जनपद गोण्डा में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए किए गए सख्त सुरक्षा इंतजाम
गोण्डा । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जनपद गोण्डा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम की निगरानी में यह परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के लिए जनपद में 13 केंद्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर 3 से 5 बजे के बीच परीक्षा होगी। जनपद स्तर पर 52,320 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30, और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि परीक्षा को सफल, सुचारू, नकलविहीन, और सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सहायक केंद्र व्यवस्थापक, और परीक्षा सहायक की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक, और स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आरंभ होने से 3 घंटे पूर्व पहुंचेंगे और प्रश्नपुस्तिका से संबंधित सीलबंद बक्से सेक्टर मजिस्ट्रेट से प्राप्त कर निर्धारित समय पर केंद्र प्रभारी पुलिस और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोलेंगे।
परीक्षा समाप्ति के उपरांत ओएमआर शीट व अन्य परीक्षा सामग्री के सीलबंद पैकेट नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे। केंद्र व्यवस्थापक यह भी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी कार्मिक/अभ्यर्थी के पास मोबाइल फोन नहीं होगा। कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के समय केंद्र व्यवस्थापक के द्वारा उनकी क्षमता, निष्ठा, सामान्य छवि, और दृढ़ अनुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का ध्यान दिया जाना आवश्यक है। केंद्र व्यवस्थापक बोर्ड द्वारा जारी निर्देश पुस्तिका में दिए गए सभी निदेर्शों का गहनता से अध्ययन करेंगे तथा बोर्ड के निदेर्शानुसार सभी कक्ष निरीक्षकों एवं अन्य संबंधित को निदेर्शों से अवगत कराते हुए उनका समुचित प्रशिक्षण कराया जाना और निदेर्शों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज (साइंस कैंपस), राजकीय पॉलीटेक्निक गोण्डा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज, सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटरमीडिएट कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, फ.अ.अ. राजकीय इंटर कॉलेज, भइया राघव राम पांडेय स्मारक श्री गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बड़गांव, कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी, और मारवाड़ी इंटर कॉलेज बड़गांव।
अभ्यर्थी इन बातों का रखें ध्यान
1- बोर्ड द्वारा जारी प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा दिवस पर परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व प्रवेश पत्र, आधार कार्ड/पहचान पत्र (ई-आधार, डी.एल., पासपोर्ट), काला/नीला बाल प्वाइंट पेन के साथ उपस्थित हों। परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा तथा इसके बाद किसी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
2- जिन अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदन पत्र में आधार नंबर का उल्लेख नहीं किया है, उनसे अपेक्षा है कि वे अनिवार्यत: परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें, जिससे निर्धारित समयावधि में उनका सत्यापन किया जा सके।
3- अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि असुविधा से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर समय से पहुँचें। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर अंकित सभी निदेर्शों का अध्ययन कर लें तथा उसका अनुपालन सुनिश्चित करें।
4- किसी अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान हेतु तकनीकी प्रबंध किया गया है। ऐसे व्यक्तियों तथा अभ्यर्थियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
यह लेकर परीक्षा केंद्र में न जाएं अभ्यर्थी
परीक्षा केंद्रों पर पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामितीय-पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल/इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, डिजिटल पेन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे-मोबाइल फोन, चाबी, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, ज्वैलरी, स्मार्ट वॉच, ।
Aug 23 2024, 15:32