौत हो गई. एनराई भारत के तेलंगाना का रहने वाला था, वो सऊदी अरब के दक्षिणी रेगिस्तान, जिसे एम्प्टी क्वार्टर या रब अल-खली के नाम से जाना जाता है, वहां पर रास्ता भटक गया था और तेज धूप में लगातार चलने की वजह से डीहाइडरेशन से उनकी मौत हो गई.

शख्स का नाम मोहम्मद शहजाद खान बताया जा रहा है, जिनकी उम्र 27 साल थी, मोहम्मद शहजाद तेलंगाना के करीमनगर का रहने वाला था.

मोहम्मद शहजाद सुडान के एक नागरिक के साथ जिस समय सऊदी अरब के रेगिस्तान में था तब अचानक उसका जीपीएस सिग्नल आना बंद हो गया और इसके तुरंत बाद, उसके मोबाइल फोन की बैटरी भी खत्म हो गई और फिर उसकी गाड़ी में तेल भी खत्म हो गया, जिसके चलते शहजाद और सुडानी नागरिक पूरे चार दिनों तक रेगिस्तान में ही फंसे रहे और तेज धूप, गर्मी, खाना-पानी न होने के चलते उन दोनों की मौत हो गई. शहजाद खान का शव, उनके सुडानी सहयोगी के साथ, गुरुवार को उनकी कार के बगल में रेत के टीलों में जानामाज के ऊपर पाया गया.

कितने साल से सऊदी में था?

शहजाद पिछले तीन साल से सऊदी अरब में एक TELECOMMUNICATION कंपनी में काम कर रहा था, रुब अल खली, जिस रेगिस्तान में दोनों की मौत हुई वो दुनिया के सबसे खतरनाक रेगिस्तानों में से एक है, यह रेगिस्तान 650 किलोमीटर तक फैला हुआ है. यह सऊदी अरब के नोर्थ में होफुफ के पास रियाद, सऊदी अरब के नजरान प्रांतों, यूएई, ओमान और यमन तक फैला हुआ है.

भीषण गर्मी से हज यात्रियों की भी मौत

सऊदी अरब में इस साल भीषण गर्मी पड़ने की वजह से काफी बड़ी संख्या में हज यात्रियों की मौत हुई. भीषण गर्मी के चलते 2700 से ज्यादा तीर्थयात्री बीमार हुए. इस साल 1.8 मिलियन लोगों ने हज किया, लेकिन काफी गर्मी के चलते बिमार हुए तो कुछ की मौत भी हुई, मृतकों में मिस्र के सबसे ज्यादा 323 नागरिक है. वहीं, भारत के 68 नागरिकों की हज के दौरान मौत हुई और जॉर्डन के कुल 60 हज यात्रियों की मौत हुई.

Veer Gupta

Aug 24 2024, 13:14

इंसान को सपने में ये 5 चीजें दिखने लग जाएं तो,समझ जाइए आपका दिन बदलने वाले हैं

लक्ष्मी मां को शास्त्रों में धन का प्रतीक माना गया है. ऐसा माना जाता है कि जब लक्ष्मी मां खुश होती हैं तो धन की वर्षा होती है. कई बार ऐसा देखा गया है कि किसी के पास हमेशा पैसों की दिक्कत बनी रहती है. जबकी कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि किसी पर अचानक लक्ष्मी जी की कृपा बनती है और वो अमीर हो जाता है. 

इंसान को सपने में कई तरह की चीजें दिखती हैं. अगर इंसान को सपने में ये 5 चीजें दिखने लग जाएं तो इसे इस बात का संकेत मान लेना चाहिए कि उसके दिन बदलने वाले हैं और वो अमीर होने वाला है.

1- उल्लू

उल्लू मां लक्ष्मी की सवारी है और मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. ऐसे में अगर आपको सपने में उल्लू नजर आया है तो इससे भी ये समझ लेना चाहिए कि आपके जीवन में धन लाभ की संभावना बन रही है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर हो सकती है. उल्लू दिखना स्वप्न शास्त्र में बहुत ही शुभ माना गया है.

2- सांप

बहुत लोगों को ऐसा भ्रम होता है कि सपने में सांप का दिखना अशुभ ही होता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. सांप को दिखना शुभ भी माना जाता है. बस निर्भर ये करता है कि सांप को आपने जब सपने में देखा तो वो किस अवस्था और स्थान में था. अगर आपने सपने में सांप को उसके बिल के आस-पास देखा है तो इसे भी स्वप्न शास्त्र के हिसाब से धन आने का संकेत माना जाता है.

3- गरुड़

गरुड़ को भगवान विष्णु की सवारी माना जाता है जो इस जगत के पालनहार हैं. अगर आपको सपने में कभी भी गरुड़ नजर आए तो समझ जाइये कि भगवान विष्णु की कृपा आपपर बन रही है. ऐसा माना जाता है कि अगर आपको सपने में गरुड़ देव दिख रहे हैं तो मतलब की आप जीवन में जल्द ही अमीर बन सकते हैं.

4- सोना

अगर आपको सपने में कहीं सोना दिख जाए तो समझ लो की बात बन गई. सपने में सोने का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. इसे आपके जीवन में मां लक्ष्मी के आगमन के रूप में जाना जाता है और ऐसा माना जाता है कि अगर सपने में सोना दिखा तो मतलब जल्द ही आपके घर में पैसों की वर्षा हो सकती है.

5- दीपक

दीपक की हिंदू धर्म में विशेष महत्ता है और हर तीज-त्योहार पर दीपक जरूर जलाया जाता है. अगर आपको सपने में जलता हुआ दीपक दिख जाए तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. इससे ये माना जाता है कि इंसान के अच्छे दिन आने वाले हैं और उसे लंबे समय से चली आ रही किसी आर्थिक समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

Veer Gupta

Aug 24 2024, 12:44

5 दिन तक दिल्ली में बारिश से राहत नहीं, जाने देश के कई राज्यों में मूसलधार बारिश की संभावना

देश के कई राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. बारिश रुक-रुक होने से अभी भी कई इलाकों में उमस की भी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्र बाढ़ से भी प्रभावित हैं, जिनमें प्रयागराज, कानपुर, बनारस शामिल हैं. हालांकि, गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में पहले से कमी आई है.

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के लोगों को आज भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. यहां आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बदरा फिर से बरस सकते हैं. मथुरा, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, झांसी, बनारस में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

इन राज्यों में बारिश की हुई भविष्यवाणी

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, बिहार के पटना, वैशाली, बक्सर, दरभंगा में आने वाले 5 दिनों तक बारिश वाला ही मौसम बन रह सकता है. 24 से 29 अगस्त तक यहां कुछ इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश की स्थिति बनी रह सकती है. यहां कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई है.

राजधानी दिल्ली की बात करें तो इस बार का वीकेंड भी बारिश वाले मौसम में बीत सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है और आने वाले तीन दिन के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्लीवासियों को वीकेंड के जरूरी कामों को शनिवार को ही पूरा कर पाएं तो उन्हें थोड़ी राहत मिल सकती है. आने वाले 5 दिनों तक फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिल सकती है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आने वाले तीन दिनों तक उन्हें बारिश से बचाव के सामान अपने साथ ले जा सकते हैं.

मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के 45 जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. यहां 24, 25, 26 अगस्त तक भारिश बारिश की आशंका जताई है. यहां बारिश के कारण मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. कुछ इलाकों में पानी भरने से जलजमाव हो सकता है, जिससे ट्रैफिक की समस्या हो सकती है.

Veer Gupta

Aug 24 2024, 11:36

कोलकाता में बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी की कार पर हमला,बीजेपी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

कोलकाता में बंगाली एक्ट्रेस पायल मुखर्जी की कार पर हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक, जब वह कोलकाता के दक्षिणी एवेन्यू से अपनी कार चलाकर जा रही थीं तभी एक बाइक सवार ने उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. जब वह नहीं रुकीं तो हमालवार ने उनके कार का शीशा तोड़ दिया. बंगाली एक्ट्रेस ने खुद वीडियो जारी कर पूरी घटना बताई है.

कोलकाता रेप केस के बाद इस घटना ने बंगाल की सियासत और हवा दे दी है. बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि बंगाल अब महिलाओं के लिए नरक बन चुका है. यहां महिलाएं बहन बेटिंया सुरक्षित नहीं रह सकती हैं.

RG कर घटना के बाद भी बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं’

बंगाल बीजेपी के नेता दिलीप घोष ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. आरजी कर घटना पर इतने बवाल के बाद भी इस राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. इतने विरोध के बाद भी नर्सों, अभिनेत्रियों, स्कूली छात्रों और चिकित्सा अधिकारियों के साथ यही हो रहा है.

बंगाल में अपराधियों को शह दे रही हैं ममता- दिलीप घोष

दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है. लोग अब अपराध करने से नहीं डरते क्योंकि पर्दे के पीछे से सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन अपराधियों को शह दे रही हैं. साथ ही वह अपनी मानसिकता और कार्यों से परोक्ष रूप से यह संकेत दे रही है कि वह अपराधियों के पक्ष में है. बीजेपी नेता ने कहा कि कोलकाता के दक्षिणी एवेन्यू जैसे पॉश इलाके में कार में तोड़फोड़ और महिलाओं पर हमले हो सकते हैं तोकल्पना कीजिए कि ग्रामीण इलाकों में क्या हो रहा होगा.

कोलकाता रेप केस के बाद से पूरे देश में बवाल

उन्होंने कहा कि पायल ने फेसबुक लाइव के जरिए सबके समाने सच्चाई लाई, इसके लिए पायल को धन्यवाद. वहीं, बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने भी ममता सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कोलकाता के पॉश इलाके में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की वारदात के बाद के कोलकाता के साथ-साथ पूरे देश में आक्रोश है. इस घटना को लेकर देशभर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए. पश्चिम बंगाल में अभी भी हो रहे हैं. नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर का शव मिला था.

Veer Gupta

Aug 24 2024, 10:17

असम गैंगरेप कांड,आरोपी पुलिस कस्टडी से भागकर नदी में कूदा,हुई मौत

असम के नगांव ढिंग गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी तफ्फजुल इस्लाम की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि क्राइम सीन पर ले जाते वह पुलिस कस्टडी से भागकर तालाब में कूद गया. आरोपी के शव को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि सुबह 4 बजे उसे क्राइम सीन पर ले जाया जा रहा है तभी उसने तालाब में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि दो घंटे की तलाशी के बाद आरोपी का शव बरामद कर लिया गया. घटना गुरुवार शाम की है, जब तीन दरिंदों ने एक मासूम के साथ दरिंदगी की. ट्यूशन से लौटते वक्त 10वीं की एक छात्रा के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया और उसे सड़के के किनारे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया. पीड़िता को किसी ने वहां नग्न अवस्था में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचित किया.

घटना के बाद असम में जमकर विरोध प्रदर्शन

इसके बाद पीड़िता को गंभीर हालत में नगांव मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. नाबालिग के साथ गैंगरेप को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. इस घटना के बाद पूरे राज्य में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. स्थानीय लोग अभी भी इस घटना को लेकर इलाके में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न संगठनों और निवासियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक अनिश्चितकालीन बंद की मांग की है.

हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे- CM सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक नाबालिग से जुड़ी भयावह घटना मानवता के खिलाफ अपराध है. इसने हमारी सामूहिक अंतरात्मा को चोट पहुंचाई है. हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएंगे. मैंने असम पुलिस के डीजीपी को घटनास्थल का दौरा करने और ऐसे राक्षसों के खिलाफ त्वरित न्याय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

पीड़िता की हालत ठीक- पीयूष हजारिका

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और राज्य के कैबिनेट मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा है कि पीड़िता फिलहाल अच्छी स्थिति में है. घटना के बाद मंत्री पीयूष हजारिका ने ढिंग का दौरा किया और पीड़िता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

Veer Gupta

Aug 24 2024, 09:35

अपने पालतू डॉगी नूरी के साथ सोनिया गांधी,राहुल गांधी ने शेयर की तस्वीर

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अलग-अलग तबके के लोगों से मिलते, उनसे बात करते उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. हालांकि इस बार राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डॉगी नूरी की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनकी मां सोनिया गांधी भी नजर आ रही हैं.

दरअसल पिछले साल वर्ल्ड एनिमल डे पर राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को नूरी नाम का एक डॉगी गिफ्ट किया था. वहीं राहुल गांधी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने कंधे पर उस डॉगी को बांधी हुई हैं. राहुल गांधी ने इस तस्वीर के साथ लिखा कि यह उनकी मां का फेवरेट डॉगी है.

सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं इंस्टाग्राम पर राहुल गांधी की अपनी मां सोनिया गांधी के साथ नूरी की तस्वीर शेयर करते ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया है, क्या आप जानते हैं मां का फेवरेट कौन है?

मां सोनिया गांधी को दिया गिफ्ट

बता दें कि एक साल पहले राहुल गांधी गोवा से इस डॉगी को लेकर आए थे. राहुल ने इसे अपनी मां को गिफ्ट किया था. यह गोवा का जैक रसेल टेरियर डॉगी है, जिसे राहुल गांधी ने कुत्ते पालने वाले शरवानी पित्रे और उनके पति स्टेनली ब्रैगंका से लिया था और दिल्ली में अपने घर पर रखा था. तब से यह गांधी परिवार का प्रिय साथी बन गया. इसको लेकर राहुल गांधी ने यूट्यूब पर एक वीडियो भी डाला था.

AIMIM नेता ने नाम पर किया था केस

जब राहुल गांधी ने यह कुत्ता अपनी मां सोनिया गांधी को गिफ्ट किया तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के एक नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में केस भी कर दिया था. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया था. एआईएमआईएम नेता मोहम्मद फरहान ने कुत्ते का नाम नूरी रखने पर आपत्ति जताई थी.

Veer Gupta

Aug 23 2024, 21:23

Housefull 5 में हुई इस बड़ी एक्ट्रेस की एंट्री, जानें वो कौन है

बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल’ का पहला पार्ट साल 2010 में आया था. फिल्म को फैन्स ने इतना पसंद किया कि अब तक इसके चार पार्ट आ चुके हैं. ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइज पिछले 14 सालों से लोगों के दिलों में राज कर रही है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोडक्शन का काम जारी है. फिल्म के मेकर्स अब हाउसफुल 5 को लाने की तैयारी कर रहे हैं. अक्षय कुमार के साथ बन रही ‘हाउसफुल 5’ में अब ऑफिशियल तौर पर जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी.

बॉलीवुड हंगामा ने दावा किया है कि जैकलीन अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी में वापसी करने के लिए बहुत खुश हैं. उन्हें कॉमिक स्पेस पसंद है और वह साजिद नाडियाडवाला और ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी के साथ अपना जुड़ाव जारी रखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जैकलीन के अलावा इस फिल्म में तीन और एक्ट्रेस नजर आएंगी. ऐसे में साजिद उनसे बात कर रहे हैं और जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

फिल्म कब होगी रिलीज?

दिसंबर 2023 में खबर आई थी कि फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है. अब यह 6 जून 2025 को रिलीज होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने एक आधिकारिक बयान जारी किया और लिखा, “हाउसफुल फ्रेंचाइजी ने अपने फैन्स की वजह से बड़ी सफलता हासिल की है. ऐसे में हम ‘हाउसफुल 5’ के लिए भी इसी तरह के प्यार की उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा ‘हाउसफुल 5’ के लिए टीम ने एक बेहतरीन कहानी लिखी है, जिसमें अच्छे वीएफएक्स की जरूरत है. इस वजह से हमने रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे हम ‘हाउसफुल 5’ में पांच गुना पंच दे सकें. ‘हाउसफुल 5’ अब 6 जून 2025 को रिलीज होगी.

फिल्म को तरुण मनसुखानी करेंगे डायरेक्ट

पहली ‘हाउसफुल’ फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी और इसमें अक्षय कुमार के साथ जिया खान, अर्जुन रामपाल, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता और चंकी पांडे मुख्य भूमिका में थे. फ्रेंचाइज़ी की दूसरी फिल्म 2012 में सिनेमाघरों में आई थी. दूसरी ओर, ‘हाउसफुल 3’ और 4 2016 और 2019 में रिलीज़ हुई थीं. वहीं अब हाउसफुल 5 आने वाली है. इस फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे और इसे प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला करेंगे. सभी ‘हाउसफुल’ में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख कॉमन रहे हैं. अब फिर एक बार इसमें जैकलीन की वापसी हुई है. इसके अलावा तीन और एक्ट्रेसेस की तलाश जारी है.

हाउसफुल 4 ‘ की कहानी

‘हाउसफुल 4’ पुनर्जन्म को लेकर है. ये 1419 के जमाने की कहानी है और दूसरी 2019 की. सितमगढ़ में 1419 में तीन कपल एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन जमाने को ये बात पसंद नहीं होती है. ऐसे में एक षडयंत्र रचा जाता है और उन्हें अलग कर दिया जाता है. अब कहानी 2019 में शिफ्ट हो जाती है. इन तीनों लड़के लड़कियों का जन्म लंदन में होता है और वो फिर एक बार प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन इस बार कपल में अदला बदली हो जाती है.

फिल्म में ये तीनों कपल एक बार फिर सितमगढ़ जाते हैं. सितमगढ़ में कपल्स की अदला-बदली कैसे सुलझती है, इसे देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा लीड रोल में थीं.

Veer Gupta

Aug 23 2024, 21:16

8वीं की छात्रा ने सुसाइड नोट लिख कर की आत्महत्या

सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की ने आत्महत्या कर ली. 14 वर्षीय लड़की कक्षा आठ की छात्रा थी. आत्महत्या करने से कुछ समय पहले ही उसने अपने पापा से घूमने और आइसक्रीम खाने की जिद की थी. पापा को भी क्या पता था कि चंद समय के बाद उनकी बेटी इस दुनिया को अलविदा कह देगी. बेटी के इस कदम से परिवार सदमे में है. बेटी के स्कूल बैग से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने कुछ दर्द भरी बातें लिखी थीं. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.

मामला चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर का है. यहां बीते 16 अगस्त को कक्षा 8 की एक छात्रा ने अपने ही घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. इसकी जानकारी जैसे ही परिवार के सदस्यों को हुई तो हंगामा मच गया. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने बेटी को पंखे से उतारा और अस्पताल लेकर गए, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

पापा के लिए बेटी ने क्या लिखा?

घटना के बाद परिवार ने किसी अनहोनी की आशंका को जताते हुए जब बेटी के स्कूल बैग को खंगाला तो स्कूल की कॉपी में परिवार को घटना से संबंधित कुछ जानकारियां मिलीं, जिसमे लिखा था कि, “पापा मैं इस दुनिया से जा रही, लेकिन आप के दिल से नहीं, आप मेरे बेस्ट पापा हो”… सुसाइड नोट में अपनी मां को बेस्ट मां और परिवार के सदस्यों के बारे में भी उसने बहुत कुछ लिखा था. साथ ही 2 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 के समय को उसने भयानक बताया है, जो कभी न भूलने वाली बात कही.

सुसाइड नोट में ग्रेवाल पार्क का भी जिक्र

छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी वॉलीबॉल की खिलाड़ी थी और वह घर के पास ग्रेवाल मेमोरियल पार्क में वॉलीबॉल खेलने जाती थी. पिता ने बताया कि बेटी डॉक्टर बनने की बात अक्सर परिवार में किया करती थी. बेटी के सुसाइड नोट में उस ग्रेवाल पार्क का भी जिक्र है, जहां वह खेलने जाया करती थी. उसने जिक्र करते हुए लिखा है कि मेरे इस घटना की जानकारी ग्रेवाल वालों को भी होनी चाहिए. आखिरकार ग्रेवाल पार्क में ऐसा क्या हुआ था, जो बेटी अपने परिवार को न बता सकी.

सीओ सिटी ने दी जानकारी

चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर निवासी पिता ने 19 अगस्त को पुलिस को तहरीर देकर जांच व कार्रवाई की मांग की. सीओ सिटी संजीव कटियार ने बताया कि प्रीत नगर निवासी एक छात्रा ने सुसाइड किया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. वहीं सुसाइड नोट को लेकर सीओ ने बताया कि सुसाइड नोट नहीं, उसमें कुछ कविताएं लिखी गई हैं. नोट में कोई ऐसी जानकारी नहीं है, जिससे घटना का जिक्र हो. फिलहाल परिजन अनहोनी को देखते हुए पुलिस को तहरीर देकर जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.