मिर्ज़ापुर: जनसमुदायों की सहभागिता और राष्ट्र के उन्नयन विकास के लिए निकाली गई जागरूकता तिरंगा रैली
मिर्ज़ापुर। जिले के अति पिछड़े इलाके हलिया विकास खंड में आवाज फाउंडेशन के तत्वावधान में जनसमुदायों की सहभागिता और राष्ट्र के उन्नयन विकास के लिए जागरूकता तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए मौजूदा समय में पनपने वाली बीमारियों से आगाह करते हुए बताया गया कि थोड़ी सी सर्तकता और जागरूकता से हम अपने घर परिवार से लेकर आस-पास के लोगों को मौसम जनित बीमारियों से बचा सकते हैं।
इसके लिए आस-पास में निरंतर साफ़ सफाई के साथ कूड़े कचरे का ढ़ेर लगने न पाएं, जल-जमाव न होने पाएं इत्यादि पर विशेष ध्यान दिलाते हुए लोगों को इनसे होने वाली बीमारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बताते चलें कि आवाज फाउंडेशन जिले की एक गैर लाभकारी स्वयंसेवी संस्था है। जिसकी स्थापना 2017 में क्षेत्र के गरीब, दलित, शोषित, वंचित समुदाय के महिलाओं, पुरुषों, बालक, बालिकाओं के आर्थिक, सामाजिक, मानसिक व शारीरिक उत्थान हेतु किया गया है। संस्था विभिन्न सरकारी विभाग से मिलकर कार्य कर रही है।
जिसके सापेक्ष में वृक्षारोपण अभियान, जन जागरूकता कार्यक्रम व तिरंगा यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक करना रहा है। इस दौरान हर्रा, गोर्गी, कोटार, हथेड़ा, अहुगी दिघीया आदि ग्राम पंचायतों में समुदाय व बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर प्रेरित किया गया। साथ ही साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति भी सजग किया गया इस अवसर पर संस्था प्रमुख जीतेन्द्र सिंह, वालिंटर राजनारायण, कैलाश, रामनाथ, लालजी, उमर अली आदि उपस्थित रहे हैं।
Aug 22 2024, 17:34