मीरजापुर पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी को किया गिरफ्तार
मीरजापुर। जिले की अलग-अलग थानों की पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले सहित हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जमालपुर थाना पुलिस ने 31 जुलाई 2024 को यशोदा (डीसीपीयू आफिस रामानगर, कर्नाटक) द्वारा नामजद के विरूद्ध नाबालिक के साथ 2 माह पूर्व विवाह कर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधर पर पाक्सो एक्ट व 11/9 बाल विवाह निषेध एक्ट के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित कुमार पुत्र रामकेश निवासी घरवाह थाना जमालपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में तीन गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उप्र गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से गैंगेस्टर एक्ट के पिन्टू पासवान पुत्र लक्ष्मण पासवान निवासी चौधरना थाना अधौरा जनपद भभूआ बिहार, रतन कुमार सोनी पुत्र बृजमोहन सेठ निवासी मधुपुर थाना राबर्टगंज, सोनभद्र व हिमांशु केशरी पुत्र संतोष केशरी निवासी मधुपुर थाना राबर्टगंज को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
लालगंज कोतवाली पुलिस ने जनपद 14 अगस्त 2024 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद आरोपी के विरूद्ध वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में दी गई लिखित के मामले में पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जोगेन्द्र पुत्र शिवकोल निवासी मेऊड़ी थाना लालगंज को गिरफ्तार किया है।
दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार
दहेज हत्या के मामले में अदलहाट थाना पर 4 जुलाई 2024 को वादी राजीव कुमार सिंह पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी कैलहट थाना चुनार द्वारा नामजद के विरूद्ध वादी की बहन को दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने, प्रताड़ित करने तथा हत्या के सम्बन्ध में दी गई लिखित तहरीर दी गई पर कार्रवाई करते हुए इन्द्रावती पत्नी गौरी शंकर निवासी अदलहाट को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है।
Aug 23 2024, 18:10